अलवर
राजस्थान के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की एक शाखा में गुरूवार को तीन बदमाश बैंक स्टाफ और ग्राहकों पर पिस्तौल तान कर करीब 6 लाख 83 हजार कैश लूट ले गए। बदमाशों ने लूट की इस वारदात को महज चार मिनट में अंजाम दिया एयर फरार हो गए। नाकाबंदी के बाद भी बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
‘नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
लूट की यह वारदात अलवर जिले में गढ़ी सवाईराम कस्बे के महावीरजी नेशनल हाईवे स्थित पंजाब नेशनल बैंक की है। अपराह्न करीब पौने चार बजे तीन बदमाश पिस्तौल तानते हुए अचानक बैंक में घुसे और स्टाफ और शाखा में मौजूद ग्राहकों को धमकाया और महज 4 मिनट में बैंक से 6 लाख 83 हजार रुपए लूट ले गए। बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर पहले कर्मचारियों और ग्राहकों को कमरे में बंद कर दिया और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान कैश काउंटर पर जितना भी कैश मिला बैग में भरकर फरार हो गए।
बैंककर्मियों के अनुसार बैंक में 6 कर्मचारी थे। बाइक पर तीन बदमाश आए और आते ही कैशियर जितेंद्र महावर की कनपटी पर पिस्तौल तान दी। दूसरे बदमाश ने पीओ टीना मीना व बाबू चंद्र शेखर शर्मा, अधिकारी दुष्यंत तिवाड़ी को पिस्टल दिखाते हुए स्टेशनरी रूम में ले गए। तीसरे बदमाश युवक ने बैंक में मौजूद ग्राहकों को स्टेशनरी रूम में ले जाकर बंद कर दिया। सबको बोल दिया कि कोई मोबाइल को हाथ नहीं लगाएगा। इस बीच में एक बदमाश कैश काउंटर पर गया। वहां से 6 लाख 83 हजार 400 रुपए बैग में भर लिए और केवल 4 से 5 मिनट में फरार हो गए।
बताया गया कि लूट के बाद बदमाश गोठड़ा की तरफ भाग गए। बदमाशों के बैंक से निकलते ही बैंककर्मी व ग्राहक भी पीछे-पीछे दौड़े और इसके बाद सायरन भी बजाया। लेकिन, तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। घटना के करीब 20 से 25 मिनट बाद पुलिस पहुंची।
अलवर एडिशनल एस पी सुरेश खींची, राजगढ़ डीएसपी उदय सिंह मीणा, रेणी थाना अधिकारी राजेश मीणा, घड़ी सवाई राम चौकी प्रभारी भजन लाल मीणा भी आए। तीनों बदमाश युवक 20 से 25 वर्ष की उम्र के थे। तीनों ने तौलिया मुंह पर बांध रखा था और बोली से वे भरतपुर की तरफ के लग रहे थे।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
गहलोत सरकार ने बदले कई जिलों में DSP, देखें लिस्ट
गहलोत सरकार को बड़ा झटका, इन 50 हजार भर्तियों पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक | याचिका में दिए ये तर्क