विशाखापट्टनम
Indian Railways: पति-पत्नी के बीच क्या तकरार हुई कि रेलवे को उसका बड़ा खामियाजा भुगतान पड़ गया। इसी तकरार के बीच फोन पर बीवी से झगड़ रहे स्टेशन मास्टर के मुंह से किसी बात पर OK क्या निकला कि उससे एक ट्रेन वहां के लिए चल पड़ी जहां उसे नहीं जाना था। इससे कोई हादसा तो नहीं हुआ लेकिन उस एक ‘ओके’ से रेलवे को 3 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया। उस स्टेशन मास्टर को निलंबित कर दिया गया है।
मामला आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) में विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) का है। जहां पति-पत्नी के झगड़े का खामियाजा रेलवे को भुगतना पड़ा। दरअसल इस स्टेशन मास्टर का अपनी ड्यूटी के दौरान पत्नी से झगड़ा हो गया। दोनों के बीच फोन पर काफी देर तक किच-किच होती रही। और अंत में स्टेशन मास्टर ने पत्नी से कहा कि ठीक है घर आकर बात करते हैं। उसने ‘OK’ कहकर अपनी बात खत्म की और फोन काट दिया। लेकिन जब दोनों के बीच तकरार हो रही थी उस समय स्टेशन मास्टर के सामने लगा माइक्रोफोन ऑन था। जब उसने OK कहकर बात खत्म की तो माइक्रोफोन पर दूसरी तरफ से स्टेशन मास्टर ने उसे सुन लिया और दूसरे स्टेशन मास्टर को लगा कि उसे ‘OK’ कहा गया है और इस ‘OK’ को ग्रीन सिग्नल समझ कर मालगाड़ी को उस रूट पर रवाना कर दिया जहां उसे जाना नहीं था। गनीमत रही कि इससे कोई हादसा नहीं हुआ, लेकिन इससे रेलवे को करीब तीन करोड़ का नुकसान हो गया। इसके बाद स्टेशन मास्टर को निलंबित कर दिया गया।
निजी जिंदगी में भी उथल-पुथल
जिन पति-पत्नी के झगड़े की वजह से यह हुआ उनकी शादी साल 2011 में हुई थी। पति विशाखापट्टनम से है और पत्नी दुर्ग (छत्तीसगढ़) की रहने वाली है। पति ने आरोप लगाया कि शादी के दो दिन बाद ही पत्नी ने उसे अपने अफेयर के बारे में बताया था। पति ने पत्नी के पिता से इस बात की शिकायत की, तो उन्होंने आगे इस तरह से न करने का आश्वासन दिया लेकिन पत्नी नहीं मानी और वह लगातार अपने प्रेमी के संपर्क में रही। पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी अक्सर उसके सामने ही अपने प्रेमी से बात करती थी, जिससे तंग आकर पति ने तलाक की अर्जी के लिए विशाखापट्टनम फैमिली कोर्ट में याचिका दर्ज की। वहीं दूसरी तरफ उसकी पत्नी ने उसी पर दहेज की प्रताड़ना का आरोप लगा दिया और केस दर्ज करा दिया। फिर पति ने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट का रुख किया और याचिका दायर की। पत्नी ने पति पर दहेज प्रताड़ना के साथ, उसकी भाभी के साथ अवैध संबंध तक का आरोप लगाया था लेकिन हाईकोर्ट ने सभी को खारिज करते हुए पति की तलाक की याचिका को मंजूरी दी और कहा कि पत्नी की वजह से स्टेशन मास्टर की नौकरी चली गई। इसके साथ ही उन्होंने पत्नी की हरकतों को पति के लिए मानसिक क्रूरता बताई।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
Judgment: बच्चे का भरण-पोषण पति की जिम्मेदारी भले ही पत्नी की आय कितनी भी हो: हाईकोर्ट
इस स्टेट में हो रही है असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर भर्ती, इस डेट से करें अप्लाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें