जयपुर में खौफनाक वारदात, महिला का सिर फोड़ा, लाश के दस टुकड़े कर जंगल में फेंके, इस एक गलती से खुल गया राज

जयपुर 

जयपुर में दिल्ली के श्रद्धा जैसी खौफनाक वारदात सामने आई है। एक युवक ने एक महिला का हथौड़े से सिर फोड़ कर मर्डर कर दिया और फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके ग्राइंडर मशीन से दस टुकड़े कर जंगल में फेंक दिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिस महिला का मर्डर किया वह आरोपी युवक की ताई है। आरोपी युवक इंजीनियर है।  पिता बद्री प्रसाद पीएनबी में एजीएम पद से रिटायर हुए हैं।

रेलवे का बड़ा कदम: लम्बी बीमारी से जूझ रहे रेलकर्मी अब अपने आश्रित को दे सकते हैं नौकरी, सरकार ने बनाए ये नियम

घटना राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके में  सेक्टर-2 की है जहां एक सनकी भतीजे ने अपनी ताई सरोज शर्मा (62) की हत्या कर किचन में ही शव के दस टुकड़े किए और मौका देखकर शव के टुकड़े जंगल में फेंकता रहालेकिन वह एक गलती ऐसी कर बैठा कि पकड़ा गया जब वह किचन में खून के दाग धो रहा था तो वहां मृतका की बेटी पहुंच गई उसने पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया

आरोपी और उसकी ताई

घटना ग्यारह दिसम्बर की शाम की है। मृतका सरोज शर्मा (62) के दो बेटियां और एक बेटा है। दोनों  बेटियों की शादी हो चुकी और बेटा विदेश में रहता है। छोटी बेटी पूजा ने हत्या का केस दर्ज कराया है उसी ने पुलिस को बताया कि उसके चाचा का बेटा अनुज ही मां सरोज की देखभाल करता था। अनुज और सरोज देवी विद्याधर नगर में एक फ्लैट में रहते थे। अनुज का खर्च सरोज देवी ही उठाती थीं। सरोज के पति की मौत करीब 27 साल पहले हो गई थी।

11 दिसम्बर को  वारदात के बाद आरोपी अनुज ने कहानी गढ़ी और बीकानेर में ससुराल में मौजूद मृतका की बेटी पूजा को फोन पर कहा कि शाम के समय ताई गाय को रोटी देने गई थी और उसके बाद घर नहीं आई उसने विद्याधर नगर थाने में मिसिंग का केस दर्ज करा दिया और पुलिस तलाश करने की कोशिश कर रही है

पूजा को आरोपी अनुज की बात पर शक हुआ और वह बिना बताए 13 दिसम्बर को जयपुर में उस फ्लैट में पहुंची जहां अनुज और उसकी मां निवास करते हैं जिस समय पूजा फ्लैट में पहुंची तो उस वक्त अनुज किचन में खून के दाग धो रहा था पूजा ने अनुज से खून के बारे में पूछा तो अनुज ने कहा कि उसे नकसीर आ गई थी, उसके बाद अनुज वहां से चला गया

इस बारे में पूजा ने पहले तो अपनी बहन को बताया और उसके बाद पुलिस को सूचना दी.पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि अनुज ने अपनी ताई की हत्या कर शव को कई टुकड़ों में काट ठिकाने लगाया है फिलहाल पुलिस का कहना है कि अनुज को अपनी ताई का बार-बार टोकना बुरा लगता थाइसलिए उसने किचन में काम करने के दौरान सिर में हथौड़ा मार हत्या कीउसके बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर उनको दिल्ली रोड पर जंगलों में ठिकाने लगा दिया

कीर्तन में जाने से रोका था
पुलिस ने बताया कि हत्या 11 दिसंबर की सुबह करीब 10.30 बजे की गई। आरोपी ‘हरे कृष्णा’ मूवमेंट से जुड़ा है। वह कीर्तन में दिल्ली जाने वाला था। सरोज देवी ने उसे रोका। उन्होंने कहा कि मत जाओ, मेरे पास रहो। अनुज को गुस्सा आ गया। उसने हथौड़े से सरोज देवी की हत्या कर दी। इसके बाद उसने बॉडी को चाकू से काटने की कोशिश की। हडि्डयां नहीं कटीं तो वह मार्बल कटर ले आया। इससे बॉडी के टुकड़े-टुकड़े किए। इसके बाद तीन-चार घंटे बाद तक वह बॉडी को ठिकाने लगाने की कोशिश करता रहा।

शव के टुकड़ों को बाल्टी में  लेकर घूमता रहा
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि वारदात के बाद अनुज करीब तीन-चार घंटे तक बॉडी के टुकड़ों को लेकर घूमता रहा। वह साथ में बाल्टी भी लेकर घूम रहा था। शाम करीब 4 बजे सीकर-दिल्ली हाईवे पर वन विभाग की चौकी के पीछे उसने शव के टुकड़ों को फेंक दिया। बाल्टी से टुकड़ों के ऊपर मिट्‌टी डाल दी। इसके बाद बैग और बाल्टी लेकर घर लौट आया। यहां उसने बैग भी धोया।

आरोपी के पिता पीएनबी से रिटायर
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि​​​ अजमेर रोड स्थित​​​​ भांकरोटा (जयपुर) से आरोपी अनुज शर्मा ने इंजीनियरिंग की थी। 1 साल पहले ही उसने ‘हरे कृष्णा’ मूवमेंट से दीक्षा ली थी। पिता बद्री प्रसाद पीएनबी में एजीएम पद से रिटायर हुए हैं। घर में आरोपी अनुज शर्मा सहित चार सदस्य रहते थे। इसमें पिता बद्री प्रसाद (65), अनुज की बड़ी बहन शिवी (33) और ताई सरोज शर्मा शामिल थीं। अनुज शर्मा की मां नहीं हैं। वारदात वाले दिन बद्री प्रसाद और शिवी इंदौर गए थे। इंदौर में शिवी के रिश्ते की बात चल रही है। शिवी जयपुर स्थित एक आईटी कंपनी में जॉब करती है। 12 दिसंबर को बद्री प्रसाद और शिवी इंदौर से वापस जयपुर आ गए थे। इंजीनियरिंग करने के बाद अनुज शर्मा ने भी जयपुर स्थित एक प्राइवेट कंपनी में करीब एक साल जॉब की थी। सरोज देवी पिछले 3-4 साल से कैंसर से पीड़ित थीं। उनकी कीमोथैरेपी चल रही थी।

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  और सिटी लिखकर मैसेज करें

रेलवे का बड़ा कदम: लम्बी बीमारी से जूझ रहे रेलकर्मी अब अपने आश्रित को दे सकते हैं नौकरी, सरकार ने बनाए ये नियम

नशे में धुत कॉलेज प्रिंसिपल पहुंचा SDM ऑफिस, बोला; SDM मुझसे जूनियर, मैं तो कलक्टर के भी अधीन नहीं आता

पंजाब नेशनल बैंक में 12 करोड़ की धांधली, ग्राहकों के खातों से रकम निकाल कर शेयर मार्केट में इनवेस्ट करता रहा और जुए में लुटाता रहा ब्रांच मैनेजर

चार हजार असिस्टेंट प्रोफेसर की होगी भर्ती, पहले चरण में इतने भरे जाएंगे पद, इसी माह जारी होगी अधिसूचना

इस राज्य के कॉलेजों में शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ़, भरे जाएंगे असिस्टेंट प्रोफेसर के 1400 रिक्त पद | चयन के ये होंगे पैरामीटर

OPS को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए केंद्र सरकार का क्या है प्लान, कर सकती है ये बदलाव

राजस्थान में वर्ष- 2023 के सार्वजानिक अवकाश घोषित, यहां देखिए लिस्ट

जुड़वां बहनों की एक ही मंडप में एक ही लड़के से शादी, IT इंजीनियर हैं दोनों दुल्हन, यहां देखिए इसका वीडियो

अब हर जगह अनिवार्य होगा Birth Certificate, जानिए क्या है सरकार का नया प्लान

सरकार ने जारी किया साल 2023 का कैलेंडर, होली पर 3 और दीवाली पर मिलेगी एक दिन की छुट्टी, यहां देखिए अवकाश की पूरी लिस्ट

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला