जयपुर में PNB में झपटे नकाबपोश लुटेरे, तिजोरी की चाबी नहीं दी तो कैशियर को गोली मार दी, एक लुटेरे को भीड़ ने पकड़कर पीटा | वीडियो

जयपुर 

राजधानी जयपुर में शुक्रवार दिन दहाड़े पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को लूटने की एक बड़ी कोशिश हुई। इस दौरान नकाबपोश बदमाश बैंक में घुसे और कैशियर से तिजोरी की चाबी मांगी। कैशियर ने बहादुरी दिखाते हुए चाबी देने से इनकार कर दिया तो बदमाशों ने कैशियर को गोली मार दी। इसी अफरातफरी के बीच बदमाश भाग गए; लेकिन उनमें से एक बदमाश को भीड़ ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। बाकी बदमाशों की तलाश के लिए जयपुर में कड़ी नाकाबंदी करा दी गई है।

घटना जयपुर शहर के झोटवाड़ा इलाके में जोशी मार्ग के नजदीक स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की है। बदमाशों की गोली से घायल हुए कैशियर नरेंद्र सिंह शेखावत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लूट की यह कोशिश आज सुबह दस बजे बैंक के खुलते ही घटित हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

घटना क्रम के अनुसार नकाबपोश बदमाश अचानक सुबह करीब 10 बजे, तीन नकाबपोश बदमाश PNB की झोटवाड़ा शाखा में घुसे और उन्होंने बैंक कर्मचारियों को पिस्तौल से डराया और लूटपाट करने का प्रयास किया जब कैशियर नरेंद्र सिंह शेखावत ने हिम्मत दिखाते हुए विरोध विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी दीगोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और एक बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी घायल कैशियर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है

घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक बदमाश मौके से भागता हुआ नजर आ रहा है बताया जा रहा है कि आज सवेरे करीब साढ़े नौ बजे आसपास बैंक में कामकाज शुरू हो गया था। कैशियर नरेन्द्र शेखावत अपनी सीट पर बैंक से संबधित काम में जुटे हुए थे। इसी दौरान दो युवक अंदर आए और कुछ देर बैठ गए। उसके बाद पैंट की जेब से गन निकाली और बैंक के कर्मचारियों की तरफ गण को हवा में लहराते हुए झपट पड़े। वहां मौजूद स्टाफ सन्न रह गया।

कैशियर और बदमाश में धक्कामुक्की
इसी दौरान एक लुटेरे ने कैशियर को गन प्वाइंट पर लिया और तिजोरी में रखा कैश मांगा। वह कैशियर से चाबी मांगने लगा। लेकिन नरेन्द्र ने विरोध किया और चाबी देने से इंकार कर दिया। दोनों में धक्का मुक्की हुई तो इस दौरान लुटेरे ने कैशियर को गोली मार दी। नरेन्द्र वहीं खून से लथपथ हो गया और नीचे गिर गया। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले दोनो लुटेरे बैंक से बाहर निकलकर भागने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान बैंक स्टाफ ने बाहर निकलकर शोर मचाया। शोर मचाने से आसपास मौजूद लोग वहां आ पहुंचे और बैंक स्टाफ के साथ मिलकर एक लुटेरे को काबू कर लिया गया। बाद में पुलिस को बुलाकर उसे पुलिस को सौंप दिया गया। दूसरा लुटेरा फरार होने में कामयाब हो गया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस सर्च शुरू कर दिया गया है। पूरे शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी की जा रही है। नरेन्द्र की हालत स्थिर बनी हुई है।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

भजनलाल सरकार ने एक ही झटके में बदले 396 RAS अफसर, 5 IFS और एक IAS का भी तबादला | यहां देखिए पूरी लिस्ट

नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक और सफाईकर्मी ने मांगी 1.50 लाख की घूस,  ACB ने रंगे हाथ दबोच लिया | दूसरी कार्रवाई में सरपंच 25 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया

Dholpur: बहू की धमकियों से परेशान सास-ननद ने ट्रेन के सामने कूदकर किया सुसाइड

उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश में बन गई बात  कांग्रेस-सपा गठबंधन पर लगी मुहर | जानें किन सीटों पर हुआ समझौता

30 दिनों के अंदर 26 फीसदी तक मिल सकता है रिटर्न, ये 4 शेयर दिखाएंगे अपना जलवा

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें