कर्मचारियों के लिए आई अच्छी खबर, जारी हुए AICPI आंकड़े, जनवरी 2023 में अब इतना बढ़ जाएगा DA, जानें डिटेल 

नई दिल्ली 

कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर आ रही है। हाल ही में केंद्र सरकार ने कर्मचारियों (Employees) के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद अब एआईसीपीआई आंकड़े (AICPI Index) जारी कर दिए गए हैं। इससे जनवरी-2023 में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और बढ़ने का रास्ता साफ़ हो गया है।

CM अशोक गहलोत ने फिर डाली गुगली तो सियासत में बढ़ गई जोरदार हलचल; बोले- सर्वे करवा लेते तो पता चल जाता कि किसकी अगुवाई में सरकार रिपीट होती

दरअसल अब अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की घोषणा की गई है। AICPI आंकड़े जीरो दशमलव 3 अंक बढ़कर 130.2 पर पहुंच गए हैं। श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा जारी किए गए इस आंकड़े के बाद कर्मचारियों के महंगाई राहत में 3 फीसदी की वृद्धि निश्चित देखी जा रही है। यदि DA 3 फीसदी बढ़ता है तो जनवरी-2023 में यह बढ़कर 41 फीसदी हो जाएगा।

मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए कहा कि 1 महीने के प्रतिशत में परिवर्तन पर पिछले महीने की तुलना में इस महीने 0.23% की वृद्धि रिकॉर्ड की गई है जबकि 1 साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 0.16% की वृद्धि पर देखा गया था। वही 0.3 बढ़ने के साथ ही अगस्त 2022 के लिए AICPI इंडेक्स 130.2 पहुंच गया है। दिसंबर तक यदि एआईसीपीआई आंकड़ा 130.2 फ़ीसदी ही रहता है तब भी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसद की वृद्धि तय मानी जा रही है।

CM अशोक गहलोत ने फिर डाली गुगली तो सियासत में बढ़ गई जोरदार हलचल; बोले- सर्वे करवा लेते तो पता चल जाता कि किसकी अगुवाई में सरकार रिपीट होती

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, 46,500 पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा की डेट हुई फिक्स, जानिए कब होगी

हल्के में लेने की गलती न करें कब्ज़ को, जानिए इसकी वजह और निदान

सीएम पर संशय: माफीनामे के बाद गहलोत रहें या जाएं, पर तलवार की धार पर ही चलेगी सरकार | बड़ा सवाल; क्या राजस्थान में अब बिखर जाएगी कांग्रेस

कार में पीछे बैठने वालों को भी अब बांधनी होगी सीट बेल्ट, आदेश जारी, इस डेट से लागू होगा ये नियम वरना भरना होगा जुर्माना