निजी अस्पताल में युवक और महिला मित्र की दिनदहाड़े चाकुओं से गोद कर हत्या | महिला बचाने सामने आई तो उसका गला काट डाला

झालावाड़ 

राजस्थान में इस समय एक सनसनीखेज घटना की खबर सामने आ रही है एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चेकअप कराने पहुंचे एक युवक और उसकी महिला मित्र की दिनदहाड़े चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई। एक बाइक पर आई तीन बदमाशों ने पहले युवक पर लाठी -चाकुओं से वार किया और जब उसे बचाने महिला आई तो बदमाशों ने उसका भी गला काट डाला। घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। यह पूरी वारदात असप्ताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। फुटेज पुलिस ने जब्त कर लिए। पुलिस ने भी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जिले एवं राजस्थान-मध्यप्रदेश सीमा पर नाकाबंदी की है।

ख़बरों में पहले सूचना आई थी कि दोनों मृतक दंपती हैं; लेकिन बाद में पुलिस ने बताया कि मृतक महिला उस युवक की मित्र थी और दोनों लिव इन रिलेशन में रह रहे थे। 

फिर निकली RAS की तबादला सूची, कई SDO और सहायक कलक्टर बदले, एक RTO को दूसरे विभाग में भेजा, नगर निगमों में भी फेरबदल | देखें लिस्ट

घटना झालावाड़ जिले के भवानीमंडी के सबसे से व्यस्तम पचपहाड़ मार्ग स्थित निजी अस्पताल की है जहां युवक अपनी महिला मित्र को चेकअप कराने निजी अस्पताल लाया था। तभी बदमाशों उनपर हमला कर दिया।  घटना में महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि गंभीर रूप से घायल युवक को झालावाड़ रेफर किया गया। उसकी रास्ते में मौत हो गई।

एएसपी चिरंजीलाल मीणा ने बताया मृतक युवक का नाम सुनेल थाना क्षेत्र के मालपुरा गांव एवं हाल मुकाम भैसोदामंडी निवासी  जितेंद्र उर्फ जीतू (35) और उसकी महिला मित्र का नाम अनु (30) है। दोनों भवानी मंडी के लीला नाम के प्राइवेट हॉस्पिटल में चेकअप करवाने गए थे। जीतू और अनु वेटिंग हॉल में बैठे थे। दोपहर करीब 1.30 बजे तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर हॉस्पिटल पहुंचे। उनके हाथ में लाठी थी, जिन पर कांटेदार तार लगे हुए थे। तीनों बदमाश सीधे जीतू के पास पहुंचे और मारपीट करने लगे।

बदमाशों में एक हिस्ट्रीशीटर बताया गया है। उसने जितेंद्र के पैरों पर लाठियों से मारा। उसके दोनों पैर लहूलुहान हो गए। इसी बीच जितेंद्र की महिला मित्रअनु बीच-बचाव करने आई तो एक बदमाश ने अपनी जेब से चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया। चाकू अनु के गले पर लगा। अनु फर्श पर गिर गई और कुछ ही सेकेंड में तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। बदमाश ने जितेंद्र पर भी चाकू से वार किए। इसके बाद तीनों बदमाश फरार हो गए।

बदमाशों के फरार होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने जितेंद्र की हालत गंभीर होने पर झालावाड़ रेफर कर दिया। झालावाड़ राजकीय हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही जितेंद्र ने रास्ते में दम तोड़ दिया। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है।

 SP  ऋचा तोमर ने बताया कि सुनेल थाना क्षेत्र के मालपुरा गांव निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र बृजराज सिंह पिछले कुछ साल से भैसोदामंडी में रहता है। उसके साथ उसकी महिला मित्र अनिता कंवर उर्फ अन्नू भी लीव इन रिलेशन में रह रही थी। जीतू गुरुवार सुबह अनिता कंवर को शीला अस्पताल में दिखाने के लिए लाया था। वह अनिता के साथ अस्पताल में गलियारे में बैंच पर बैठा था। उसकी समय भैरू गुर्जर, बल्लू गुर्जर, करन गुर्जर और दिनेश माली वहां आए। उन्होंने जीतू पर बेसबॉल से हमला कर दिया। फिर हमलावरों ने चाकू निकालकर जितेन्द्र के पेट और कूल्हे पर कई वार किए। इससे वह अचेत हो गया। पास बैठी अनिता के गले पर भी चाकू से एक वार लगा। लहूलुहान हालत में वह अस्पताल के रिसेप्शन की ओर भागी और वहां जाकर गिर पड़ी। वारदात के बाद हमलावर भाग गए।

पुलिस के अनुसार वारदात के बाद झालावाड़ से मोबाइल इनवेस्टिगेशन यूनिट ने भवानीमंडी में घटना स्थल पहुंच कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अहम सुराग जुटाए। यूनिट के सदस्यों ने घटना स्थल का बारीकी  से जायजा लेकर सुराग एकत्रित किए। पुलिस ने भवानीमंडी निवासी भैरू गुर्जर, बल्लू गुर्जर, करन गुर्जर दिनेश माली और उनके तीन.चार अन्य साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। पुलिस ने हमलावरों की तलाश में जिले और सीमावर्ती मध्यप्रदेश के इलाकों में नाकाबंदी और दबिश शुरू कर दी।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

असिसटेंट प्रोफेसर भर्ती: दो लाख से ज्यादा आईं एप्लीकेशन, इतनों में मिला फर्जीवाड़ा, RPSC लेगा अब ये एक्शन

फिर निकली RAS की तबादला सूची, कई SDO और सहायक कलक्टर बदले, एक RTO को दूसरे विभाग में भेजा, नगर निगमों में भी फेरबदल | देखें लिस्ट

गहलोत सरकार ने बदले कई जिलों में DSP, देखें लिस्ट

रेलवे का अफसर तीन लाख की घूस लेते गिरफ्तार, घर से बरामद हुआ 2.61 करोड़ रुपए कैश | पकड़े जाने पर CBI से बोला- सभी अफसरों का कमीशन फिक्स

इस SHO ने पुलिस की वर्दी में बैनर छपवा कर खुद को बताया भाजपा का संभावित प्रत्याशी, SP ने किया  लाइन हाजिर | अब मांग लिया VRS

गहलोत सरकार को बड़ा झटका, इन 50 हजार भर्तियों पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक | याचिका में दिए ये तर्क

RBI New Order: आरबीआई का ग्राहकों के हक़ में बड़ा फैसला, अब बैंकों ने ये डॉक्यूमेंट देने में की देरी तो साथ में देना होगा हर रोज इतना हर्जाना | यहां जानें डिटेल

इस यूनिवर्सिटी में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोशिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई

बचा लीजिए पैसा, FD पर फिर बढ़ेंगी ब्याज दर, जानिए वजह

7th Pay Commission: सामने आया AICPI Index का ताजा नंबर, 50 फीसदी को क्रॉस कर सकता है केंद्रीय कर्मचारियों का DA