विशाखापट्टनम
दक्षिण भारत के मंदिरों में भक्त खूब चढ़ावा चढ़ाते हैं। ऐसे ही एक भक्त ने एक मंदिर की दान पेटिका में 100 करोड़ का चेक डाल दिया। इससे मंदिर प्रशासन में ख़ुशी की लहार दौड़ गई; लेकिन जब मंदिर प्रबंधन उस चेक को कैश कराने बैंक पहुंचा तो यह जानकर दंग रह गया क्योंकि उस खाते में बैलेंस ही सिर्फ 22 रुपए था।
मामला आंध्रप्रदेश में स्थित विशाखापट्टनम के सिम्हाचलम में श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी वारी देवस्थानम मंदिर का है। एक भक्त इस मंदिर की दानपेटी में 100 करोड़ रुपए का चेक डाल गया। दरअसल मंदिर में मौजूद दान पात्र में आए चढ़ावे को देखा जा रहा था। इसी दौरान मंदिर प्रबंधन को नोटों के बीच यह चेक मिला। चेक में 100 करोड़ रुपए की राशि लिखी हुई थी। इसे देखकर मंदिर प्रबंधन में खुशी की लहर दौड़ गई। मंदिर प्रबंधन जब चेक को कैश कराने के लिए बैंक पहुंचा तो जो सच्चाई पता चली उसने सभी को हैरान कर दिया। कोटक महिंद्रा बैंक के इस चेक को जब बैंक वालों ने चेक किया तो बैंक वालों और मंदिर प्रबंधन के होश उड़ गए। क्योंकि जिस अकाउंट से संबंधित वह चेक था उस अकाउंट में केवल 22 रुपए का बैलेंस था। अब इस चेक का फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग चेक डालने वाले को लेकर तरह-तरह की बात कर रहे हैं।
इस संबंध में किसी तरह की पुलिस शिकायत किए जाने की बात सामने नहीं आई है। चेक पर किसी बोड्डेपल्ली राधाकृष्ण के हस्ताक्षर हैं। मंदिर के प्रबंधन से जब पूछा गया कि क्या वह इस मामले में चेक बाउंस का मुकदमा दर्ज कराएगा तो मंदिर के ईओ ने कहा कि मंदिर प्रशासन ऐसे मामलों को नजर अंदाज कर देता है क्योंकि ये दान के रूप में दिए जाते हैं। उनका कहना था कि पहले भी ऐसे मामले आते रहे हैं।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
मुठभेड़ में बदमाशों की गोली से घायल DST जवान ने दम तोड़ा | दौसा में पुलिस दबिश के दौरान की थी फायरिंग
चांद पर तिरंगा, भारत ने रचा इतिहास, मिशन चंद्रयान-3 कामयाब | स्पेस पॉवर में चौथा देश बना हमारा देश