ट्रेनों के एसी कोच में चादरों की धुलाई में घपला, दो सेक्शन इंजीनियर समेत छह कर्मचारी सस्पेंड | ऐसे होता था घपला, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

नई दिल्ली 

आप ट्रेनों के एसी कोच में जिन चादरों का ओढ़ने में इस्तेमाल कर रहे हैं, जरूरी नहीं कि वे धुली हुई हों। हो सकता है गंदी चादरों पर ही प्रेस करके उन्हें पेश कर दिया हो और आपको लग ये रहा हो कि वे धुली हुई हैं। ऐसा ही एक घपला रेलवे में पकड़ा गया है। इसमें रेलवे के दो सेक्शन इंजीनियर समेत छह कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। अभी बड़े अधिकारियों पर हाथ नहीं डाला गया है।

अगले शिक्षण सत्र से इन विश्वविद्यालयों में हो सकती है कॉमन सिलेबस से पढ़ाई | सिलेबस तैयार करने का सौंपा जिम्मा 

दरअसल ये घपला एक स्टिंग में नॉर्दर्न रेलवे (Northern Railway) में पकड़ में आया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चादर धुलाई करने वाली कम्पनी लाउंडरेड्स यह गड़बड़ी कर रही थी। स्टिंग में सामने आया कि कंपनी ज्यादा गंदी चादरों की ही धुलाई करवाती थी और जो चादरें कम गन्दी होती थीं उनपर सिर्फ प्रेस करके भिजवा दिया जाता था जो एकबारगी देखने में धुली हुई लगती थीं।

गड़बड़ियां न दिखें, इसलिए सीसीटीवी कैमरे भी बंद
इतना ही नहीं, धुलाई कंपनी में मजदूर लंच के टाइम उन्हीं चादरों को बिछाकर सोते, तंबाकू-गुटखा खाकर उनपर थूकते। उन चादरों को भी बिना धुले वापस भेज दिया जाता था। इन सभी गड़बड़ियों को छिपाने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी बंद रखे जाते थे। अधिकारियों ने इन कैमरों की जांच की तो वे ख़राब मिले।

धुलाई कम्पनी को नोटिस
चादर धुलकर सप्लाई करने वाली कंपनी लाउंडरेड्स को भी रेलवे ने नोटिस जारी कर मामले में जवाब देने को कहा है। अगर कंपनी की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिलता, तो उसके खिलाफ भी सख्त कदम उठाया जा सकता है। कंपनी से पूछा गया है कि लाउंडरेड्स को ब्लैक लिस्ट क्यों न किया जाए? फ़िलहाल  रेलवे लाउंडरेड्स पर जुर्माना लगाने की तैयारी कर रही है।

एक दशक से चल रहा था गड़बड़ी का खेल
रेलवे के एक अधिकारी के मीडिया में आए एक बयान के अनुसारअफसर और ठेकेदार की मिलीभगत से धुलाई में गड़बड़ी का खेल करीब एक दशक से चल रहा था। इतना ही नहीं, कोच अटेंडेंट को भी गंदी चादरें खपाने के लिए मजबूर किया जाता था। कई बार तो यात्री गंदी चादर मिलने पर भड़क जाते तो कोच अटेंडेंट अपनी गलती मानकर माफी मांग लेता था।

इन्हें किया निलंबित
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि इस मामले में जिन अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें दो सीनियर सेक्शन इंजीनियर, एक सीनियर टेक्नीशियन, दो टेक्नीशियन और एक सहायक (सवारी और माल डिब्बा) शामिल हैं। साथ ही, अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे लाउंडरेड्स कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरों के लिंक डीआरएम ऑफिस के सभी बड़े अफसरों दें, ताकि वे कंपनी में चादरों की धुलाई का औचक निरीक्षण कर सकें।

अब होगी चादर धुलाई की समीक्षा
नोएडा की जिस कंपनी में चादरों को धुलने और प्रेस करने का काम होता है, वहां अब निगरानी के लिए तीन शिफ्ट में रेलवे कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। इस बारे में आदेश भी जारी किए गए हैं। रेलवे अफसरों को निर्देश दिया गया है कि वे भी हफ्ते में कम से कम एक दिन कंपनी में खुद जाकर निरीक्षण करें और उसकी रिपोर्ट बनाकर भेजें। इस रिपोर्ट के आधार पर हर सोमवार को नार्दर्न रेलवे के हेडक्वॉर्टर में कंपनी के कामकाज की समीक्षा की जाएगी।

अगले शिक्षण सत्र से इन विश्वविद्यालयों में हो सकती है कॉमन सिलेबस से पढ़ाई | सिलेबस तैयार करने का सौंपा जिम्मा 

Good News: संविदाकर्मियों की नौकरी हुई सेफ, लागू हुआ कांट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल-2022 | 31473 संविदाकर्मियों को मिलेगा फायदा, जानिए डिटेल

स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल पदों पर होगी बम्पर भर्ती

रेलवे कर्मचारियों को तोहफा, 11 फीसदी को और मिलेगा प्रमोशन | अनुकंपा नियुक्तियों में भी आई तेजी

कर्मचारियों के लिए आई अच्छी खबर, जारी हुए AICPI आंकड़े, जनवरी 2023 में अब इतना बढ़ जाएगा DA, जानें डिटेल

रेलवे ने सीज की IRFC के CMD की पॉवर, घर को बना दिया सरकारी गेस्ट हाउस, खुद लेते थे 2 लाख किराया, सब्जी तक के पैसे सरकार से वसूले

प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए निकली बम्पर वैकेंसी, जानिए डिटेल

सीनियर सिटीजन्स को घर पर ही बैंकिंग सेवाएं देने की तैयारी, जल्दी जारी हो सकता है नोटिफकेशन | डिटेल में जानिए क्या है पूरा प्लान

NTPC Recruitment 2022: एनटीपीसी में इंजीनियरिंग पदों पर बंपर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

राजस्थान में मेडिकल ऑफिसर की होगी बम्पर भर्ती, जारी हुआ नोटिफिकेशन, परीक्षा की डेट भी फिक्स

IMD Recruitment 2022: भारतीय मौसम विभाग में बंपर भर्तियां, फटाफट करें अप्लाई