रेलवे के ओएस ने की ट्रेन में यात्री सीट पर पेशाब, वीडियो वायरल हुआ तो खुला राज | DRM ने दिए जांच के आदेश

जबलपुर 

नशे में धुत रेलवे के एक कर्मचारी ने ट्रेन में यात्री सीट पेशाब के देने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद इसका राज खुला। इसके बाद DRM ने जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच को आगे बढ़ाने के लिए रेलवे उस व्यक्ति की भी तलाश कर रहा है जिसने यह वीडियो बनाया है।

पेशाब करने वाले रेलवे के इस कर्मचारी का नाम दशरथ कुमार बताया जा रहा है और वह मध्य प्रदेश के जबलपुर मण्डल के मैकेनिकल विभाग में ओएस के पद पर पदस्थ है। घटना की वीडियो 13 दिन बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। घटना  9 अगस्त की रात संपर्क क्रांति ट्रेन के AC कोच B-6 की है। नशे में धुत एक रेल कर्मचारी ने चलती ट्रेन में लोअर बर्थ पर उस समय पेशाब कर दी जब यात्री गहरी नींद में सो रहे थे। इस वजह से मामला दब गया। लेकिन उस समय एक यात्री जाग रहा था जिसने इस घटनाक्रम की वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो वायरल होते ही जबलपुर रेल मंडल में हड़कंप मच गया। मामला सामने आने के बाद DRM विवेक शील नेजांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं वीडियो बनाने वाले शख्स की भी तलाश की जा रही है ताकि घटना से जुड़े सभी तथ्य सामने आ सकें।

प्रदर्शन में शामिल होने जा रहा था दिल्ली
आरोपी रेल कर्मचारी दशरथ दिल्ली में न्यू पेंशन स्कीम को लेकर हो रहे राष्ट्रव्यापी आंदोलन में शामिल होने जा रहा था। ट्रेन में ही उसने इतनी अधिक मात्रा में शराब पी ली थी कि उसे होश ही नहीं रहा कि वह यात्री सीट पर पेशाब कर रहा है। चलती ट्रेन में यात्रियों के बीच रेलवे के एक कर्मचारी के द्वारा की गई इस हरकत से पूरे भारतीय रेलवे के ऊपर उंगली उठ रही है और रेल कर्मचारियों को शर्मिंदा भी होना पड़ रहा है।

कोच में पेशाब करने का नहीं है ये पहला मामला
चलती ट्रेन में यात्री सीट पर पेशाब करने का यह पहला मामला नहीं है। कुछ साल पहले भी इंदौर से जबलपुर आ रही ओवरनाइट एक्सप्रेस में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। इस दौरान एक वरिष्ठ अधिकारी ने नशे में धुत होकर चलती ट्रेन में यात्री सीट के पास पेशाब कर दी थी जिसका विरोध सहयात्रियों के साथ भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने भी किया था। घटना के बाद अधिकारी को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

राष्ट्रप्रेम…

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के नाम पर सामने आया बड़ा घोटाला, 21 राज्यों के 1572 संस्थानों में से 830 फर्जी निकलीं, CBI जांच के आदेश | आपकी स्टेट में कितनी फर्जी; जानिए यहां

RBI ने लॉन्च किया UDGAM पोर्टल, अब आसानी से लगा सकेंगे अनक्लेम्ड डिपॉजिट का पता | बैंकों में पड़े हैं 35000 करोड़, यदि आपकी भी है राशि तो ऐसे करें पता | लिस्ट में अभी ये बैंक किए शामिल

सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के LTC के बदले नियम, अब पहले से ज्यादा फायदे

गुस्साए जज ने पत्नी को गोली से उड़ाया, घर से बरामद हुईं 47 बंदूक और 26 हजार राउंड गोला-बारूद | हत्या की वजह जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान