हाईकोर्ट के मुंशी ने अपने ही साथी मुंशी को नूपुर शर्मा के समर्थन में व्हाट्स एप स्टेटस लगाने पर धमकाया, बोला- गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा

जोधपुर 

हाईकोर्ट के मुंशी ने नूपुर शर्मा के समर्थन में अपने व्हाट्स एप पर स्टेटस लगा दिया तो उसके साथी मुंशी को यह नागवार गुजरा और उसने उसीको धमकी दे दी और बोला- गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सर कलम से जुदा। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी मुंशी को गिरफ्तार कर लिया है।

10 दिन में सिर तन से जुदा, भरतपुर में व्यापारी व सरकारी शिक्षक को धमकी भरा पत्र; पुलिस महकमे में हड़कंप

दरअसल राजस्थान हाईकोर्ट में एडवोकेट क्लर्क डोली निवासी मुंशी महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने 6 अगस्त को अपने व्हाट्सएप पर ‘आई सपोर्ट नूपुर शर्मा’ का स्टेटस लगाया था इसे देखने के बाद उसके साथ ही काम करने वाले मुंशी जोधपुर के लाइकान मोहल्ला निवासी सोहेल खान ने उसे व्हाट्सएप पर भला बुरा कहा दोनों के बीच चैटिंग में हॉट टॉक भी हुईआज जब दोनों हाईकोर्ट परिसर में आमने-सामने हुए तो सोहेल खान ने महेंद्र सिंह को धमकी दी कि तूने ऐसा क्यों लिखा? तेरा हाल भी उदयपुर के कन्हैयालाल जैसा कर दूंगा

इसके बाद महेंद्र सिंह ने अपने साथियों को घटना के बारे में बताया और कुड़ी थाने पहुंचकर धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया इस पर पुलिस ने तुरंत सोहेल खान को गिरफ्तार कर लियाउससे थाने में पूछताछ की जा रही है

बताया गया कि आरोपी ने  पहले तो पोस्ट लगाने वाले को फोन कर धमकाया। उसने फोन उठाना बंद किया तो वॉट्सऐप पर मैसेज किए। गुरुवार को कोर्ट में एडवाेकेट एसोसिएशन के समझाने पर भी वह सजा देने की बात पर अड़ा रहा। दोनों एक-दूसरे से उलझ गए और जमकर तकरार हुई। इस दौरान सोहैल ने उदयपुर हत्याकाण्ड जैसा हाल करने की धमकी दी। विवाद होता देख कई वकील व हाईकोर्ट कर्मचारी एकत्रित हो गए। हाईकोर्ट चौकी से पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गई। वहां महेन्द्र की ओर से मामला दर्ज कर सोहैल को हिरासत में लिया गया।

वकीलों ने की कार्रवाई की मांग
राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नाथूसिंह राठौड़ भी थाने पहुंचे और लिखित में शिकायत देकर सोहैल पर कानूनी कार्रवाई की मांग की। इसे भी पत्रावली में शामिल किया गया है।

राजस्थान में जजों के तबादले, यहां देखें पूरी सूची

भरतपुर के शिक्षा विभाग में घूस का खेल, बाबू 18 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

ड्रग इंस्पेक्टर निकला काले धन का कुबेर, तीन राज्यों में साम्राज्य, अब तक मिली 8 करोड़ की दौलत, लाखों में बेचता था फार्मासिस्ट की डिग्री

10 दिन में सिर तन से जुदा, भरतपुर में व्यापारी व सरकारी शिक्षक को धमकी भरा पत्र; पुलिस महकमे में हड़कंप

गहलोत का सचिन पायलट पर फिर तंज, लेकिन अंदाज मीठा, बोले; प्रेम से भी नाकारा-निकम्मा कहूं तो लोग बुरा मान जाते हैं, क्या करूं?

रेलवे ने रचा इतिहास, 10 महीने की राधिका को रेलवे में मिली नौकरी, पहली बार इतनी छोटी बच्ची का रजिस्ट्रेशन

राजस्थान के हजारों समायोजित शिक्षाकर्मी हो रहे परेशान, जानिए इसकी वजह

धूप का इक नन्हा कतरा…

महिला वकीलों के लिए अनूठी पहल, इस हाईकोर्ट ने बना दी ये पॉलिसी

हाथ बांध कर प्रार्थना करते हैं इस स्कूल के बच्चे, दहशत इतनी कि शीश भी नहीं नवाते, वजह जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान