India Railways: इस आदेश ने एक ही झटके में ख़त्म कर दिया रेलवे अफसरों का रुतबा, जानिए मंत्रालय ने क्या लिया फैसला

नई दिल्ली 

रेल मंत्रालय ने अपने एक आदेश से रेलवे अफसरों के रुतबे को एक ही झटके में ख़त्म कर दिया है। अफसरों के रुतबे की यह परम्परा सालों से चली आ रही थी। अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस परम्परा को खत्म करने के आदेश जारी कर दिए हैं। अश्विनी वैष्णव के इन आदेशों ने सभी को चौंका दिया है और प्रसन्नता भी व्यक्त की जा रही है।

दरअसल रेलवे में सालों से एक सामंती प्रथा चली आ रही है जो आजादी मिलने के बाद भी खत्म नहीं की गई रेल मंत्रालय और देश भर में रेलवे GM दफ्तरों में एक आरपीएफ जवान जरूर तैनात रहता था  जिसका काम सिर्फ अफसरों को सेल्यूट देने का था ये परंपरा रेलवे में अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही थी इसे सामंती परंपरा मानते हुए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे अब बंद करने का आदेश दे दिया है

इसलिए बंद की ये प्रथा
आपको बता दें कि सेल्यूट प्रथा चलते रहने से रेलवे के GM और रेलवे के अधिकारी अपने आप को खास समझ बैठे थे और अपने अधीनस्थ स्टाफ से सामंती अंदाज में व्यवहार कर रहे थेरेलवे के आला अधिकारी सेल्यूट को रुतबे से जोड़ते हैं रेलमंत्रालय में जिस रेल मंत्री और बोर्ड के मेम्बर के लिए अलग गेट है, उसी पर RPF का सेल्यूट देने वाला जवान विशेष वर्दी में तैनात रहता था इसी तरह की व्यवस्था रेलवे के सभी जोन के दफ्तरों में होती थी, जिसे तत्काल प्रभाव से खत्म किया गया है

रेल मंत्री अनिल वैष्णव के संज्ञान में यह बात लाई गई और बताया गया कि इस साल देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है लिहाजा रेलवे को भी इस मौके पर इस सामंती परम्परा से मुक्त कराया जाए। इस पर रेल मंत्री ने आजादी के अमृत वर्ष में इस प्रथा को बंद  करने के आदेश जारी कर दिए  इसके साथ ही अधिकारियों को ये मैसेज दिया जा रहा है कि मंत्रालय या रेलवे के दफ्तरों में सभी काम करने के लिए आते है यहां कोई खास नहीं है, यहां सब बराबर हैं और जनता की सेवा के लिए हैं

लेक्चरर के तबादलों की बम्पर लिस्ट तैयार, कभी भी जारी हो सकती है सूची, चार सौ प्रिंसिपल को भी इधर-उधर करने की तैयारी, इनके बाद इनकी बारी

‘दुल्हन हम ले जाएंगे’ लिखी गाड़ी से पहुंचे, बाराती बनकर जब्त कर लाए 58 करोड़ कैश, 32 किलो गोल्ड, 16 करोड़ के हीरे-मोती | 13 घंटे की  सर्च में मिली 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति

केंद्र सरकार ने वकीलों की फीस पर खर्च किए 52.9 करोड़, जानिए किस वकील ने वसूली सबसे ज्यादा फीस, यह भी जानिए कितनी तय है फीस

शादी के 54 साल बाद गूंजी किलकारी, 70 की उम्र में बनी मां, पति 75 का

सऊदी अरब में मिला प्राचीन मंदिर, 8000 साल पुरानी सभ्यता की हुई खोज

जज से माफी मांगिए तो बैंक की डिप्टी मैनेजर बोली ‘सॉरी माई फुट’, इसके बाद फिर हुआ ये

साहब छुट्टी दे दीजिए, पत्नी रूठकर मायके चली गई है; उसे मनाने जाना है

OMG! बड़े ही गर्व के साथ अपनी मूंछों पर ताव देती है यह महिला, लोगों ने खूब मजाक बनाया लेकिन इसलिए नहीं