राजस्थान में 15 और 16 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट, जानिए कौनसे जिले होंगे प्रभावित

जयपुर 

मौसम विभाग ने राजस्थान में 15 और 16 अगस्त को भारी और अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के पांच संभागों में भारी और बाकी के संभागों में माध्यम बारिश होगी। इस बीच शुक्रवार को प्रदेश कई इलाकों में अच्छी बारिश की सूचनाएं मिली हैं।

मौसम विभाग के अनुसार 15 व 16 अगस्त के दौरान कोटा, उदयपुर, अजमेर, जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश व अति भारी बारिश  हो सकती है। बाकी संभागों में भी मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में 13 अगस्त को एक नया लो प्रेशर सिस्टम बनने की प्रबल संभावना है। तत्पश्चात इसके धीरे-धीरे उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से होते हुए पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने की भी संभावना है। इसके असर से राज्य के अधिकांश भागों में 15 अगस्त से एक बार पुनः बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।

मौसम विभाग ने 13 अगस्त को प्रदेश के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके बाद 15 और 16 अगस्त को कोटा, उदयपुर, अजमेर, जोधपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

इसी तरह मौसम विभाग ने 13 अगस्त को अलवर, जयपुर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, सीकर और टोंक जिले और 14 अगस्त को अलवर, भरतपुर और झुंझुनूं में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 15 अगस्त से प्रदेश में फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, बूंदी, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर जिलों में तेज बारिश हो सकती है।

इधर राजस्थान के कई जिलों में शुक्रवार को जोरदार बारिश हुई। राज्य में सर्वाधिक बारिश झालावाड़ के जिले अकलेरा में 131 मिलीमीटर दर्ज की गई। कोटा में चम्बल, कालीसिंध, परवन, ताकली, चन्द्रलोही नदियां उफान पर रही। कोटा बैराज के 8 गेट 6-6 फीट खोलकर 68 हजार 800 क्यूसेक, जबकि मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश होने के कारण झालावाड़ जिले के कालीसिंध बांध के 6 गेट 18 मीटर खोलकर 67 हजार 773 क्यूसेक पानी की निकासी की गई।

बॉयकॉट के अभियान के बीच आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की ओपनिंग ख़राब, पहले दिन कमाए मात्र 11 करोड़

400 करोड़ का ऋण घोटाला: PNB के इन अफसरों पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार, दो का डिमोशन, इनमें एक राजस्थान का

इस आदेश ने एक ही झटके में ख़त्म कर दिया रेलवे अफसरों का रुतबा, जानिए मंत्रालय ने क्या लिया फैसला

लेक्चरर के तबादलों की बम्पर लिस्ट तैयार, कभी भी जारी हो सकती है सूची, चार सौ प्रिंसिपल को भी इधर-उधर करने की तैयारी, इनके बाद इनकी बारी

‘दुल्हन हम ले जाएंगे’ लिखी गाड़ी से पहुंचे, बाराती बनकर जब्त कर लाए 58 करोड़ कैश, 32 किलो गोल्ड, 16 करोड़ के हीरे-मोती | 13 घंटे की  सर्च में मिली 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति

केंद्र सरकार ने वकीलों की फीस पर खर्च किए 52.9 करोड़, जानिए किस वकील ने वसूली सबसे ज्यादा फीस, यह भी जानिए कितनी तय है फीस

शादी के 54 साल बाद गूंजी किलकारी, 70 की उम्र में बनी मां, पति 75 का

सऊदी अरब में मिला प्राचीन मंदिर, 8000 साल पुरानी सभ्यता की हुई खोज

जज से माफी मांगिए तो बैंक की डिप्टी मैनेजर बोली ‘सॉरी माई फुट’, इसके बाद फिर हुआ ये

साहब छुट्टी दे दीजिए, पत्नी रूठकर मायके चली गई है; उसे मनाने जाना है