कौशांबी
UP से इस समय एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जमीन संबंधी विवाद में बदमाशों ने पिता, बेटी और दामाद की रात को सोते वक्त गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी और फरार हो गए। इससे गुस्साए लोगों ने आरोपियों के कई घरों और दुकानों को फूंक दिया। और जमकर पथराव किया। इसमें तहसीलदार का सिर फूट गया और आध दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालत बेकाबू होते देख मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात की गई है।
‘नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
ट्रिपल मर्डर की यह घटना उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में संदीपन घाट क्षेत्र की है। हत्या की वारदात को गुरूवार रात अंजाम दिया गया, लेकिन पता शुक्रवार सुबह लगा। चारपाई पर तीनों के खून से लथपथ शव मिले हैं। घटना का पता लगते ही मौके पर भरी भीड़ जमा हो गई और आसपास के आधा दर्जन घरों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया। उनको शक है कि जमीनी विवाद में इन्होंने वारदात को अंजाम दिया है। बवाल की आशंका पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है और हालात को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है।

इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गई है। हालांकि, हालात अभी कंट्रोल में नहीं हैं। नाराज लोग जगह-जगह पथराव और आगजनी कर रहे हैं। पीड़ित परिवार की महिलाओं ने पथराव करना शुरू कर दिया। तहसीलदार पुष्पेंद्र गौतम का सिर फट गया। वहीं, 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की शिनाख्त छबिलवा निवासी होरीलाल (62), उसकी बेटी बृजकली (22) और दामाद शिवसागर (26) के तौर पर हुई है। संदीपन घाट पर होरीलाल की जमीन का पट्टा है। आसपास के कुछ लोगों से इसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी को लेकर होरीलाल ने विवादित भूमि पर झोपड़ी डालकर अपना कब्जा कर रखा है। दामाद और बेटी भी झोपड़ी में साथ ही रहते थे। शिवसागर ने पास में ही किराए की दुकान लेकर सहज जन सेवा केंद्र खोल रखा था।

होरीलाल का इसी झोपड़ी से थोड़ी दूर पर घर है। वहां उनकी पत्नी और दो नाती रहते हैं। गुरुवार देर शाम होरीलाल, बेटी-दामाद के साथ झोपड़ी में आ गए। यहीं, चारपाई बिछाकर बाहर सो गए। सुबह जब आसपास के लोग जगे तो उन्होंने तीनों की चारपाई में खून से लथपथ लाश देखी। इसके तुरंत बाद परिवार भी पहुंच गया।

परिवार वालों का कहना है कि रात को कुछ लोगों ने तीनों की गोली मारकर हत्या कर दी। सुबह करीब छह बजे परिजनों को घटना की जानकारी तब हुई जब वह मौके पर पहुंचे। पड़ोसियों के घर पर सन्नाटा था। जानकारी होने पर छबिलवा के ग्रामीण भी आ गए। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस का कहना है कि तीनों को सोते वक्त ही गोली मारी गई है। उनको उठने तक का मौका नहीं दिया गया है। होरीलाल के सिर पर जबकि बेटी के गले और दामाद के सीने में गोली मारी गई है।

गुरुवार को होरीलाल ने इस मामले में क्षेत्रीय सांसद विनोद सोनकर से मुलाकात की थी। सांसद ने होरीलाल को कब्जा दिलवाने का आश्वासन भी दिया था। इसी बात को लेकर पड़ोसी से कल शाम को विवाद भी हुआ था। रात में यह वारदात हो गई। होरीलाल के पड़ोसी मौके से फरार हैं।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
PNB में डाका; स्टाफ पर पिस्तौल तानकर 6 लाख 83 हजार कैश लूट ले गए नकाबपोश बदमाश
गहलोत सरकार ने बदले कई जिलों में DSP, देखें लिस्ट
गहलोत सरकार को बड़ा झटका, इन 50 हजार भर्तियों पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक | याचिका में दिए ये तर्क