ईआरसीपी को अटका रही है केन्द्र सरकार: इन्दल सिंह

भरतपुर 

किसान नेता और संघर्ष समिति के संयोजक इन्दल सिंह जाट ने शुक्रवार को जारी अपने एक बयां में आरोप लगाया कि  पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों की गम्भीर पानी की समस्या के समाधान हेतु बनाई गई ERCP योजना को केंद्र सरकार अटकाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि योजना में सिंचाई, पेयजल और उद्योगों को पानी देना प्रस्तावित हुआ था लेकिन केन्द्र सरकार की हठधर्मिता के कारण यह योजना वर्ष 2017 से खटाई में पड़ी हुई है और केन्द्र सरकार और भाजपा लोगों  को गुमराह करने में लगी हुई है।

पंजाब नेशनल बैंक में 12 करोड़ की धांधली, ग्राहकों के खातों से रकम निकाल कर शेयर मार्केट में इनवेस्ट करता रहा और जुए में लुटाता रहा ब्रांच मैनेजर

किसान नेता इंदल सिंह जाट

इन्दल सिंह जाट ने बयान में कहा कि गत दिन जोधपुर के सांसद और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया था कि अगर राज्य सरकार 75% निर्भरता पर पानी लेने की सहमति देती है तो केन्द्र सरकार 90 प्रतिशत धन खर्च करने की तथा इसे राष्टीय परियोजना घोषित कर देगी। लेकिन केन्द्रीय मंत्री ने यह नहीं बताया कि 75% निर्भरता पर कितना पानी और किस उद्देश्य के लिये मिलेगा।

इन्दल सिंह जाट ने कहा कि ईआरसीपी के तहत 50 % निर्भरता पर पानी लेना प्रस्तावित है जिसमें राज्य के 80 विधानसभा श्रेत्रों तथा 13 जिलों की जनता को सिंचाई,  पेयजल और उद्योगों को पानी देने का लक्ष्य प्रस्तावित है लेकिन 75 % निर्भरता पर तो केवल 13 जिलों के लिये पीने का पानी ही मिल सकेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और केन्द्र सरकार चुनाव नजदीक होने के कारण भ्रम की स्थिति पैदा करके राजस्थान की जनता को इस पानी से वंचित रखना चाहती है।

इन्दल सिंह जाट ने कहा कि ERC P का पाँच वर्ष में प्रथम चरण पूरा हो जाता लेकिन भाजपा ने इसे पूरा नहीं होने दिया और इसकी लागत भी बढ गई है। इस योजना में राज्य के झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, जयपुर, दौसा, करौली, अलवर, भरतपुर  और धौलपुर जिलों को सम्मलित किया गया है। इस योजना के तहत वर्ष 2051 तक इन जिलों को पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने विगत लोकसभा के चुनाव प्रचार के दौरान अजमेर और जयपुर में 7 जुलाई 2018 एवं 6 अक्टूवर 2018 को अपने भाषणों में इस योजना का महत्व बता कर जनता से वोट हासिल किये थे और जनता को इस प्रोजेक्ट को आगे बढाने का भरोसा दिलाया था जिसे आज तक पूरा नहीं किया।

इन्दल सिंह जाट ने कहा कि पेयजल तो हर घर नल और जल योजना से भी मिल जायेगा लेकिन 13 जिलों की जनता को खेती के लिये सिंचाई के पानी की जरूरत है और उसे लेकर रहेंगे। उन्होंने सभी किसानों और संगठनों से एकजुट होकर 50 % निर्भरता पर पानी लेने के लिये ईआरसी पी को राष्ट्रीय योजना घोषित कराने के लिये आन्दोलन को और तेज करने आह्वान किया।

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  और सिटी लिखकर मैसेज करें

नशे में धुत कॉलेज प्रिंसिपल पहुंचा SDM ऑफिस, बोला; SDM मुझसे जूनियर, मैं तो कलक्टर के भी अधीन नहीं आता

जयपुर में मिली युवक की जली लाश, हत्या कर शव को कार सहित जलाने का शक

पंजाब नेशनल बैंक में 12 करोड़ की धांधली, ग्राहकों के खातों से रकम निकाल कर शेयर मार्केट में इनवेस्ट करता रहा और जुए में लुटाता रहा ब्रांच मैनेजर

चार हजार असिस्टेंट प्रोफेसर की होगी भर्ती, पहले चरण में इतने भरे जाएंगे पद, इसी माह जारी होगी अधिसूचना

इस राज्य के कॉलेजों में शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ़, भरे जाएंगे असिस्टेंट प्रोफेसर के 1400 रिक्त पद | चयन के ये होंगे पैरामीटर

OPS को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए केंद्र सरकार का क्या है प्लान, कर सकती है ये बदलाव

राजस्थान में वर्ष- 2023 के सार्वजानिक अवकाश घोषित, यहां देखिए लिस्ट

सिविल जज परीक्षा-2022 की अधिसूचना जारी, 303 पदों पर होगी भर्ती

जुड़वां बहनों की एक ही मंडप में एक ही लड़के से शादी, IT इंजीनियर हैं दोनों दुल्हन, यहां देखिए इसका वीडियो

अब हर जगह अनिवार्य होगा Birth Certificate, जानिए क्या है सरकार का नया प्लान

सरकार ने जारी किया साल 2023 का कैलेंडर, होली पर 3 और दीवाली पर मिलेगी एक दिन की छुट्टी, यहां देखिए अवकाश की पूरी लिस्ट

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला