IFS अफसर ने रिश्वत में मांगे एक करोड़, दस लाख की मासिक बंधी और जमीन की बिक्री में पांच लाख कमीशन, जानिए क्या है यह घूस का खेल

चंडीगढ़ 

इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) के एक ऐसे अफसर को गिरफ्तार किया गया है जो एक करोड़ की रिश्वत मांग रहा था और साथ में दस लाख रुपए की मासिक बंधी। यही नहीं जमीन की बिक्री पर पांच लाख का कमीशन अलग से मांग रहा था।

गिरफ्तार IFS अफसर का नाम विशाल चौहान है और वह पंजाब में नियुक्त है। पंजाब की विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है। उसने पंजाब लैंड रिजर्वेशन एक्ट में आती जमीन पर कब्जे का आरोप लगा कॉलोनाइजर को FIR का डर दिखा कर रिश्वत मांगी थी।

घूस के इस खेल में  पंजाब की विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने पहले  एक  ठेकेदार और फॉरेस्ट अफसरों को पकड़ा था। उन्हीं ने पूछताछ में  IFS विशाल चौहान की काली कमाई का चिट्ठा खोला फिर तो  कड़ी से कड़ी जुड़ती चली गई और इस IFS ऑफीसर को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

ऐसे खुलती चली गईं घूस की कड़ियां
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने 2 जून को मोहाली के DFO गुरअमनप्रीत सिंह और ठेकेदार हरमिंदर सिंह हमी को गिरफ्तार किया था इनसे पूछताछ में पता चला कि रिश्वतखोरी के काले धंधे में IFS विशाल चौहान भी शामिल है जिसके बाद विजिलेंस टीम ने विशाल चौहान पर केस दर्ज किया जांच में पता चला कि सेक्टर 10 चंडीगढ़ के रहने वाले दविंदर संधू के पास गांव मसौल और टांडा में 100 एकड़ जमीन हैइसका कुछ हिस्सा पंजाब लैंड प्रिजर्वेशन एक्ट (PLPA) के अधीन आती हैकॉलोनाइजर दविंदर संधू के पिता कर्नल बलजीत संधू और उनके कर्मचारी तरसेम सिंह के खिलाफ एक शिकायत पुलिस तक पहुंची रेंज अफसर रणजोध सिंह ने यह शिकायत दी थी उन्होंने दविंदर संधू को बताया कि यह शिकायत DFO गुरअमनप्रीत सिंह और शिवालिक सर्कल के कंजरवेटर (वनपाल) विशाल चौहान के कहने पर दी है संधू इन दोनों से मिलकर बात कर ले, वर्ना उन पर FIR दर्ज हो जाएगी

पीड़ित ने बनाया लेनदेन का वीडियो
इसके बाद दविंदर संधू की ठेकेदार हमी और डीएफओ गुरअमनप्रीत सिंह के साथ बातचीत हुई संधू ने ठेकेदार के कहने पर डीएफओ को 2 लाख रुपए का पैकेट दिया डीएफओ ने कहा कि बाकी पैसों के बारे में वह चौहान से बात कर उसे बता देगा संधू ने पूरे मामले की वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली इसके बाद ठेकेदार हमी ने संधू से संपर्क कियाउसने बताया कि उसकी और डीएफओ की कंजरवेटर विशाल चौहान से बात हो चुकी है प्रोजेक्ट की शुरुआत करनी है, तो पहले एक करोड़ रुपए देने होंगे फिर हर महीने 10 लाख रुपए और जो भी जमीन बिकेगी, उसमें से 5 लाख रुपए देने होंगेहालांकि संधू ने इसके लिए इनकार कर दिया

CM हेल्पलाइन पर भेजी शिकायत
दविंदर संधू ने इसकी शिकायत CM भगवंत मान की हेल्पलाइन पर भेज दी जिसके बाद पहले DFO और ठेकेदार को गिरफ्तार किया गयाजांच में पता चला कि IFS चौहान ने दबाव डालकर दविंदर संधू के पिता पर केस दर्ज करवा दिया था इसके बाद दविंदर संधू को भी इसमें नामजद करने को कहा था, जिसके लिए चौहान ने खुद शिकायत भी दी जिसके बाद विजिलेंस ने उसे गिरफ्तार कर लिया

जापान के पूर्व PM शिंजो आबे की गोली मार कर हत्या, 2 गोली मारीं, एक सीने के आरपार निकली

राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन ने तय किया दस साल का मिशन, व्यवस्था में बदलाव का लिया संकल्प, उठाए ये अहम मुद्दे

Big News: रेलवे मंत्रालय ने NHSRCL के MD को किया बर्खास्त, बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के भी थे प्रभारी, ये वजह आई सामने

हाईकोर्ट के मुंशी ने अपने ही साथी मुंशी को नूपुर शर्मा के समर्थन में व्हाट्स एप स्टेटस लगाने पर धमकाया, बोला- गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा

ड्रग इंस्पेक्टर निकला काले धन का कुबेर, तीन राज्यों में साम्राज्य, अब तक मिली 8 करोड़ की दौलत, लाखों में बेचता था फार्मासिस्ट की डिग्री

रेलवे ने रचा इतिहास, 10 महीने की राधिका को रेलवे में मिली नौकरी, पहली बार इतनी छोटी बच्ची का रजिस्ट्रेशन

राजस्थान के हजारों समायोजित शिक्षाकर्मी हो रहे परेशान, जानिए इसकी वजह

महिला वकीलों के लिए अनूठी पहल, इस हाईकोर्ट ने बना दी ये पॉलिसी

हाथ बांध कर प्रार्थना करते हैं इस स्कूल के बच्चे, दहशत इतनी कि शीश भी नहीं नवाते, वजह जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान