UP में ट्रिपल मर्डर: बाप-बेटी और दामाद की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने कई घरों की फूंका | तहसीलदार का सिर फूटा, कई पुलिसकर्मी घायल

कौशांबी 

UP से इस समय एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जमीन संबंधी विवाद  में बदमाशों ने पिता, बेटी और दामाद की रात को सोते वक्त गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी और फरार हो गए इससे गुस्साए लोगों ने आरोपियों के कई घरों और दुकानों को फूंक दिया। और जमकर पथराव किया।  इसमें तहसीलदार का सिर फूट गया और आध दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालत बेकाबू होते देख मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात की गई है।

ट्रिपल मर्डर की यह घटना उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में संदीपन घाट क्षेत्र की है। हत्या की वारदात को गुरूवार रात अंजाम दिया गया, लेकिन पता शुक्रवार सुबह लगा। चारपाई पर तीनों के खून से लथपथ शव मिले हैं।  घटना का पता लगते ही मौके पर भरी भीड़ जमा हो गई और आसपास के आधा दर्जन घरों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया। उनको शक है कि जमीनी विवाद में इन्होंने वारदात को अंजाम दिया है। बवाल की आशंका पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है और हालात को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है।

इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गई है। हालांकि, हालात अभी कंट्रोल में नहीं हैं। नाराज लोग जगह-जगह पथराव और आगजनी कर रहे हैं। ​​​पीड़ित परिवार की महिलाओं ने पथराव करना शुरू कर दिया। तहसीलदार पुष्पेंद्र गौतम का सिर फट गया। वहीं, 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की शिनाख्त छबिलवा निवासी होरीलाल (62), उसकी बेटी बृजकली (22) और दामाद शिवसागर (26) के तौर पर हुई है। संदीपन घाट पर होरीलाल की जमीन का पट्‌टा है। आसपास के कुछ लोगों से इसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी को लेकर होरीलाल ने विवादित भूमि पर झोपड़ी डालकर अपना कब्जा कर रखा है। दामाद और बेटी भी झोपड़ी में साथ ही रहते थे। शिवसागर ने पास में ही किराए की दुकान लेकर सहज जन सेवा केंद्र खोल रखा था।

होरीलाल का इसी झोपड़ी से थोड़ी दूर पर घर है। वहां उनकी पत्नी और दो नाती रहते हैं। गुरुवार देर शाम होरीलाल, बेटी-दामाद के साथ झोपड़ी में आ गए। यहीं, चारपाई बिछाकर बाहर सो गए। सुबह जब आसपास के लोग जगे तो उन्होंने तीनों की चारपाई में खून से लथपथ लाश देखी। इसके तुरंत बाद परिवार भी पहुंच गया।

परिवार वालों का कहना है कि रात को कुछ लोगों ने तीनों की गोली मारकर हत्या कर दी। सुबह करीब छह बजे परिजनों को घटना की जानकारी तब हुई जब वह मौके पर पहुंचे। पड़ोसियों के घर पर सन्नाटा था। जानकारी होने पर छबिलवा के ग्रामीण भी आ गए। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस का कहना है कि तीनों को सोते वक्त ही गोली मारी गई है। उनको उठने तक का मौका नहीं दिया गया है। होरीलाल के सिर पर जबकि बेटी के गले और दामाद के सीने में गोली मारी गई है।

गुरुवार को होरीलाल ने इस मामले में क्षेत्रीय सांसद विनोद सोनकर से मुलाकात की थी। सांसद ने होरीलाल को कब्जा दिलवाने का आश्वासन भी दिया था। इसी बात को लेकर पड़ोसी से कल शाम को विवाद भी हुआ था। रात में यह वारदात हो गई। होरीलाल के पड़ोसी मौके से फरार हैं।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

PNB में डाका; स्टाफ पर पिस्तौल तानकर 6 लाख 83 हजार कैश लूट ले गए नकाबपोश बदमाश

हिमाचल में नई भर्तियों का रास्ता साफ, सरकार ने प्रदेश राज्य चयन आयोग के गठन को दी मंजूरी, इन विभागों के पदों को भी भरने पर लगाईं  मुहर | SMC अध्यापकों सहित इन कर्मियों की भी बढ़ी सैलरी

निजी अस्पताल में युवक और महिला मित्र की दिनदहाड़े चाकुओं से गोद कर हत्या | महिला बचाने सामने आई तो उसका गला काट डाला

असिसटेंट प्रोफेसर भर्ती: दो लाख से ज्यादा आईं एप्लीकेशन, इतनों में मिला फर्जीवाड़ा, RPSC लेगा अब ये एक्शन

फिर निकली RAS की तबादला सूची, कई SDO और सहायक कलक्टर बदले, एक RTO को दूसरे विभाग में भेजा, नगर निगमों में भी फेरबदल | देखें लिस्ट

गहलोत सरकार ने बदले कई जिलों में DSP, देखें लिस्ट

रेलवे का अफसर तीन लाख की घूस लेते गिरफ्तार, घर से बरामद हुआ 2.61 करोड़ रुपए कैश | पकड़े जाने पर CBI से बोला- सभी अफसरों का कमीशन फिक्स

इस SHO ने पुलिस की वर्दी में बैनर छपवा कर खुद को बताया भाजपा का संभावित प्रत्याशी, SP ने किया  लाइन हाजिर | अब मांग लिया VRS

गहलोत सरकार को बड़ा झटका, इन 50 हजार भर्तियों पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक | याचिका में दिए ये तर्क

RBI New Order: आरबीआई का ग्राहकों के हक़ में बड़ा फैसला, अब बैंकों ने ये डॉक्यूमेंट देने में की देरी तो साथ में देना होगा हर रोज इतना हर्जाना | यहां जानें डिटेल

इस यूनिवर्सिटी में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोशिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई

बचा लीजिए पैसा, FD पर फिर बढ़ेंगी ब्याज दर, जानिए वजह

7th Pay Commission: सामने आया AICPI Index का ताजा नंबर, 50 फीसदी को क्रॉस कर सकता है केंद्रीय कर्मचारियों का DA