DA: केंद्रीय कर्मियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा, वेतन में इतना होगा इजाफा | अब सरकार पर आठवें वेतन आयोग गठित करने का बढ़ा दबाव, जानिए इसकी वजह

नई दिल्ली 

केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी (DA Hike) की है। इसके साथ ही अब महंगाई भत्ता बढ़कर 50 फीसदी हो चुका है। यानी अब केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) 50 फीसदी के हिसाब से दिया जाएगा।

I Love Modi की कैप, भारत माता के नारे, तिरंगों से पटा श्रीनगर | मोदी बोले- ये नया जम्मू-कश्मीर | मोदी के दौरे की सबसे बेहतरीन तस्वीरें आईं सामने, देखें यहां

यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 से लागू होगी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस को ब्रीफ करते हुए बताया कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डियरनेस एलोवेंस (DA) को और पेंशनधारकों के डियरनेस रिलीफ(DR) में 1 जनवरी 2024 से 4% की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। केंद्र सरकार ने इस फैसले से 48.67 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनर्स को लाभ पहुंचेगा इससे पहले सातवें वेतन आयोग के तहत 1 जुलाई  2023 से प्रभावी महंगाई भत्ते में इजाफा किया गया था तब 42 फीसदी से बढ़ाकर महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 46 फीसदी कर दिया गया था

अन्य भत्तों में भी होगी बढ़ोतरी
अब कर्मचारियों का डीए पचास फीसदी हो गया है
नियम है कि डीए की दर 50 प्रतिशत के पार होने पर वेतनमान और अन्य भत्तों में भी बढ़ोतरी हो जाती है। इसके बाद केंद्रीय कर्मचारी संगठन भी सरकार पर आठवें वेतन आयोग गठित करने का दबाव डाल सकते हैं।

इतनी होगी बढ़ोतरी
अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 18 हजार रुपये है और डीए में चार फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत हो जाएगा। इस हिसाब से उसके वेतन में हर माह लगभग 720 रुपये बढ़ जाएंगे।
यानी डीए की कुल राशि 9000 रुपये होगी। जिन कर्मियों का मूल वेतन 25 हजार रुपये है तो उन्हें प्रतिमाह 1000 रुपये का फायदा होगा। 50 प्रतिशत के हिसाब से उनका डीए 12500 रुपये हो जाएगा। जिस कर्मी की बेसिक सैलरी 35 हजार रुपये है तो उसे प्रतिमाह 1400 रुपये ज्यादा मिलेंगे। 50 प्रतिशत के हिसाब से उसका डीए 17500 होगा। ऐसे कर्मी, जिन्हें 52 हजार रुपये की बेसिक सैलरी मिलती है, डीए बढ़ोतरी पर उन्हें हर माह 2080 रुपये से ज्यादा का लाभ होगा। 50 प्रतिशत के हिसाब से डीए राशि 26000 हो जाएगी।

इसके अलावा 70 हजार रुपये की बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी को लगभग 2800 रुपये का फायदा होगा। 50 प्रतिशत के हिसाब से डीए की राशि 35000 रुपये होगी। किसी कर्मचारी की सेलरी 85,500 रुपये है तो 50 प्रतिशत डीए के हिसाब से उसे 3420 रुपये का इजाफा होगा। 50 प्रतिशत के हिसाब से वह राशि 47750 रुपये हो जाएगी। डीए की दर 50 प्रतिशत होने के बाद एक लाख रुपये की बेसिक सेलरी वाले कर्मियों के खाते में हर माह 4000 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी होगी। 50 प्रतिशत के हिसाब से डीए राशि 50000 रुपये हो जाएगी।

आठवें वेतन आयोग के गठन का पड़ेगा दबाव  
पिछले कई वर्षों से केंद्रीय कर्मियों के डीए में चार फीसदी की बढ़ोतरी होती रही है। इस साल जनवरी में भी डीए की दरों में चार से पांच फीसदी तक की वृद्धि हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो कर्मियों की सैलरी रिवाइज होगी। वेतन के अलावा उनके कई भत्तों में भी 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो जाएगी। बतौर श्रीकुमार, केंद्र सरकार को आठवें वेतन आयोग का गठन करना होगा। सातवें वेतन आयोग ने सिफारिश की थी कि केंद्र में ‘पे’ रिवाइज हर दस साल में ही हो, यह जरुरी नहीं है। इस अवधि का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है। यह पीरियोडिकल भी हो सकता है। हालांकि वेतन आयोग ने इसकी कोई स्पष्ट परिभाषा नहीं दी है कि कब और कितने समय बाद वेतन आयोग गठित होना चाहिए।

दो करोड़ कर्मचारियों एवं पेंशनरों में नाराजगी 
8वें वेतन आयोग के गठन को लेकर केंद्र सरकार ने दो टूक जवाब दिया है कि अभी इसके गठन का कोई विचार नहीं है। इस पर करीब दो करोड़ कर्मचारियों एवं पेंशनरों की नाराजगी देखी जा रही है। कर्मचारी संगठनों ने केंद्र सरकार द्वारा आठवां वेतन आयोग गठित न करने के फैसले को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

————————

नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं। 

I Love Modi की कैप, भारत माता के नारे, तिरंगों से पटा श्रीनगर | मोदी बोले- ये नया जम्मू-कश्मीर | मोदी के दौरे की सबसे बेहतरीन तस्वीरें आईं सामने, देखें यहां

SMS हॉस्पिटल के डॉक्टर के ठिकानों पर ACB का छापा, जयपुर, सीकर और झूंझुनूं में भी जांच | आय से अधिक सम्पत्ति का मामला, हो सकता है बड़ा खुलासा

‘आशा’ के संचार से बदलाव की बयार

सशक्त महिला…

राजस्थान भाजपा में फिर बड़ा बदलाव, इन जिलों में बदले जिलाध्यक्ष

SI पेपर लीक: मुंह छुपाकर अदालत पहुंचे 14 फर्जी ट्रेनी-सब इंस्पेक्टर, भीड़ ने पीटा | देखें वीडियो

राजस्थान में नशीली दवाओं के खिलाफ बड़ा एक्शन, 59 औषधि विक्रेताओं के लाइसेन्स निलम्बित, 2 के लाइसेन्स निरस्त, कई दुकानों पर फर्मासिस्ट तक नहीं मिले | 35 लाख की औषधियों का स्टॉक जब्त, एक दवा विक्रेता गिरफ्तार

राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा हुए कोविड संक्रमित, ‘X’ पर पोस्ट करके दी जानकारी

नकली दवाओं का गोरखधंधा; चाक पाउडर की मदद से बनाई जातीं थीं गोलियां, ₹44 लाख की टैबलेट जब्त | बड़ी फार्मा कंपनियों के नाम पर हो रही थी दवाओं की कालाबाजारी | ये भी हुए चौंकाने वाले खुलासे

लोकसभा चुनाव-2024: भाजपा ने फूंका बिगुल, जारी हुई 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | सूची में यूपी से 51, मप्र से 24, राजस्थान से 15 नाम, पूर्व CM शिवराज सिंह लड़ेंगे चुनाव | यहां देखिए पूरी लिस्ट

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें