गहलोत सरकार ने पुलिस महकमे में किया बड़ा फेरबदल, 149 RPS के ट्रांसफर, यहां देखिए पूरी लिस्ट

जयपुर 

सियासी संकट से बेफिक्र मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने शुक्रवार को पुलिस के महकमे में बड़ा फेरबदल कर डाला। पुलिस मुख्यालय ने आज 149 RPS अफसरों की जम्बो ट्रांसफर लिस्ट जारी की। ट्रांसफर सूची में SP से लेकर DSP तक के नाम शामिल हैं

डीजीपी एमएल लाठर की ओर से जारी तबादला सूची के अनुसार नरेंद्र सिंह मीणा को सीओ मेड़ता सिटी जिला नागौर, नारायण सिंह रावलोत को सीओ अलवर उत्तर जिला अलवर, अशोक चौहान को सीओ कठूमर जिला अलवर, गौरीशंकर बोहरा को सीओ दरगाह जिला अजमेर, महावीर सिंह मीणा को एसीपी कंट्रोल रूम जयपुर कमिश्नरेट, विजय सिंह को सीओ रींगस जिला सीकर और  जुल्फिकार अली को सीओ दूदू जिला जयपुर ग्रामीण लगाया गया है

इसी तरह संजय आर्य को एसीपी सदर जयपुर कमिश्नरेट, हेमंत गौतम को सीओ शाहबाद जिला बांरा, कालूराम वर्मा को डीएसपी यातायात जिला कोटा शहर, अंकित जैन को सीओ केशोरायपाटन जिला बूंदी, अमर सिंह को सीओ कोटा प्रथम जिला कोटा, शंकर लाल मीणा को सीओ कोटा द्वितीय जिला कोटा शहर, हंसराज को सीओ कोटा तृतीय जिला कोटा शहर, गजेंद्र सिंह राव को डीएसपी एससी-एसटी सेल जिला कोटा शहर लगाया गया है

जबकि मनराज मीणा को सीओ थानागाजी अलवर, मुकेश चौधरी को सीओ जोबनेर जयपुर ग्रामीण, सुरेश सांखला को सीओ धौलपुर, नीरज कुमारी शर्मा को सीओ बालोतरा, अनिल कुमार को सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पश्चिम जोधपुर आयुक्तालय, प्रियंका वैष्णव को उप पुलिस अधीक्षक फिंगर प्रिंट ब्यूरो जयपुर, नरेंद्र कुमार को सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली जयपुर कमिश्नरेट, हेमंत जाखड़ को सहायक पुलिस आयुक्त माणकचौक जयपुर कमिश्नरेट, दीपक गर्ग को सीओ करौली, संदीप सारस्वत को सीओ निवाई जिला टोंक, जाकिर अख्तर को सीओ दांतारामगढ़ जिला सीकर, मुकेश कुमार सोनी को सीओ प्रतापगढ़, दीपक कुमार मीणा को सीओ मानपुर जिला दौसा, मनोज कुमार गुप्ता को सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम जयपुर कमिश्नरेट पूर्व, सुनील कुमार को सीओ पिड़ावा जिला झालावाड़ के पद पर पदस्थापित किया गया है

वहीं किशोर सिंह चौहान को सीओ भवानीमंडी झालावाड़, श्योराजमल मीणा को उप पुलिस अधीक्षक यातायात झालावाड़, प्रभुलाल कुमावत को उप पुलिस अधीक्षक एससी, एसटी सैल बांरा, गौतम कुमार को सीओ कोटपुतली जयपुर ग्रामीण, दिनेश यादव को सीओ बयाना भरतपुर, सोहेल राजा को सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पश्चिम जयपुर आयुक्तालय, मृत्युजंय मिश्रा को सीओ सोजत सिटी पाली भेजा गया है

जबकि हजारी लाल खटाणा सीओ खेतड़ी झुंझुंनू, सुनील कुमार झाझड़ियां सीओ जायल नागौर, नोपाराम भाकर को सीओ (उत्तर) लूणकरनसर बीकानेर, विक्रम सिंह को सीओ सांगवाड़ा डूंगरपुर, डूंगरसिंह चूण्डावत सीओ ऋषभदेव उदयपुर, नरेन्द्र पूनिया सीओ भादरा हनुमानगढ़, राजेन्द्र कुमार मीणा सीओ बांरा, सुनील कुमार जाखड़ सीओ बानसूर अलवर, रमेश चन्द्र माचरा सीओ हनुमानगढ़, बालाराम सीओ गोविन्दगढ़ जयपुर ग्रामीण, हिम्मत चारण उप पुलिस अधीक्षक साईबर सैल, नागौर, अन्नराज राजपुरोहित उप पुलिस अधीक्षक डिस्कॉम जालौर लगाया गया है

इसी तरह रतनाराम देवासी को सीओ जालोर, झाबरमल यादव को सीओ बेंगू चित्तौडगढ़, अजय शर्मा को सीओ उच्चैन भरतपुर, रघुवीर सिंह भाटी सीओ नोहर हनुमानगढ़, संजय शर्मा को उप पुलिस अधीक्षक जेडीए जयपुर, विनोद कुमार सीओ खाजूवाला बीकानेर, प्रहलाद राय सीओ बीदासर चूरू, अनिल कुमार शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त बगरू जयपुर, मनोज कुमार गुप्ता सहायक पुलिस आयुक्त यातायात दक्षिण जयपुर, नरेद्र सिंह देवड़ा पुलिस उप अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा प्रकोष्ठ कैम्प नई दिल्ली, सुरेंद्र सिंह शेखावत सहायक कमांडेंट 5वीं बटालियन आरएएसी जयपुर, राजवीर सिंह उप पुलिस अधीक्षक जीआरपी जयपुर, राजेश ढाका सीओ लाडनूं नागौर, ईश्वर सिंह सीओ मसूदा, अजमेर, श्याम सुंदर सिंह सहायक पुलिस आयुक्त गांधीनगर जयपुर आयुक्तालय लगाया गया है

आदेशों के अनुसार प्रवेंद्र सिंह महला को उप पुलिस अधीक्षक डिस्कॉम बीकानेर, धनफूल मीणा को उप पुलिस अधीक्षक डिस्कॉम बीकानेर, रविंद्र बोथरा उप पुलिस अधीक्षक एससी/एसटी सेल जिला नागौर, रिषिकेश मीणा उप पुलिस अधीक्ष्ज्ञक साइबर क्राइम चुरू, संतराम मीणा को उप पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम पाली, राजीव कुमार परिहार को उप पुलिस अधीक्षक यातायात जिला बाड़मेर लगाया गया है

इसी तरह अरूण कुमार को उप पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम हनुमानगढ़, राजेश कुमार कसारण को सीओ कोटड़ा जिला उदयपुर, बृजमोहन असवाल को उप पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर, रामेश्वर लाल मेघवाल को सहायक कमांडेंट 9वीं बटालियन आरएसी टोंक, रतन लाल खटीक को उप पुलिस अधीक्षक एससी एसटी सेल जिला झालावाड़, कुशाल चौरड़िया को उप पुलिस अधीक्षक एससी-एसटी सेल जिला सीकर, प्रशांत कौशिक को उप पुलिस अधीक्षक आईजी कार्यालय बीकानेर, सीताराम बैरवा को उप पुलिस अधीक्षक जीआरपी उदयपुर, अंजूम कायल को उप पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम बीकानेर, बद्रीलाल उप पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम जिला चित्तौड़गढ़ लगाया गया है

सूची के अनुसार देवेंद्र सिंह को लीव रिजर्व प्रशिक्षण, पुलिस मुख्यालय जयपुर, दरजाराम बॉस को सहायक पुलिस आयुक्त, लीव रिजर्व, जयपुर कमिश्नरेट, हंसराज बैरवा को सीओ बामनवास, तेज कुमार पाठक को सहायक कमांडेंट पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर, सुखदेव सिंह को सीओ लीव रिजर्व महानिरीक्षक पुलिस रेंज कार्यालय बीकानेर, रूप सिंह को सीओ कुशलगढ़, बलवीर सिंह मीणा को सीआईडी एसएसबीबीआई जैसलमेर, आदित्य पूनिया को सीओ राज्य विशेष शाखा जयपुर, संध्या यादव को सीओ चाकसू, नरेंद्र कुमार को सीओ ग्रामीण सीकर, मुनेश मीणा को सीओ सपोटरा करोली, चांदमल को एससी एसटी सेल, उदयपुर लगाया गया है

इसी तरह सुशीला यादव को सीओ आरपीएस जयपुर, नरेश कुमार शर्मा कम्यूनिटिंग पुलिस, पुलिस मुख्यालय जयपुर, ह​रीचरण को सहायक कमांडेंट पांचवीं बटालियन आरएसी जयपुर, केके अवस्थी को सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम सैल जयपुर दक्षिण, प्रमोद कुमार शर्मा को सहायक कमांडेंट आठवीं बटालियन आरएसी दिल्ली, नेत्रपाल सिंह रावत को उप पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम जालौर लगाया गया है

इसी तरह बीना सिंह को उप पुलिस अधीक्षक लीव रिवर्ज सीआईटी सीबी जयपुर, अरविंद कुमार जांगिड़ को सहायक कमांडेंट 7वीं बटालियन आरएसी भरतपुर, श्रीराम बड़सरा को उप पुलिस अधीक्षक सतर्कता पुलिस मुख्यालय जयपुर, सचिन शर्मा को उप पुलिस अधीक्षक एसीबी, आशीष कुमार भार्गव को उप पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम कोटा रेंज, हरिराम सोनी को उप पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम जिला झुंझुनूं, शमशेर खान को उप पुलिस अधीक्षक एटीएस जयपुर, सुरेंद्र कुमार को उप पुलिस अधीक्षक एसीबी, अशोक कुमार को उप पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व सीआईटी सीबी जयपुर, संजय बोथरा को उप पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम जिला गंगानगर लगाया गया है

तबादला सूची के अनुसार  कन्हैयालाल उप पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम भीलवाड़ा, विकास कुमार उप पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम अजमेर, पार्थ शर्मा उप पुलिस अधीक्षक सीआईडी एसएसबी जयपुर, महिपाल सिंह उप पुलिस अधीक्षक एससी-एसटी सैल अजमेर, मोटाराम बेनीवाल उप पुलिस अधीक्षक एससी-एसटी सैल बीकानेर, संजीव चौधरी सीओ विराठनगर जयपुर ग्रामीण, राजेश चौधरी सहायक कमाण्डेन्ट चतुर्थ बटालियन आरएसी जयपुर तैनात किया गया है

वहीं किशन सिंह सीओ सूरतगढ़ गंगानगर, शिवरतन गोदारा सहायक कमाण्डेन्ट 10वीं बटालियन आरएसी बीकानेर, कीर्ति सिंह सीओ माण्डलगढ़ भीलवाड़ा, ज्ञानेन्द्र सिंह उप पुलिस अधीक्षक एससी एसटी सैल जयपुर ग्रामीण, कमल कुमार सीओ आसपुर डूंगरपुर, राजूलाल उप पुलिस अधीक्षक पीटीएस झालावाड़, ओमप्रकाश चन्दोलिया उप पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम जिला झालावाड़, मुरारीलाल मीणा उप पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व सीआईडी सीबी जयपुर, हेन्द्र शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त वी एण्ड ओए जयपुर आयुक्तालय लगाया गया है

इसी तरह नारायण कुमार को उप पुलिस अधीक्षक पर्यटन विभाग जयपुर, नन्दराम भादू सीओ राजगढ़ चुरू, शालिनी बजाज सीओ बीकानेर सदर बीकानेर, पवन कुमार सीओ कोटड़ी भीलवाड़ा, धन्नाराम सीओ मूण्डवा नागौर, विजय कुमार सांखला सीओ गंगापुर सिटी जिला सवाईमाधोपुर, भवानी सिंह राठौड़ सीओ गंगरार चित्तौड़गढ़, मदनलाल मीणा सीओ पचपदरा बाड़मेर, यशोधन पाल सीओ पीपलखूट प्रतापगढ़, रामवतार उप पुलिस अधीक्षक यातायात अजमेर, अमरजीत चावला उप पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम बीकानेर, रामेश्वर लाल सारण सीओ पोकरण जैसलमेर भेजा गया है

वहीं अनिल पुरोहित सहायक कमाण्डेन्ट प्रथम, बटालियन आरएसी जोधपुर, कमल प्रसाद मीणा उप पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व, पुलिस आवासन, पुलिस मुख्यालय जयपुर, हरिशंकर शर्मा उप पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम एससीआरबी जयपुर, सुरेश कुमार सीओ सरमथुरा धौलपुर, नानालाल सालवी सीओ खानपुर झालावाड़, देशराज गुर्जर को सीओ रामगढ़ अलवर, गोपाल लाल मीणा को सहायक कमाण्डेन्ट द्वितीय बटालियन आरएसी कोटा, अतुल अग्रे को उप पुलिस अधीक्षक आबकारी विभाग जयपुर और जयप्रकाश बेनीवाल को सीओ किशनगढ़बास भिवाड़ी लगाया गया हैं

अलवर में तैनात भरतपुर निवासी चौकी इंचार्ज रिश्वत लेते पकड़ा गया, 40 हजार पहले ले चुका था

राजस्थान में मेडिकल ऑफिसर की होगी बम्पर भर्ती, जारी हुआ नोटिफिकेशन, परीक्षा की डेट भी फिक्स

FR लगाने के एवज में ASI ने मांगे 50 हजार, पहली किश्त लेते हुए ACB ने रंगे हाथों दबोचा

Good News: अभियोजन सेवा कैडर के अधिकारियों के एक और प्रमोशन का रास्ता साफ, दो नए पद सृजित

अपनों से दुत्कारी महिलाएं बरसों से रख रही हैं करवा-चौथ का व्रत |‘अपना घर आश्रम’ बना इनका सहारा

IMD Recruitment 2022: भारतीय मौसम विभाग में बंपर भर्तियां, फटाफट करें अप्लाई

चांद गवाह

सीनियर सिटीजन्स को घर पर ही बैंकिंग सेवाएं देने की तैयारी, जल्दी जारी हो सकता है नोटिफकेशन | डिटेल में जानिए क्या है पूरा प्लान

कर्मचारियों के लिए आई अच्छी खबर, जारी हुए AICPI आंकड़े, जनवरी 2023 में अब इतना बढ़ जाएगा DA, जानें डिटेल

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, 46,500 पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा की डेट हुई फिक्स, जानिए कब होगी