अजब गजब
जी हां, चौंकिए मत! यह सच है। एक आफिस में ऑफीसर के रूप में नियुक्त एक रोबोट (Robot) ऑफिस में कामकाज का प्रेशर नहीं झेल पाया और उसने सुसाइड कर लिया। अब वैज्ञानिक इसकी जांच कर रहे हैं कि ऐसे कैसे हुआ? इस खबर को सुनने के बाद हर कोई सकते में पड़ गया है कि ऐसा कैसे हो सकता है।
यह अजीबोगरीब मामला दक्षिण कोरिया (South Korea) में सामने आया है जहां रोबोट ने आत्महत्या कर ली। यह कहानी भले ही किसी थ्रिलर मूवी जैसी लगे, पर दक्षिण कोरिया में एक रोबोट ने काम के दबाव से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। इसे देश की पहली ‘रोबोट आत्महत्या’ कहा जा रहा है। यह रोबोट साउथ कोरिया में गुमी सिटी काउंसिल के लिए एक सिविल सर्वेंट रोबोट (Robot) के रूप में काम करता था। ‘रोबोट सुपरवाइजर’ को अगस्त 2023 में अपॉइंट किया गया था। यह ऑफिसर के तौर पर अपॉइंट होने वाला पहला रोबोट था। इसे कैलिफोर्निया के रोबोट स्टार्टअप बेयर रोबोटिक्स (Bear Robotics) ने बनाया था। इसके पास सिविल सर्विस ऑफिसर का कार्ड भी था।
अधिकारियों के अनुसार, रोबोट ने सीढ़ियों से खुद को नीचे गिरा लिया। हालांकि, इसके पीछे के कारणों (Robot Suicide) का अभी पता नहीं लगाया जा सका है। गुमी सिटी काउंसिल का एक बयां सामने आया है जिसमें उसने कहा कि रोबोट सुपरवाइजर के हिस्से काउंसिल बिल्डिंग की पहली और दूसरी मंजिल के बीच सीढ़ियों के नीचे बिखरे हुए पाए गए। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, रोबोट सुपरवाइजर गुमी सिटी काउंसिल का एक मेहनती कर्मचारी था, जो हर दिन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक काम करता था।
क्या वर्क प्रेशर के चलते उठाया ये कदम
रिपोर्ट के अनुसार, रोबोट काम के बहुत ज्यादा बोझ के चलते तनाव में आ गया था। स्थानीय निवासियों ने बताया कि नीचे गिरने से पहले यह काफी देर तक एक ही जगह पर चक्कर लगाता रहा। फिर नीचे कूद गया। यह क्यों और कैसे नीचे गिरा, इसकी जांच की जा रही है। स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम ने इन टुकड़ों को इकट्ठा कर लिया है और कंपनी इन्हें इंवेस्टीगेट करेगी। लोगों को रोबोट कर्मचारी बहुत पसंद था क्योंकि यह स्थानीय निवासियों को अलग-अलग प्रकार के सरकारी कागजात पहुंचाता था। यह लोगों को जानकारी भी देता था।
AFP के मुताबिक यह अपनी तरह का ऐसा पहला रोबोट था, जो डॉक्यूमेंट डिलीवरी से लेकर शहर के प्रचार और सूचना पहुंचाने में मदद करता था। दूसरे रोबोट से अलग, यह खुद लिफ्ट ऑपरेट कर अलग-अलग फ्लोर पर जाने में सक्षम था। एक अधिकारी ने कहा, ‘यह रोबोट आधिकारिक रूप से सिटी हॉल का हिस्सा था और हममें से एक था। बहुत लगन से काम करता था, पर यह अचानक सीढ़ियों से कूद पड़ा और इसका खात्म हो गया…।’
छिड़ी बहस
रोबोट के सुसाइड के बाद दक्षिण कोरिया में वर्क प्रेशर को लेकर बहस छिड़ गई है। लोग लिख रहे हैं कि यहां काम का इतना ज्यादा दबाव है कि रोबोट भी इसे नहीं झेल पा रहे हैं। हाल के सालों में दक्षिण कोरिया ने तेजी से तरक्की की है। उसकी अर्थव्यवस्था सुधरी है। टेक्नोलॉजी के मोर्चे पर भी शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन काम के दबाव के मामले में भी बदनाम है। ऑर्गेनाइजेशन फॉर इकोनामिक कॉपरेशन एंड डेवलपमेंट (OECD) के डाटा के मुताबिक दक्षिण कोरिया के लोग साल भर में औसतन 1901 घंटे से काम करते हैं। यह दुनिया के औसत इयरली वर्क आवर्स 1752, घंटों से 149 घंटा ज्यादा है।
दक्षिण कोरिया में हर 10 में 1 रोबोट कर्मचारी
आपको बता दें कि दक्षिण कोरिया दुनिया का ऐसा देश है, जहां सबसे ज्यादा रोबोट इस्तेमाल किए जाते हैं। यहां प्रत्येक 10 कर्मचारियों में एक रोबोट है। हर तरह की कंपनियों में इनका इस्तेमाल होता है। यहां तक कि कई सरकारी दफ्तरों में भी रोबोट की सेवाएं ली जाती हैं। हाल के सालों में दक्षिण कोरिया रोबोटिक टेक्नोलॉजी में बहुत तेजी से आगे बढ़ा है। दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले दक्षिण कोरिया में 7 गुना ज्यादा रोबोट वर्कर्स हैं। यहां तक कि इस मामले में अमेरिका और यूरोप भी उससे पीछे हैं।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
NEET UG काउंसलिंग की तारीख को लेकर बड़ी खबर, हेल्थ मिनिस्ट्री ने कही यह बात
राजस्थान में मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त, तीन सूचना आयुक्तों की भी हुई नियुक्ति
सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर, सरकार ने GPF को लेकर किया ये ऐलान
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा | जानिए वजह
CGHS कार्ड को लेकर आई बड़ी अपडेट, कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए अब ये काम कर दिया अनिवार्य
RPSC: RAS मुख्य परीक्षा की डेट घोषित, इन परीक्षाओं की भी तारीख तय | जानें कब होंगी
राहुल गांधी ने संसद में हिन्दुत्व को लेकर ऐसा
सरकार ने पेंशन को लेकर बदला ये बड़ा नियम, EPFO के लाखों सदस्यों को मिली बड़ी राहत
सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बंद हुआ ये चार्ज, बढ़ जाएगी इन-हैंड सैलरी
Good News: राजस्थान में कर्मचारियों का बढ़ा DA, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें