आचार संहिता से पहले राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 53 RAS बदले, 1 IAS का भी तबादला

जयपुर 

विधान सभा चुनाव की आचार संहिता से पहले गहलोत सरकार ने शुक्रवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया। सरकार ने एक आईएएस और 53 आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की। जारी आदेशों के अनुसार कई SDM और ADM बदला दिए गए हैं।

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार IAS डॉ. धीरज कुमार सिंह को उपखंड अधिकारी व उपखंड मजिस्ट्रेट खींवसर नागौर में लगाया गया है जबकि आरएएस महेंद्र कुमार खींची को निदेशक भाषा में पुस्तकालय विभाग जयपुर, जोगाराम देवासी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद क्रमिक जिला कार्यक्रम समन्वयक इजीएस व पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मंडा उदयपुर, रचना भाटिया को अतिरिक्त आयुक्त उपनिषद सतर्कता बीकानेर, भावना शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर, कैलाश चंद शर्मा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नाथद्वारा मंदिर मंडल, मेघराज सिंह मीणा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर मजिस्ट्रेट भरतपुर के पद पर लगाया गया है

इसी तरह लोकेश कुमार मीणा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट जयपुर, रामचंद्र को उपमहान निरीक्षित पंजीयन एवं मुद्रण सतर्कता अजमेर, राजेश जोशी को सचिव नगर विकास न्यास उदयपुर, कृपाल सिंह चौहान को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट सलूंबर, रतन कुमार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं क्रम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस व पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मंडा श्रीगंगानगर के पद पर स्थानांतरित किया गया है

वहीं सोबीला माथुर को प्रबंधक रविंद्र मंच जयपुर, डॉ. प्रभा विकास को जिला परिषद अधिकारी प्रथम जयपुर, रविंद्र कुमार शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त व शासन उप सचिव प्रथम पंचायती राज विभाग जयपुर, आलोक कुमार सांखला को उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग करौली, अशोक कुमार मीणा को राजस्व अपील अधिकारी हनुमानगढ़ और यशपाल आहूजा को आयुक्त नगर परिषद श्रीगंगानगर तबादला किया गया है

जारी आदेशों के अनुसार योगेश कुमार ठाकुर को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट कोटपुतली, प्रिया दत्त सिंह चारण को रजिस्ट्रार राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर, रविंद्र कुमार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट कुचामन सिटी, प्रकाश चंद्राकर को उपखंड अधिकारी शरद सलूम्बर, दुर्गा शंकर मीणा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद प्रतापगढ़, विनोद कुमार मीणा को उपखंड अधिकरी कामां डीग, ओम प्रभा को उपयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण, संजू पारीक को उपायुक्त नगर निगम जयपुर हेरीटेज, पंकज शर्मा को उपखंड अधिकारी भीनमाल जालौर, राम सिंह राजावत को उपखंड अधिकारी बसेड़ी धौलपुर, दिवांशु शर्मा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवलिंग न्यायालय कोटा, विवेक व्यास को उपखंड अधिकारी बायतु बालोतरा, जितेंद्र कुमार मीणा को उपखंड अधिकारी दीगोद कोटा और केशव कुमार मीणा को उखंड अधिकारी मलारना डूंगर सवाई माधोपुर के पद पर लगाया गया है

इसी तरह हर्षित वर्मा को सचिव नगर विकास न्यास कोटा, सुनील कुमार को उपखंड अधिकारी सावला डूंगरपुर, सरिता मल्होत्रा को सहायक कलेक्टर मुख्यालय टोंक, सीता शर्मा को उपखंड अधिकारी विजयनगर अनूपगढ़, सरिता को आयुक्त नगर निगम कोटा दक्षिण, मधुलिका सींवर को सहायक भू प्रबंधन अधिकारी जोधपुर, प्रमोद कुमार को उपखंड अधिकारी सिणधरी बालोतरा, सुप्रिया को उपखंड अधिकारी लाडनूं, दिनेश कुमार मीणा को उपखंड अधिकारी गंगाधर झालावाड़, ओमप्रकाश थानवी को उपखंड अधिकारी मांगरोल बारां, सोहनलाल नरूका को उपखंड अधिकारी बदनोर ब्यावर, मनोज सोलंकी को उपखंड अधिकारी देसूरी पाली स्थानांतरित किया गया है

वहीं सुमन शर्मा को उपखंड अधिकारी नारायणपुर कोटपूतली, सविता स्वामी को उपखंड अधिकारी बोली सवाई माधोपुर, राधेश्याम मीणा को उपखंड अधिकारी गंगापुर सिटी, नीलम मीना को उपायुक्त नगर निगम जोधपुर दक्षिण, सिद्धार्थ संधू को उपखंड अधिकारी रानी पाली, पूनम को उपखंड अधिकारी खींवसर नागौर, सुनील कुमार को उपखंड अधिकारी नागौर, कपिल कोठारी को उपखंड अधिकारी दरियाबाद प्रतापगढ़, भारतीय फुलफखर को उपखंड अधिकारी रायसिंहनगर अनूपगढ़ लगाया गया है। नीचे देखें मूल आदेश।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल में विधि अधिकारी और इंजीनियर्स सहित इन पदों की भर्ती के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन | इस डेट से करें अप्लाई

राजस्थान में तीन और नए जिले बनाने का ऐलान | आचार संहिता से ऐन पहले सीएम गहलोत ने की घोषणा

बैंक मैनेजर ने किया ऐसा काम कि नौकरी ही चली गई, आप भी जानकर रह जाएंगे हैरान

RBI New Order: आरबीआई का ग्राहकों के हक़ में बड़ा फैसला, अब बैंकों ने ये डॉक्यूमेंट देने में की देरी तो साथ में देना होगा हर रोज इतना हर्जाना | यहां जानें डिटेल

इस यूनिवर्सिटी में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोशिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई