अच्छी पहल: हरित बृज सोसायटी शहर के शमशानों में विकसित करेगी स्मृति वन | इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा

भरतपुर 

हरित बृज सोसायटी की ओर से भरतपुर शहर के शमशानों में स्मृति वन विकसित किए जाएंगे। यह प्रस्ताव सोसायटी की डा.संगीता चतुर्वेदी की अध्यक्षता में विश्वप्रिय शास्त्री उद्यान में हुई मासिक बैठक में पारित किया गया। इस बैठक में पर्यावरण से जुड़े अन्य कई विषयों पर भी चर्चा की गई।

बैठक में जगदीश शर्मा और अशोक गुप्ता द्वारा शहर के शमशानों में अपने परिजनों की स्मृति में ‘एक वृक्ष परिजन की याद में’ ध्येय वाक्य के साथ ‘स्मृति वन’ विकसित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी सदस्यों ने बहुमत से स्वीकार कर आगामी बारिश के मौसम से पौधारोपण अभियान चलाने पर सहमति प्रदान की।

मासिक बैठक में डा.संगीता चतुर्वेदी ने बताया कि पक्षियों के लिए जो घोंसले बांधे जाए वो कलर रहित हों। उन्होंने कहा कि कलर वाले घोंसलों में इसकी गंध से पक्षी प्रजनन नहीं कर पाते हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष विष्णु कुमार शर्मा ने सभी नए सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें सोसायटी के द्वारा  किए गए अब तक के कार्य और आगामी कार्यों के बारे में अवगत कराया। साथ ही इस अभियान में बढ़ चढ़ कर  हिस्सा लेने वाले सदस्यों का भी आभार व्यक्त किया।

महासचिव सतेंद्र यादव ने सोसायटी द्वारा शहर में सदस्यों के सहयोग से पक्षियों को पानी की व्यवस्था हेतु लगाये जाने वाले 1000 परिंडों और घोसलों के बारे में अवगत कराया। साथ ही आगामी 5 जून को ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ पर सोसायटी द्वारा आयोजित किए जाने वाले आयोजनों पर विस्तृत प्रकाश डाला। संगठन मंत्री शीलम सिंह ने मासिक बैठक में अधिक से अधिक निशुल्क पौधा वितरण करने पर जोर दिया। वित्त मंत्री अवनीश शर्मा ने गर्मी से पौधों के बचाव और बीमारियों के उपचार के बारे में बताया।

डा. वत्सना द्वारा सोशल मीडिया पर सोसायटी की गतिविधियों का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया। साथ ही प्लास्टिक का कम से कम उपयोग हो इसके लिए सोसायटी द्वारा जूट के केरी बैग वितरण पर जोर दिया। डा.शिवानी ने सभी को सकारात्मक सोच के साथ सोसायटी को आगे बढ़ाने तथा इसी सोच के साथ प्रकृति संरक्षण में अपना योगदान देने का विचार रखा।

बैठक में हेमंत कुमार द्वारा डिस्पेंसरी और अपने आस पास लगाए परिंडों की जानकारी दी। सीए विनय गर्ग द्वारा बिहारी जी परिक्रमा मार्ग में अभियान चला कर पॉलिथिन मुक्त परिसर करने का प्रस्ताव रखा।

बैठक में श्रीमती संजू शर्मा, सीमा अग्रवाल, धीरेंद्र सिंह,अरुण जैन, जितेंद्र अग्रवाल, श्रीभगवान, शंकर लाल, संदीप शर्मा, मीना शर्मा, ब्रह्मानंद शर्मा, डा.अर्चना, सुषमा गोयल, गौरव शर्मा, बब्बर सिंह, रेखा यादव, रेणु शर्मा, राधारानी आदि सदस्य उपस्थित हुए। बैठक का समापन सोसायटी सदस्यों व पार्क में उपस्थित लोगों को निशुल्क पौध व परिंदे वितरण के साथ हुआ।

नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

दलील पूरी होते ही कोर्ट से बाहर निकले वकील, जज हुए नाराज | इसके बाद फिर ये हुआ | दिल्ली शराब घोटाला मामलाजयपुर में घर में घुसकर महिला का मर्डर, बिस्तर पर मिली लाश | कमरा बंद कर छत के रास्ते फरार हुआ बदमाश

सरकारी बैंक नहीं कर सकते यह काम; बॉम्बे हाईकोर्ट ने लगाई रोक | अब रद्द हो जाएगा ये सर्कुलर, जानें पूरा मामला

गूगल ने किया ऐसा ट्रांसलेट, इस ट्रेन को बना दिया Murder Express, रेलवे पर भड़क गए लोग | जानिए आगे क्या हुआ

सरकारी बैंक में घटी अनोखी घटना, शॉर्ट्स में बैंक गए कस्टमर को गार्ड ने गेट पर रोका; बोला- पहले पूरे कपड़े पहन कर आओ | देखें ये VIDEO

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें