इस स्टेट में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती का रास्ता साफ, भर्ती नियमों में संशोधन को सरकार ने दी मंजूरी | कॉलेजों में खाली  हैं 3800 पद

Assistant Professor Recruitment

कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। शीघ्र ही असिस्टेंट प्रोफेसर की बम्पर भर्ती  होने जा रही है। इसके लिए सरकार ने भर्ती नियमों में संशोधन कर दिया है। कैबिनेट मीटिंग में मंजूरी मिलने के बाद अब इस प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि फरवरी के आखिर में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो सकता है लेकिन उससे पहले  भर्ती नियमों में संशोधन के मामले को लॉ विशेषज्ञों के पास भेजा गया है। वहां से आते ही इन्हें नोटिफाई कर दिया जाएगा। उसके बाद कितने पदों पर भर्ती होनी है इस पर भी फैसला किया जाएगा।

एक शेयर पर 7 बोनस शेयर देने जा रही है ये कंपनी, एक साल में दिया 588% रिटर्न

असिस्टेंट प्रोफेसर की यह बम्पर भर्ती हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में की जा रही हैहरियाणा के  सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 3800 से ज्यादा पद खाली पड़े हैं, लेकिन माना जा रहा है कि सरकार इनमें से कम से कम तीन हजार पदों पर भर्ती करेगी। उम्मीद है कि इस  भर्ती के लिए हायर एजूकेशन डिपार्टमेंट आयोग को फरवरी के दूसरे सप्ताह तक रिक्वेस्ट भेज सकता है।

सूत्रों का कहना है कि सरकार ने भर्ती के लिए शिक्षक- विद्यार्थी अनुपात के आधार पर भर्ती किए जाने वाले पदों की संख्या तय करने का फैसला किया है। भर्ती के लिए कैबिनेट से भर्ती नियम संशोधित हो चुके हैं। अब इन्हें नोटिफिकेशन करने से पहले की कार्रवाई पर काम चल रहा है। आगे किसी प्रकार की कोई अड़चन न आए इसके लिए इन नियमों को लॉ विशेषज्ञों के पास भेजा गया है। वहां से आते ही इन्हें नोटिफाई कर दिया जाएगा। उसके बाद कितने पदों पर भर्ती होनी है इस पर भी फैसला किया जाएगा।

इन सब्जेक्ट के टीचर्स को होगी भर्ती 
हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में  खाली पड़े 3800 पदों में से उच्च शिक्षा विभाग की ओर से लगभग 3000 पदों पर भर्ती का आग्रह पत्र भेजा सकता है। इससे पहले विभाग इन पदों पर भर्ती की तैयारी कर रहा था। इनमें पर्यावरण विज्ञान के 18, बायो टेक्नोलॉजी के 09, बॉटनी के 128, केमिस्ट्री के 278, कॉमर्स के 370, कंप्यूटर सांइंस के 178, डिफेंस स्टडीज के 23, इकोनॉमिक्स के 72, इलेक्ट्रॉनिक्स के 02, इंग्लिश के 610, फाइन आर्ट्स के 07, जियोग्राफी के 387, हिंदी के 261, इतिहास के 150, होम साइंस के 33, मैनेजमेंट के 05, मास कम्युनिकेशन के 18 पद शामिल थे।

इसी तरह गणित के 322, माइक्रो बायोलॉजी के 01, म्यूजिक (आई) के 07,. म्यूजिक (वी) के 10, फिलासफी के 06, फिजिकल एजुकेशन के 106, फिजिक्स के 232, राजनीति शास्त्र के 126, साइकोलॉजी के 101, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के 01, पंजाबी के 33, संस्कृत के 37, सोशियोलॉजी के 04, स्टेटिक के 03. टूरिज्म के 06, उर्दू के 01 और जूलॉजी के 123 पद शामिल हैं।

उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि भर्ती नियमों में संशोधन को मंत्रिमंडल से मंजूरी मिल गई है। नियम अधिसूचित करने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए आग्रह पत्र जल्द से जल्द भेज दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि अब तो यह भी स्पष्ट हो गया है कि अनुदान प्राप्त निजी कॉलेजों का स्टाफ मर्ज नहीं हो रहा है।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

एक शेयर पर 7 बोनस शेयर देने जा रही है ये कंपनी, एक साल में दिया 588% रिटर्न

RBSE Date Sheet 2024: राजस्थान 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा का टाइमटेबल जारी, जानें कब से शुरू होंगे EXAM

UGC बना रहा है लेखकों की टीम, 12 भारतीय भाषाओं में लिखी जाएंगी ग्रेजुएशन की किताबें | आप भी हैं लेखक तो इस डेट तक करें अप्लाई

हिन्दू कर्मचारियों को 22 जनवरी को मिलेगी 2 घंटे की स्पेशल छुट्टी | इस देश ने किया बड़ा ऐलान

ये रहा नए साल का इनकम टैक्स कैलेंडर, नोट कर लीजिए टैक्स से जुड़े कामों की डेट

कौन थी भगवान् श्रीराम की बड़ी बहन। क्यों नहीं मिलता इनका रामायण में उल्लेख

PNB ग्राहकों के लिए खुशखबरी, FD पर बढ़ गया अब इतना ब्याज |  यहां जानें ताजा ब्याज दरें

महिला कर्मचारियों के लिए राहत की बड़ी खबर, अब इन मामलों में अपने बच्चे को बना सकेंगी पेंशन नॉमिनी

पिता-पुत्र और पति-पत्नी के बीच कैश का लेन-देन हुआ तो आ सकता है टैक्स का नोटिस

ये रहा नए साल का इनकम टैक्स कैलेंडर, नोट कर लीजिए टैक्स से जुड़े कामों की डेट

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें