UP में भीषण हादसा, बेकाबू डंपर ने ऑटो को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत, तीन घायल | ओवरटेक करना बनी दुर्घटना की वजह

चित्रकूट 

उत्तरप्रदेश में मंगलवार सुबह ऑटो के ओवरटेक करने और डंपर की तेज रफ्तार ने पांच लोगों की जान ले ली। जबकि हादसे में घायल तीन लोग जीवन -मृत्यु से संघर्ष कर रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। हादसे के बाद डंपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।

हादसा चित्रकूट में सुबह साढ़े 5 बजे कर्वी मुख्‍यालय से सटे अमानपुर गांव के पास हाईवे पर हुआ। बताया जा रहा है कि ऑटो किसी गाड़ी को ओवरटेक कर रहा था। तभी सामने से डंपर से टकरा गया। डंपर और ऑटो दोनों की ही रफ्तार तेज थी। इससे दोनों वाहन भीड़ गए और उनके टकराने से तेज धमाका हुआ जिसे सुनकर लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। सूचना  पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से लोगों को ऑटो से निकाला। इस दौरान तीन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 2 ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है।

ये सभी श्रद्धालु किसी ट्रेन से कर्वी रेलवे स्‍टेशन पर आए थे। यहां से टैंपों के जरिए सभी चित्रकूट जा रहे थे। टैंपों में 8 यात्री थे। इसी बीच भरतकूप की तरफ से आ रहे डंपर ने टैंपों में टक्‍कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार रही कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार लोग काफी देर तक फंसे रहे। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई।

मृतकों में 3 की शिनाख्त हो गई है। वहीं अभी 2 की पहचान नहीं हो सकी है। 3 मृतकों में 2 कन्नौज के तो वहीं एक हमीरपुर का है। वहीं दो की शिनाख्त में पुलिस जुटी हुई है। घायलों को इलाज के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। ASP चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि तीन घायलों में कर्वी कोतवाली क्षेत्र के नारायनपुर निवासी अखिलेश का 20 वर्षीय बेटा निर्भय व अहमदगंज निवासी प्रेमलाल का 17 वर्षीय बेटा सूरज शामिल है। एक अन्य घायल किशोर फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है।

नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

33 RPS अधिकारी हुए प्रमोट, यहां देखें लिस्ट

बैंक अधिकारी समेत पांच कर्मचारियों को कठोर कारावास | फर्जकारी कर हड़प गए थे 22 करोड़ 70 लाख

ये तो निर्मल जल गंगा है अविरल इनको बहने दो…

राजस्थान की इस सरकारी यूनिवर्सिटी में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती | जानें डिटेल

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें