साइबर क्राइम जागरूकता: रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को किया प्रशिक्षित

भरतपुर 

भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं के लिए आज जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दो व्याख्यानों के माध्यम से छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति सावधान किस तरह रहा जाए एवं सेल्फ डिफेन्स की तकनीक के गुर सिखाए गए। प्रथम व्याख्यान में समाजशास्त्र के सहायक आचार्य श्री विनय खंडेलवाल ने साइबर क्राइम के विभिन्न प्रकारों, साइबर स्टॉकिंग, साइबर ग्रूमिंग आदि को समझाते हुए सभी को सचेत किया कि अपने व्यक्तिगत फोटो, ऑडियो एवं वीडियो क्लिप को सोच समझकर आवश्यक होने पर ही शेयर करें।

साथ कि उन्होनें बतया कि अनावश्यक रूप से अपनी जानकारी को साझा करने पर अनेक प्रकार के अनलाइन फ्रॉड व काईम होते हैं, जिससे सभी तो बचना चाहिए। उन्होंने आईचैट, फिशिंग, विशिंग, स्मिशिंग, डीपफेक आदि टेक्नोलॉजी की भी जानकारी दी। साथ ही साइबर क्राइम होने की स्थिति में किस तरह से मदद ली जा सकती है। इस हेतु फोन नंबर 1930 एवं वेबसाइट cybercrime.gov.in की भी जानकारी दी, जिस पर शिकायत दर्ज कर साइबर क्राइम का शिकार होने पर सहायता प्राप्त की जा सकती है ।

दूसरे व्याख्यान में श्रीमती महादेवी, महिला पुलिस प्रशिक्षक एसपी ऑफिस ने छात्राओं को आत्म सुरक्षा की विभिन्न तकनीक जैसे विभिन्न प्रकार के पंच, अटैक्स, ब्लॉक आदि प्रैक्टिकल रूप से सिखाए। एवं किसी भयावह स्थिति में अकेले फंस जाने पर स्वयं की रक्षा हेतु सेफ्टीपिन, पेन, हील्स व बैग आदि उपकरणों से अपने बचाव के भी गुर भी सिखाए। साथ ही उन्होंने महिलाओं को इमरजेंसी की स्थिति में फंस जाने पर सहायता प्राप्त करने हेतु महिला गरिमा हेल्पलाइन नंबर 1090 और चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 व पेट्रोलिंग नंबर 112 सहायता प्राप्त करने हेतु सम्पर्क करने के लिए बताए।

कार्यक्रम की अध्यक्ष प्राचार्य प्रोफेसर सुजाता चौहान ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि साइबर क्राइम की सर्वाधिक शिकार महिलाएं होती हैं और जरा सी सतर्कता से अपराध से बचा जा सकता है। अतः उन्होंने मोबाइल जैसी जरूरी डिवाइस का सावधानी से प्रयोग करने की सलाह दी और किसी भी अपराध का संदेह होने पर अपने बड़ों को सर्वप्रथम सूचना देने की सीख दी।

इस अवसर पर अकादमिक प्रभारी प्रोफेसर करुणा गौर, वरिष्ठतम संकाय सदस्य श्रीमती मधु शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए। व्याख्यान के अंत में एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया जिसमें विजेता छात्राओं को उपहार स्वरूप पेन देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री योगेंद्र सिंह व धन्यवाद ज्ञापन समिति प्रभारी प्रोफेसर निशा गोयल ने किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर अंजू पाठक, प्रोफेसर शिल्पी दीप माथुर, प्रोफेसर लाला शंकर गयावाल, प्रोफेसर अलका गोयल, प्रोफेसर लक्ष्मी गुप्ता, डॉ. सरोज, दीप्ति अग्रवाल एवं महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

जब सुप्रीम कोर्ट के वकील ने चलती कार में ही पेश करनी शुरू कर दी दलील, फिर ये हुआ

मुख्यमंत्री ने दी युवाओं को सौगात, कनिष्ठ सहायक के 3,552 पदों पर होगी भर्ती

करोड़ों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, PF पर बढ़ गया इतना ब्याज | जानें डिटेल

NPS को लेकर रिपोर्ट तैयार, एक निश्चित पेंशन की गारंटी दे सकती है सरकार

Deepfake के  खिलाफ मोदी सरकार सख्त, लोकसभा चुनाव से पहले उठा रही ये बड़ा कदम | देश के हर साइबर थाने में लगेगा ये स्पेशल टूल | जानें Deepfake से बचने के टिप्स

हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल का हुआ तलाक, 12 साल बाद टूटा रिश्ता, ये वजह आई सामने

Good News: अब नोएडा एक्सटेंशन तक दौड़ेगी मेट्रो, DPR मंजूर | जानिए नए कॉरिडोर में कहां होंगे ये 11 स्टेशन