सहारनपुर
एक कोर्ट (Court) में जज किसी मामले की सुनवाई कर रहे थे उस दौरान कोर्ट में अजीब वाकया हुआ जिसे देखकर हर कोई हतप्रभ रह गया। सुनवाई के दौरान एक महिला अचानक नागिन डांस करने लगी। अब इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।
घटना उत्तरप्रदेश (UP) में सहारनपुर (Saharanpur) की है जहां की फैमिली कोर्ट में जज की सुनवाई के दौरान एक महिला अचानक नागिन डांस करने लगी। अमूमन किसी भी शादी समारोह में नागिन डांस जरूर किया जाता है। लेकिन यहां कोर्ट में ही जज के सामने एक महिला नागिन डांस करने लगी तो सभी लोग दंग रह गए। वायरल हो रहे वीडियो में यह महिला फर्श पर लेटकर डांस करते हुए नाग की तरह अपने हाथों से फन फैला रही है।
#UttarPradesh#सहारनपुर कोर्ट में महिला ने फर्श पर किया #नागिनडांस
— Goldy Srivastav (@GoldySrivastav) August 26, 2023
महिला ने #सांप की तरह आवाज भी निकाली
कोर्ट का #वीडियो_वायरल, अपर परिवार न्यायालय में चल रही थी #मुकदमे की सुनवाई.@saharanpurpol #Saharanpur #NaginDance #VideoViral pic.twitter.com/IpCO3Fj7Zv
बताया जा रहा है कि कोर्ट रूम में सुनवाई के दौरान ही यह महिला अचानक जमीन पर लेट गई और सांप की तरह आवाज निकालकर नागिन डांस करना शुरू कर दिया। इस दौरान यह महिला तेज आवाज में चिल्ला भी रही है, जिस वजह से वहां कई लोग इकट्ठा हो गए।
वह महिला नागिन डांस करते हुए इधर-उधर जोर-जोर से अपना हाथ-पैर मारते भी नजर आ रही है। महिला बीच-बीच में अजीब सी आवाज भी निकाल रही थी। महिला की इस हरकत से पूरे कोर्ट रूम में अजीब स्थिति बन गई। लोगों ने उस महिला को शांत करने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसका नागिन डांस करना बंद नहीं हुआ। वहां मौजूद जज, पुलिस सब महिला की इस हरकत पर दंग रह गए।
महिला ने करीब 20 मिनट अदालत के अंदर ही नागिन डांस किया, जिसके बाद महिला का भाई उसको बमुश्किल वहां से ले गया। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी ही लग सकी है कि इस महिला ने ऐसा क्यों किया।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
सरकार ने बदले कई जिलों में DSP, यहां देखें लिस्ट