सिविल जज परीक्षा-2022 की अधिसूचना जारी, 303 पदों पर होगी भर्ती

UPPSC Civil Judge PCS J Exam 2022

लॉ डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवारों के लिए खुश खबर है UPPSC ने सिविल जज (जूनियर डिवीजन) भर्ती परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग (यूपीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर यूपी पीसीएस-जे (UPPSC PCS J Exam 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं

उत्तर प्रदेश में किसी भी  मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में बैचलर डिग्री वाले आवेदन कर सकते हैं बशर्ते वे अधिवक्ता अधिनियम 1961 के प्रावधानों के तहत नामांकित एक वकील या एक बैरिस्टर हों इसके अलावा देवनागरी लिपि में हिंदी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। इस परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन आयोग की वेबसाइट- https://uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है जिसमें ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुल्क जमा करने की प्रक्रिया, जाति प्रमाण पत्रों का प्रोफार्मा प्रारम्भिक तथा मुख्य परीक्षा के विषय एवं पाठ्यक्रम, परीक्षा केन्द्रों के जिलों के नाम, आरक्षण एवं आयु में छूट के सम्बन्ध में निर्धारित महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं।

कुल पद 
वर्तमान में उ०प्र० न्यायिक सेवा सिविल जज ( जू० डि०) परीक्षा- 2022 303 पदों के लिए जाएगी। रिक्तियों की संख्या परिस्थितियों / आवश्यकतानुसार घट/ बढ़ सकती है। ऑनलाइन आवेदन 10 दिसंबर 2022 से शुरू हो चुके हैंऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 06 जनवरी 2023 हैजबकि फीस जमा करने की लास्ट डेट 10 जनवरी 2023 है

शैक्षिक योग्यता
सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तक उ0प्र0 में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से विधि में स्नातक होना चाहिए। या गवर्नर द्वारा इस उद्देश्य के लिए मान्यता प्राप्त भारत का कोई अन्य विश्वविद्यालय, या एडवोकेट अधिनियम 1961 के प्रावधानों के तहत नामांकित अधिवक्ता या इंग्लैंड या उत्तरी आयरलैंड का बैरिस्टर या स्कॉटलैंड में एडवोकेट्स के सदस्य संकाय होना चाहिए और न्यायालय या उसके अधीनस्थ न्यायालयों में व्यवसाय करने के लिए; देवनागरी लिपि में हिंदी का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए।

आयु
चयन हेतु अभ्यर्थियों को 01 जुलाई 2023 को 22 वर्ष की आयु अवश्य पूरी करनी चाहिए और उन्हें 35 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए अर्थात् उनका जन्म 02 जुलाई 1988 से पूर्व तथा 01 जुलाई, 2001 के बाद का नहीं होना चाहिए। इसी प्रकार दिव्यांगजन हेतु अधिकतम आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात् उनका जन्म 02 जुलाई, 1973 के पूर्व का नहीं होना चाहिए।

आरक्षण
उoप्रo के विभिन्न श्रेणियों के अभ्यर्थियों, जिनका विवरण विस्तृत विज्ञापन के क्रमशः बिन्दु – 7 व बिन्दु -10 में दिया गया है, के लिए नियमानुसार आरक्षण / अधिकतम आयु सीमा में शिथिलन अनुमन्य होगा।

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  लिखकर मैसेज करें

जिस किशोरी के रेप और हत्या के मामले में युवक सात साल से सलाखों में था बंद, वह किशोरी जिन्दा मिली | बड़ा सवाल- जिसकी लाश मिली आखिर वो कौन थी?

जुड़वां बहनों की एक ही मंडप में एक ही लड़के से शादी, IT इंजीनियर हैं दोनों दुल्हन, यहां देखिए इसका वीडियो

नकली दवाओं के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, करोड़ों की दवाएं बरामद, ब्रांडेड नाम से कर रहे थे यूज; देशभर में अलर्ट जारी

अब हर जगह अनिवार्य होगा Birth Certificate, जानिए क्या है सरकार का नया प्लान

सरकार ने जारी किया साल 2023 का कैलेंडर, होली पर 3 और दीवाली पर मिलेगी एक दिन की छुट्टी, यहां देखिए अवकाश की पूरी लिस्ट

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला, जानिए क्या है प्लान