हर संभाग में खुलेगा खेल विश्वविद्यालय, बड़ौदा मेव से भरतपुर तक बनेगा हाइवे | सीएम भजनलाल शर्मा का ऐलान | ब्रज विश्वविद्यालय में महाराजा सूरजमल की प्रतिमा का किया अनावरण

भरतपुर 

प्रदेश में अब प्रतिभाओं को तलाशने का काम किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के हर संभाग में खेल विश्वविद्यालय खोले जाएंगे और वर्ष 2028 व वर्ष 2036 के ओलंपिक की तैयारी भी अभी से शुरू कर दी जाएगी। यह घोषणा मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में की। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि अलवर के बड़ौदा मेव से नगर होते हुए भरतपुर तक एक नया हाईवे तैयार होगा, जिसकी डीपीआर भी तैयार हो गई है। उन्होंने कहा कि हम संकल्प पत्र के प्रत्येक वादे को पूरा करेंगे।

जब सुप्रीम कोर्ट के वकील ने चलती कार में ही पेश करनी शुरू कर दी दलील, फिर ये हुआ

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा डीग जिले में कुम्हेर स्थित महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय पहुंचे और  सीएम ने विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित महाराजा सूरजमल की 21 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। यह प्रतिमा गन मैटल से तैयार कराई गई है।

खुलेंगे खेल विश्वविद्यालय
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमें आगे निकलना है तो मेहनत करनी होगी। युवाओं को आसमान में उड़ने, प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है। खुली आंखों से सपना देखिए और उन्हें पूरा करने के लिए दिन रात परिश्रम कीजिए। आपकी मेहनत जरूर पूरी होगी।

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि हम राजस्थान के अंदर प्रतिभा तलाशने का काम करेंगे। हम हर खेल की व्यवस्था करते हुए, हर संभाग में खेल के लिए विश्वविद्यालय स्थापित करेंगे। इतना ही नहीं बल्कि वर्ष 2028 व वर्ष 2036 के ओलंपिक की तैयारी भी अभी से शुरू कराएंगे। हमारी सरकार युवाओं के उत्थान के लिए तैयार है।

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि अलवर जिले के बड़ौदा मेव से डीग जिले के नगर, कुम्हेर होते हुए भरतपुर तक नया शानदार हाईवे बनने वाला है। यह हाईवे भरतपुर के सारस चौराहा होते हुए आगरा से जुड़ेगा। इसकी डीपीआर बनकर तैयार हो गई है। भरतपुर से लिंक रोड मथुरा, नदबई को भी जोड़ेंगे। हाईवे बनने के बाद भरतपुर से अलवर तक महज 30 मिनट में पहुंच जाएंगे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के कुलपति की मांगों को लेकर कहा कि आप विश्वविद्यालय के विकास के लिए बेहतर प्लान बनाकर तैयार कीजिए, हम उनको पूरा करेंगे। भरतपुर संभाग की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप काम बताते जाना हम काम करते जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब तक भरतपुर संभाग के रूप में पिछड़ा हुआ था लेकिन अगले 5 साल में भरतपुर को आगे पाओगे।

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के लोग आजादी के बाद से ही देश में से गरीबी हटाने का नारा देते थे लेकिन काम नहीं किया। किसान, युवाओं, बेरोजगारों के साथ छलावा, महिलाओं, दलितों के साथ अत्याचार हुआ। प्रदेश में भूमाफिया, गैंगस्टर पनपने लग गए थे। हमने जवाब देना शुरू किया। संकल्प पत्र के वादे पूरा करना शुरू कर दिया। हमने कहा गैंगस्टर के लिए भी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया है। एक हजार से अधिक को पकड़ा है। जेलों में मोबाइल पहुंचने के मामले में कई कर्मचारियों को निलंबित किया।मैंने 15 दिसंबर को शपथ लेकर पेपर लीक मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की और अब तक 25 आरोपियों को पकड़ लिया।

उन्होंने कहा कि पूर्वी राजस्थान की हमारी सारी नदियां सूख गई। हमने डेढ़ माह में ही ईआरसीपी को लागू करने का काम किया। ये सपना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का था। जबकि कांग्रेस ईआरसीपी के नाम पर सिर्फ राजनीति करती रही।

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि देश में हमारे सांस्कृतिक केंद्रों को नुकसान पहुंचाया। वर्ष 2014 से पहले देश के शहरों में आतंकी आते स्टेशन, बस स्टैंड पर बम फोड़ते थे। आज कोई हिम्मत नहीं करता। इसे कहते हैं मजबूत सरकार। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार केंद्र में हमारी सरकार बनेगी। इस बार 400 पार।

मथुरा में बनेगा भव्य कृष्ण मंदिर
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि बृज की संस्कृति का विशेष महत्व रहा है। बृज भाषा की ही तरह यहां के लोग भी बहुत ही सरल और स्पष्ट होते हैं। सीएम ने सदन में विपक्ष की बोलती बंद कर दी थी। विपक्ष को एक किसान पुत्र का सीएम बनना अच्छा नहीं लग रहा था। बैरवा ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश के मथुरा में भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर बनेगा।

समारोह के अवसर पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, वैर विधायक बहादुर सिंह कोली, कामां विधायक नौक्षम चौधरी, महाराजा सूरजमल के वंशज दीपराज समेत तमाम जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

जब सुप्रीम कोर्ट के वकील ने चलती कार में ही पेश करनी शुरू कर दी दलील, फिर ये हुआ

मुख्यमंत्री ने दी युवाओं को सौगात, कनिष्ठ सहायक के 3,552 पदों पर होगी भर्ती

करोड़ों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, PF पर बढ़ गया इतना ब्याज | जानें डिटेल

NPS को लेकर रिपोर्ट तैयार, एक निश्चित पेंशन की गारंटी दे सकती है सरकार

Deepfake के  खिलाफ मोदी सरकार सख्त, लोकसभा चुनाव से पहले उठा रही ये बड़ा कदम | देश के हर साइबर थाने में लगेगा ये स्पेशल टूल | जानें Deepfake से बचने के टिप्स

हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल का हुआ तलाक, 12 साल बाद टूटा रिश्ता, ये वजह आई सामने

Good News: अब नोएडा एक्सटेंशन तक दौड़ेगी मेट्रो, DPR मंजूर | जानिए नए कॉरिडोर में कहां होंगे ये 11 स्टेशन

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें