‘स्वाधीनता का अमृत महोत्सव’ विषय पर एक ही दिन में प्रदेशभर की 151 इकाइयों में व्याख्यानमाला आयोजित कर रुक्टा (राष्ट्रीय) ने बनाया कीर्तिमान

जयपुर 

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की देशव्यापी योजनानुसार राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) द्वारा 15 दिसंबर को‘ स्वाधीनता का अमृत महोत्सव: इंडिया से भारत की ओर’ विषय पर एक दिन में प्रदेशभर में इकाई स्तर पर रिकार्ड 151 कार्यक्रम आयोजित किए गए।  इन व्याख्यानमालाओं में उच्च शिक्षा संस्थानों में राष्ट्रीय चरित्र निर्माण का वातावरण बनाने का आह्वान किया गया।

नशे में धुत कॉलेज प्रिंसिपल पहुंचा SDM ऑफिस, बोला; SDM मुझसे जूनियर, मैं तो कलक्टर के भी अधीन नहीं आता

संगठन के महामन्त्री डॉ. सुशील कुमार बिस्सू ने बताया कि प्रदेशभर के महाविद्यालयों में आयोजित इन व्याख्यानों से  शिक्षकों तथा विद्यार्थीवर्ग में यह चिंतन और मनन करने का अवसर प्राप्त हुआ है कि स्वाधीनता आंदोलन केवल भौगोलिक स्वाधीनता और राजनैतिक सत्ता हस्तान्तरण के लिए नहीं, अपितु भारत की सनातन पहचान को बचाए रखने के लिए था। इनमें विद्यार्थियों को स्वातन्त्र्य समर में स्वाधीनता के लिए अपना सर्वस्व समर्पण करने वाले महान हुतात्मा पूर्वजों के त्याग, समर्पण और शौर्य से प्रेरणा ले कर एक नये और भव्य भारत निर्माण के लिए प्रेरित किया गया।

पंजाब नेशनल बैंक में 12 करोड़ की धांधली, ग्राहकों के खातों से रकम निकाल कर शेयर मार्केट में इनवेस्ट करता रहा और जुए में लुटाता रहा ब्रांच मैनेजर

डॉ. सुशील कुमार बिस्सू ने बताया कि ऐतिहासिक गौरव  और प्रेरणा से भरा भारतीय इतिहास अपनी उदात्त संस्कृति, धर्म, आध्यात्म, साहित्य, विज्ञान, कौशल, शाश्वत जीवन मूल्य, सर्वपन्थ समभाव, प्राणी मात्र के प्रति सद्भाव जैसे गुणों के कारण सनातन कहा जाता है। इसी सनातन भारतवर्ष का स्मरण नयी पीढ़ी को कराना ‘ स्वाधीनता के अमृत महोत्सव’ का व्यापक उद्देश्य है।

कार्यक्रमों के प्रदेश संयोजक और रूक्टा के संगठन मंत्री डॉ. दिग्विजय सिंह शेखावत ने बताया कि रुक्टा (राष्ट्रीय) द्वारा सितंबर माह से प्रारंभ ‘स्वाधीनता का अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत व्याख्यानों की शृंखला का 15 दिसम्बर को  पूरे प्रदेश में समापन हुआ। इसके तहत आख़िरी दिन पूरे प्रदेश में एक साथ 151 रिकार्ड व्याख्यान आयोजित किए गए हैं।

प्रदेशभर में 477 व्याख्यान आयोजित करने का बनाया कीर्तिमान
महासंघ द्वारा राजस्थान प्रदेश संगठन को इस विषय पर 300 व्याख्यान आयोजित किए गए। लेकिन इस पूरे अभियान में संगठन की प्रदेशभर की इकाइयों द्वारा 477 व्याख्यान एवं अनेक राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठियों का आयोजन कर एक कीर्तिमान बनाया है। डॉ. शेखावत ने कहा कि युवा पीढ़ी के बीच ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते हुए हमें भारत के प्रति दुष्चक्रपूर्वक फैलाए गये ‘हीनताबोध’ से मुक्त हो कर गौरवमय अतीत को जानने और स्थापित करने का प्रयत्न करना होगा, जो भारतीय संस्कृति,शिक्षा, जीवन दर्शन,परम्परा, ज्ञान विज्ञान, कला कौशल के प्रति अनुराग से ही संभव है।

रुक्टा (राष्ट्रीय) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दीपक शर्मा ने बताया कि व्याख्यानों  की इस वृहद शृंखला के माध्यम से प्रदेश के उच्च शिक्षा संस्थानों में यह विचार मन्थन हुआ कि भारत के ‘स्वत्व’ की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय और आंचलिक स्तरों पर हमारे हुतात्मा महापुरुषों ने जो योगदान किया, दुर्योग से उसे स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद पर्याप्त पहचान नहीं मिली। इन व्याख़्यानों में अनेक भूले बिसरे राष्ट्र नायकों, संत-विचारकों, देश के विभिन्न भागों में विशेष कर जन जातीय क्षेत्रों में सामाजिक सुधार और भारतीयता से ओतप्रोत शिक्षा, संस्कृति और समरसता की अलख जगाने वाले लोक नायकों और समाजसुधारकों के अवदान से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया।

रीजनल गर्ल्स कॉलेज उदयपुरवाटी के कार्यक्रम में उपस्थित छात्राएं एवं शिक्षक

समापन के अवसर पर महासंघ के अतिरिक्त राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. नारायण लाल गुप्ता एवं प्रदेशाध्यक्ष डॉ. दीपक शर्मा, महामंत्री डॉ सुशील बिस्सु सहित इस व्याख्यान शृंखला के प्रदेश संयोजक डॉ दिग्विजय सिंह ने प्रदेश भर की रुक्टा (राष्ट्रीय) इकाइयों एवं सभी कार्यकर्ताओं को इस राष्ट्रीय  चेतनाधर्मी आयोजन की सफलता के लिए बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  और सिटी लिखकर मैसेज करें

नशे में धुत कॉलेज प्रिंसिपल पहुंचा SDM ऑफिस, बोला; SDM मुझसे जूनियर, मैं तो कलक्टर के भी अधीन नहीं आता

जयपुर में मिली युवक की जली लाश, हत्या कर शव को कार सहित जलाने का शक

पंजाब नेशनल बैंक में 12 करोड़ की धांधली, ग्राहकों के खातों से रकम निकाल कर शेयर मार्केट में इनवेस्ट करता रहा और जुए में लुटाता रहा ब्रांच मैनेजर

चार हजार असिस्टेंट प्रोफेसर की होगी भर्ती, पहले चरण में इतने भरे जाएंगे पद, इसी माह जारी होगी अधिसूचना

इस राज्य के कॉलेजों में शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ़, भरे जाएंगे असिस्टेंट प्रोफेसर के 1400 रिक्त पद | चयन के ये होंगे पैरामीटर

OPS को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए केंद्र सरकार का क्या है प्लान, कर सकती है ये बदलाव

राजस्थान में वर्ष- 2023 के सार्वजानिक अवकाश घोषित, यहां देखिए लिस्ट

सिविल जज परीक्षा-2022 की अधिसूचना जारी, 303 पदों पर होगी भर्ती

जुड़वां बहनों की एक ही मंडप में एक ही लड़के से शादी, IT इंजीनियर हैं दोनों दुल्हन, यहां देखिए इसका वीडियो

अब हर जगह अनिवार्य होगा Birth Certificate, जानिए क्या है सरकार का नया प्लान

सरकार ने जारी किया साल 2023 का कैलेंडर, होली पर 3 और दीवाली पर मिलेगी एक दिन की छुट्टी, यहां देखिए अवकाश की पूरी लिस्ट

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला