रांची
गूगल ट्रांसलेट (Google Translate) की वजह से भारतीय रेलवे की बड़ी फजीहत हो गई। उसने हाल ही में एक ट्रेन का ऐसा नाम रख दिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और उसके बाद लोग भारतीय रेलवे पर भड़क गए हैं और जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं। इसके बाद रेलवे ने अपनी गलती मानी और इस पर एक्शन भी लिया।
दरअसल गूगल ट्रांसलेट के कारण यह अनर्थ हुआ। ऐसा ही एक ट्रांसलेशन रेलवे ने कर दिया, जिसकी वजह से एक ट्रेन का नाम ही Murder Express रख दिया गया। हुआ यह कि स्टेशन के मलयालम भाषा के ट्रांसलेट करने में बड़ी गलती हो गई। हटिया रेलवे स्टेशन का नाम हत्या स्टेशन हो गया, जो गूगल ट्रांसलेट करके Murder बन गया। इसका ट्रांसलेशन सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जब लोग भड़के तो रेलवे को अपनी गलती का अहसास हुआ।
हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस पर ‘हटिया’ नाम के एक बोर्ड की फोटो वायरल हो गई, जिसके बाद रेलवे को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। रेलवे ने हटिया का मलयालम भाषा में ट्रांसलेशन ‘कोलापथकम’ (Kolapathakam) कर दिया, जिसका हिंदी में मतलब होता है- हत्यारा।
सोशल मीडिया पर जब इसकी तस्वीर सामने आई तो लोगों का गुस्सा निकला। इस पर कमेंट करते हुए लोग कह रहे हैं कि रेलवे गूगल ट्रांसलेट पर अधिक निर्भर हो गया है, जिसकी वजह से ऐसी गलतियां हो रही हैं। गलत नाम का बोर्ड वायरल होने के बाद रेलवे अधिकारियों ने अपनी गलती मान ली है। रेलवे अधिकारियों ने इस पर एक्शन लेते हुए मलयालम शब्द को पीले रंग से ढक दिया। बता दें कि यह ट्रेन रांची के पास स्थित हटिया स्टेशन को केरल के एर्नाकुलम को जोड़ती है।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
अब UPI के जरिये बैंक खातों में जमा हो सकेगा कैश डिपॉजिट, RBI का ऐलान | ऐसे काम करेगा ये सिस्टम
OMG! इस सीट पर एक ही नाम के पांच उम्मीदवार, वोटर कंफ्यूज | Lok Sabha Election-2024
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें