पेशी के लिए अदालत में हाजिर हुई भैंस, दंग रह गए लोग | जानिए पूरा मामला

जयपुर 

जी हां; सही पढ़ा आपने! यह कोई फिल्म की कहानी नहीं है। बल्कि हकीकत है। भैंस पेशी का यह अनोखा मामला जयपुर जिले का है जहां के हरमाड़ा थाना इलाके से 10 साल पहले भैंस चोरी हो गई थीं जिन्हें भरतपुर जिले से बरामद कर लिया गया था इसी मामले में कोर्ट के आदेश पर परिवादी भैंस को पिकअप में लादकर चौंमू कोर्ट पहुंचा तो वकीलों सहित मौजूद लोग हैरान रह गए। कोर्ट में पेशी के दौरान मौके पर भीड़ भी जमा हो गई। सब कौतूहलवश एक दुसरे से पूछने लगे कि आखिर भैंस को कोर्ट में क्यों लाया गया?

हिमाचल में दर्दनाक हादसा, खाई में समाई सूमो, 6 पुलिस जवानों सहित 8 की मौत | ड्राइवर पर गिरी चट्टान और फिर सूमो खाई में लुढ़की

दरअसल 26 जुलाई, 2012 को बिशनपुरा नींदड़  बालाजी निवासी 48 वर्षीय चरण सिंह सेरावत की 3 बेशकीमती भैंस चोरी हो गई थी चोरी होने के बाद पीड़ित ने हड़माड़ा पुलिस थाने में पशु चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाईपुलिस ने मामले की जांच करते हुए भरतपुर जिले (अब नव गठित डीग जिला) के नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले आरोपी अरशद मेव को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 3 में से 2 भैंस बरामद कर ली और 1 भैंस की सुपुर्दगी के बाद मौत हो गईबरामद हुई दो भैंस को बरामद कर पुलिस ने मालिक को सौंप दिया, लेकिन भैंस वो ही हैं या फिर कोई दूसरी इसके लिए सरकारी वकील ने भैंस की शिनाख्त के लिए कोर्ट परिसर में भैंस को लाने की गुहार लगाई

पेशी पर लाइ गई भैंस

आखिर कोर्ट के आदेश पर शिनाख्त के लिए भैंस मालिक चरण सिंह भैंस को पेशी के लिए पिकअप में लादकर चौमूं महानगर मजिस्ट्रेट क्रम संख्या- 10 पहुंचा। तो सभी लोग हैरान रह गए। खैर; कोर्ट का आदेश था तो कानोता (बस्सी) निवासी गवाह सुभाष चौधरी भी कोर्ट आ पहुंचा इसके बाद कोर्ट परिसर में गवाह ने भैंस की पहचान की फिर मालिक चरण सिंह को वापस अस्थाई तौर पर भैंस सुपुर्द कर दी गई। इसके बाद भी मामला अभी खत्म नहीं हुआ है। न्यायिक प्रक्रिया है तो सो वह अपने सिस्टम से ही चलेगी।

प्रकरण में अब तक सिर्फ तत्कालीन नगर थानाधिकारी हीरालाल सैनी, परिवादी चरण सिंह सहित 5 लोगों के ही बयान हुए हैं, जबकि मामले में कुल 21 गवाह हैं ऐसे में 16 गवाहों के बयान होना अभी बाकी है इसके लिए अगले महीने बचे गवाहों को कोर्ट में आना पड़ेगा

मजेदार बात यह है कि तमाम कानूनी प्रक्रिया से गुजरने वाली भैंस का अभी न सत्यापन हुआ है और ना ही मेडिकल इसके लिए कानूनी तौर पर भैंस परिवादी को अभी सुपुर्द नहीं की गई है, बल्कि अस्थाई तौर पर परिवादी के कहे अनुसार सौंपी गई है। लिहाजा मामला अभी मामला लंबा चल सकता है। फिलहाल न्यायालय ने आगामी तारीख पेशी 13 सितंबर की दी है।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

हिमाचल में दर्दनाक हादसा, खाई में समाई सूमो, 6 पुलिस जवानों सहित 8 की मौत | ड्राइवर पर गिरी चट्टान और फिर सूमो खाई में लुढ़की

RAS अधिकारियों के तबादले, कई को नवगठित जिलों में ADM लगाया, 2 को किया APO | यहां देखें लिस्ट

Good News: और सस्ती हुई बिजली, सरकार ने खत्म किया फ्यूल सरचार्ज

अदालत ने दिया आदेश- शिवलिंग हटाया जाए; फैसला लिखते ही रजिस्ट्रार हो गए बेहोश, फिर जज ने बदल दिया फैसला

RAS-2023 प्री परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए कब होगी | 905 पदों पर हो रही है भर्ती

38 साल पहले कोर्ट में डाली थी तलाक की अर्जी, अब आया ये फैसला | इस बीच पति ने कर ली दूसरी शादी; और इसके बाद हुए बच्चों का भी बसा दिया घर

टैक्स डिडक्शन क्लेम के लिए की ये गलती तो आ जाएगा नोटिस, ऐसे नजर रख रहा है Income Tax विभाग