7th Pay Commission: सामने आया AICPI Index का ताजा नंबर, 50 फीसदी को क्रॉस कर सकता है केंद्रीय कर्मचारियों का DA

नई दिल्ली 

7th pay commission da hike: AICPI Index का ताजा नंबर सामने आ गया है। इसके मुताबिक ताजा आंकड़ों में जोरदार उछाल आया है। यदि यही ट्रेंड बना रहता है तो केंद्रीय कर्मचारियों के DA में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। यानी ट्रेंड बता रहा है कि कर्मचारियों का DA 50 फीसदी को क्रॉस कर जाएगा। लेकिन इसके लिए कर्मचारियों को थोड़ा इन्तजार करना होगा। फ़िलहाल सूचना आई है कि जनवरी 2023 से जून 2023 तक के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान जल्द होने वाला है। इसमें 4 फीसदी का इजाफा हो सकता है।

देश के टॉप वकील हरीश साल्वे की तीसरी शादी, जानें तीनों पत्नियों के बारे में

अभी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी ये है कि AICPI Index के ताजा आंकड़ों में उनके महंगाई भत्ते में जोरदार उछाल देखने को मिल रही है महंगाई इंडेक्स में जबरदस्त इजाफा हुआ है। केंद्रीय श्रम मंत्रालय की ओर से हाल ही जारी किए गए जुलाई 2023 के AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक इसमें 3.3 अंक का सबसे बड़ा उछाल आया है। यानी कर्मचारियों का DA 50 फीसदी को क्रॉस कर जाएगा, लेकिन इसका फायदा अभी नहीं मिलेगा। क्योंकि ये इजाफा अभी काउंट नहीं होगा। इसके  कर्मचारियों को साल 2024 का इंतजार करना होगा जुलाई से दिसंबर के महंगाई इंडेक्स के नंबर्स ही तय करेंगे कि आने वाले साल में DA में कितना इजाफा होगा

अब यहां तक पहुंचा AICPI Index का नंबर
ताजा आंकड़ों के अनुसार AICPI इंडेक्स में 3.3 अंक का उछाल आया है जून 2023 के 136.4 अंक के मुकाबले 139.7 अंक पर पहुंच गया है जुलाई का नंबर आने से महंगाई भत्ते का स्कोर बढ़कर 47.14 फीसदी पहुंच गया है इससे पहले ये 46.24 फीसदी पर था हालांकि, इसका फाइनल नंबर दिसंबर 2023 तक आए आंकड़ों के बाद कैलकुलेट होगा महंगाई इंडेक्स की बढ़ती रफ्तार से साफ है कि महंगाई भत्ते जनवरी 2024 तक 50 फीसदी को क्रॉस कर जाएगा

महंगाई भत्ते में जोरदार उछाल
जानकारी के मुताबिक  7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी लेने वाले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए  जनवरी 2023 से जून 2023 तक के लिए उनके महंगाई भत्ते का ऐलान जल्द होने वाला है इसमें 4 फीसदी का इजाफा हो सकता है मौजूदा दर 42 फीसदी है, जो जनवरी 2023 से लागू है इसमें 4 फीसदी का इजाफा जुलाई 2023 से लागू होगा इसके बाद अगला रिविजन जनवरी 2024 के लिए होगा, जिसका ऐलान भी तभी होगा लेकिन, उसके नंबर्स आना शुरू हो गए हैं पहले महीने जुलाई 2023 के नंबर्स के मुताबिक, महंगाई भत्ता 47 फीसदी को पार गया है

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

हिमाचल में इन IAS अफसर के हुए तबादले, देखें लिस्ट

देश के टॉप वकील हरीश साल्वे की तीसरी शादी, जानें तीनों पत्नियों के बारे में

राजस्थान में खोली जाएंगी 50 फास्ट ट्रैक कोर्ट, राज्य सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव

जिंदादिल मेट्रो…

RPSC ने कॉलेज शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर सहित इन पदों के लिए निकाली बम्पर भर्ती | इस डेट से करें अप्लाई

RPSC: आरपीएससी की भर्ती परीक्षाओं के 5वें विकल्प से जुड़े नियम में हुआ बदलाव