बॉयकॉट के अभियान के बीच आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की ओपनिंग ख़राब, पहले दिन कमाए मात्र 11 करोड़ | 13 साल में मिली सबसे कम ओपनिंग

मुम्बई 

बॉलिवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बॉयकॉट को लेकर चले अभियान के बीच फिल्म रिलीज हो गई है। लेकिन इसकी ओपनिंग बेहद ख़राब रही। माना जा रहा है कि सोशल मीडिया पर इस फिल्म के बॉयकॉट को लेकर चले अभियान का असर इसकी ओपनिंग पर पड़ा है।

हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की आधिकारिक रीमेक ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सिर्फ 11.50 करोड़ की ओपनिंग मिली। बताया जा रहा है कि 13 सालों में आमिर की किसी भी फिल्म की यह सबसे कम कमाई है। आमिर की सुपरफ्लॉप कही जाने वाली ठग्स ऑफ हिंदुस्तान ने भी पहले दिन 52 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। फाइनल कलेक्शन में ऐसा भी हो सकता है कि फिल्म की कमाई इससे थोड़ी बहुत ज्यादा भी निकले हालांकि, आमिर के कद और उनके बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड के हिसाब से ‘लाल सिंह चड्ढा’ का फर्स्ट डे कलेक्शन उम्मीद से काफी कम है

दावा था कि फिल्म आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी क्योंकि आमिर लंबे इंतजार के बाद अपनी फिल्म के साथ लौटे हैं और उसमें भी वह करीना कपूर के साथ दिखाई दिए हैं। लेकिन अभिनेता की यह फिल्म पहले दिन ही दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। फिल्म की कमाई उम्मीद से काफी कम रही। इतना ही नहीं, साल 2022 में अब तक रिलीज हुई बड़ी फिल्मों की लिस्ट में भी ‘लाल सिंह चड्ढा’ का हाल बुरा दिख रहा है।

पहले दिन महज इतनी कमाई
आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का जब टीजर रिलीज हुआ था, तब से ही इस फिल्म को बायकॉट किया जा रहा है। कई लोग अभिनेता के पुराने बयान से नाराज थे, तो कुछ लोगों को आमिर की एक्टिंग फिल्म में खास पसंद नहीं आई। हालांकि, अभिनेता के फैंस ने सोशल मीडिया पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ को सपोर्ट किया, लेकिन इसका फायदा होता हुआ नहीं दिखा। उम्मीद थी कि यह फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 18 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करेगी। हालांकि, इस फिल्म ने महज 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जो काफी कम है।

इस बॉयकॉट को लेकर आमिर ख़ान ने भी कहा, ”अगर किसी को मेरी कोई बात बुरी लगी हो तो मुझे इस बात का दुख है आप लोग प्लीज़ मेरी फ़िल्म ज़रूर देखें” ऐसे में अब जब 11 अगस्त को फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज़ हो चुकी है, तब आम लोगों से लेकर फ़िल्म समीक्षकों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं

दिल्ली NCR और पंजाब में अच्छा बिजनेस
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर की लाल सिंह चड्ढा ने दिल्ली NCR और पंजाब बेल्ट में अच्छा बिजनेस किया है। लाल सिंह चड्ढा के डायलॉग्स में आधे से ज्यादा पंजाबी का यूज किया गया है, इस लिहाज से फिल्म का बिजनेस पंजाब में भी ठीक-ठाक ही रहा है।

फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा टॉम हैंक्स की 1994 में रिलीज़ हुई फ़िल्म फॉरेस्ट गंप की भारतीय रीमेक है लाल सिंह चड्ढा का स्क्रीनप्ले अतुल कुलकर्णी ने लिखा है जबकि फॉरेस्ट गंप का मूल स्क्रीनप्ले एरिक रॉथ ने लिखा था

अक्षय कुमार की फिल्म का भी बुरा हाल
दूसरी तरफ आमिर के साथ ही रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ ने भी पहले दिन 8 करोड़ का बिजनेस कर पाई। हालांकि ये आंकड़ा 2022 में अक्षय की दो बड़ी फ्लॉप फिल्मों ‘बच्चन पांडे’ और ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के ओपनिंग कलेक्शन से कम है लेकिन ‘रक्षा बंधन’ का बजट इन दोनों ही फिल्मों से कम है इसलिए इसकी पहले दिन की कमाई ठीकठाक कही जाएगी। ट्रेड एनालिस्ट को उम्मीद है कि इस लॉन्ग वीकेंड में इन दोनों फिल्म की बिजनेस में मजबूती पकड़ेगी।

बॉयकॉट की अपील करने वाले खुश
बॉयकॉट की अपील करने वाले अब अपनी ‘सफलता’ पर खुशी जाहिर कर रहे हैं। इनमें भाजपा सांसद निशिकांत दुबे भी शामिल हैं। झारखंड में गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि राष्ट्रभक्तों ने दिखाया है कि देश में अब झूठ-फरेब नहीं चलेगा। उन्होंने आमिर खान पर दुनिया को गुमराह करने का भी आरोप लगाया। दुबे ने आमिर खान की फिल्मों के चीन में अच्छे कारोबार को लेकर एनआईए, ईडी और इनकटैक्स से जांच की मांग की है।

निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया, ”भारत के नागरिक होकर भी डरने की बात पर दुनिया को गुमराह करने वाले आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बॉयकॉट कर राष्ट्र भक्तों ने यह दिखाया कि झूठ व फरेब अब नहीं चलेगा ।देश मजबूती से मजबूत नेतृत्व नरेंद्र मोदी के साथ विश्व को रास्ता दिखा रहा है।” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने आमिर खान के फिल्मों के भारत और चीन में कारोबार में अंतर बताकर सवाल उठाए और जांच की मांग की।

भारत से ज्यादा चीन में कमाई पर सांसद को शक
दुबे ने कहा, ”आमिर खान की फिल्म सीकरेट सुपर स्टार भारत में 60 करोड़ कमाती है लेकिन चीन में 900 करोड़ कमाती है,जबकि उसी समय बाहुबली फिल्म भारत में 1600 करोड़ कमाती है लेकिन चीन में मात्र 80 करोड़। एनआईए, ईडी को आमिर खान के मनी लॉन्ड्रिंग की जांच करनी चाहिए।” उन्होंने ट्वीट के साथ इनकम टैक्स को भी टैग किया है।

कांग्रेस ने भाजपा को ठहराया जिम्मेदार
आमिर की फिल्म को लेकर बीजेपी कांग्रेस में भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल पड़ा है। कांग्रेस नेता दग्विजिय सिंह ने लाल सिंह चड्ढा के बॉयकॉट को लेकर कहा कि इसके पीछ ‘मोदीशाह ट्रोल आर्मी’ है, जो किसी रोबोट की तरह काम करती है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि ट्विटर पर ‘बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा’ ट्रेंड कर रहा है। इस सब के पीछे ‘मोदीशाह ट्रोल आर्मी’ के अलावा और कौन हो सकता है। ये सब अलोकतांत्रिक और तानाशाही प्रवृत्ति के हैं, जो किसी रोबोट की तरह काम करते हैं। उन्होंने कहा कि दर्शकों को लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन दोनों फल्मिें देखनी चाहिए और उसके बाद ही तय करना चाहिए कि कौन सी बेहतर है।

400 करोड़ का ऋण घोटाला: PNB के इन अफसरों पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार, दो का डिमोशन, इनमें एक राजस्थान का

इस आदेश ने एक ही झटके में ख़त्म कर दिया रेलवे अफसरों का रुतबा, जानिए मंत्रालय ने क्या लिया फैसला

लेक्चरर के तबादलों की बम्पर लिस्ट तैयार, कभी भी जारी हो सकती है सूची, चार सौ प्रिंसिपल को भी इधर-उधर करने की तैयारी, इनके बाद इनकी बारी

‘दुल्हन हम ले जाएंगे’ लिखी गाड़ी से पहुंचे, बाराती बनकर जब्त कर लाए 58 करोड़ कैश, 32 किलो गोल्ड, 16 करोड़ के हीरे-मोती | 13 घंटे की  सर्च में मिली 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति

केंद्र सरकार ने वकीलों की फीस पर खर्च किए 52.9 करोड़, जानिए किस वकील ने वसूली सबसे ज्यादा फीस, यह भी जानिए कितनी तय है फीस

शादी के 54 साल बाद गूंजी किलकारी, 70 की उम्र में बनी मां, पति 75 का

सऊदी अरब में मिला प्राचीन मंदिर, 8000 साल पुरानी सभ्यता की हुई खोज

जज से माफी मांगिए तो बैंक की डिप्टी मैनेजर बोली ‘सॉरी माई फुट’, इसके बाद फिर हुआ ये

साहब छुट्टी दे दीजिए, पत्नी रूठकर मायके चली गई है; उसे मनाने जाना है

OMG! बड़े ही गर्व के साथ अपनी मूंछों पर ताव देती है यह महिला, लोगों ने खूब मजाक बनाया लेकिन इसलिए नहीं