रेलवे कर्मचारियों को तोहफा, 11 फीसदी को और मिलेगा प्रमोशन | अनुकंपा नियुक्तियों में भी आई तेजी

नई दिल्ली 

इन दिनों रेलवे अपने कर्मचारियों पर दिल खोलकर मेहरबानी बरसा रहा है ताजा जानकारी के अनुसार रेलवे ग्यारह फीसदी और कर्मचारियों को प्रमोशन देने जा रहा है। वहीं अनुकंपा नियुक्तियों के मामलों में तेजी ला दी है। इसी तरह चयन प्रक्रिया में भी तेजी देखने को मिल रही है।

रेलवे ने सीज की IRFC के CMD की पॉवर, घर को बना दिया सरकारी गेस्ट हाउस, खुद लेते थे 2 लाख किराया, सब्जी तक के पैसे सरकार से वसूले

रेलवे के अनुसार हाल के महीनों में चालू वित्तीय वर्ष के दौरान बड़ी संख्या में प्रमोशन किए गए हैं। रेलवे इस वित्तीय वर्ष के अंतिम 5 महीनों के दौरान अब तक 72,825 कर्मचारियों को प्रमोट कर चुका है, जो चालू वित्त वर्ष में अबतक की सर्वाधिक संख्या है

मिली जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले 5 महीनों में लगभग 6 फीसदी कर्मचारी पहले ही प्रमोशन से लाभान्वित हो चुके हैं जबकि, अभी करीब 11 फीसदी और कर्मचारियों को और प्रमोशन देने की तैयारी चल रही हैरेलवे में 15 लाख से भी ज्यादा कर्मचारी सेवारत हैं

इस बीच जानकारी में आया है कि रेलवे ने अनुकंपा के आधार पर होने वाली नियुक्तियां में काफी तेजी दिखाई है  अनुकंपा के आधार पर नियुक्तियां भारतीय रेलवे की एक और बड़ी कल्याणकारी पहल है, जिसके तहत हर साल लगभग 6,000 नियुक्तियां की जाती हैंअब तक 81 फीसदी मामलों में अनुकंपा के आधार पर नियुक्तियां पूरी हो गई हैं

रेलवे के आंकड़ों के अनुसार 01 अप्रेल 2022 तक 3647 अनुकंपा नियुक्ति मामलों में से 2936 नियुक्तियां पूरी की जा चुकी हैं, जो कुल का 81 फीसदी है और पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 2 फीसदी अधिक है अनुकंपा नियुक्तियों में पूर्वी तटीय रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे और उत्तरी रेलवे ने बेहतर प्रदर्शन किया है

इसी तरह चयन प्रक्रिया बीते वर्ष की समान अवधि की तुलना में 40 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है रेलवे ने 01 अप्रेल 2022 तक चयन प्रक्रिया में शामिल 928 में से 794 का चयन पूरा कर लिया है, जो कुल चयन का 86 फीसदी है पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में चयन मामलों में 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है चयन मामलों में पूर्वी रेलवे, उत्तरी रेलवे और दक्षिण पूर्वी रेलवे ने बेहतर प्रदर्शन किया है

इसी तरह 01 अप्रेल 2022 तक 3,334 उपयुक्तता परीक्षणों (suitability tests) में से 3,124 पूरे हो चुके हैं, जोकि कुल का 94 फीसदी है यह पिछले वर्ष की तुलना में 14 फीसदी अधिक है इसमें पूर्वी तटीय रेलवे, उत्तरी रेलवे और दक्षिण पूर्वी रेलवे ने बेहतर प्रदर्शन किया

कर्मचारियों के लिए आई अच्छी खबर, जारी हुए AICPI आंकड़े, जनवरी 2023 में अब इतना बढ़ जाएगा DA, जानें डिटेल

रेलवे ने सीज की IRFC के CMD की पॉवर, घर को बना दिया सरकारी गेस्ट हाउस, खुद लेते थे 2 लाख किराया, सब्जी तक के पैसे सरकार से वसूले

प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए निकली बम्पर वैकेंसी, जानिए डिटेल

सीनियर सिटीजन्स को घर पर ही बैंकिंग सेवाएं देने की तैयारी, जल्दी जारी हो सकता है नोटिफकेशन | डिटेल में जानिए क्या है पूरा प्लान

NTPC Recruitment 2022: एनटीपीसी में इंजीनियरिंग पदों पर बंपर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

राजस्थान में मेडिकल ऑफिसर की होगी बम्पर भर्ती, जारी हुआ नोटिफिकेशन, परीक्षा की डेट भी फिक्स

IMD Recruitment 2022: भारतीय मौसम विभाग में बंपर भर्तियां, फटाफट करें अप्लाई

OMG! रहस्यमयी तरीके से बढ़ रही दिन की लंबाई, पैदा हो सकती है भयावह स्थिति, वैज्ञानिक वजह खोजने में जुटे