बैंककर्मियों की बढ़ सकती है सैलरी, हफ्ते में सिर्फ पांच दिन करेंगे काम | जानें कहां तक बढ़ी बात 

नई दिल्ली 

सब कुछ ठीकठाक रहा तो सरकारी बैंकों के कर्मचारियों को अगले माह यानी दिसंबर में अच्छी खबर मिल सकती है। उनकी सैलरी में 15 से 20 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है और हफ्ते में पांच दिन काम करने की सुविधा भी मिल सकती है। इसका फायदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों को भी मिलेगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिसंबर के मध्य में बैंक कर्मचारियों को यह खुश खबरी मिल सकती है।

सूत्रों ने बताया कि  बैंक यूनियनों और भारतीय बैंक संघ के बीच बारहवीं समझौता वार्ता अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बातचीत के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब वेतन बढ़ोतरी के लिए प्रस्ताव तैयार हो रहा है। आईबीए ने कहा है कि यह पहली बार है वेतन वृद्धि को लेकर बातचीत 15 फीसदी से शुरू हुई है। यह बढ़ोतरी 15 से 20 फीसदी तक हो सकती है। जो पिछले कई सालों में सबसे बेहतर है

सूत्रों ने बताया कि पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की घोषणा या तो वेतन बढ़ोतरी की अधिसूचना के साथ या उसके तुरंत बाद केंद्र या इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) द्वारा की जाएगी। आपको बता दें कि पब्लिक सेक्टर बैंकों (PSBs) और आईबीए के बीच मौजूदा वेतन समझौता 1 नवंबर, 2022 को ही खत्म हो चुका है इसके बाद से लगातार वेतन वृद्धि को लेकर बैंक यूनियनों और आईबीए के बीच बातचीत चल रही हैआईबीए और बैंक यूनियन के बीच समझौता होने के बाद इस प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय के पास पहुंचाया जाएगा वित्त मंत्रालय से मुहर लगने के बाद नए नियम लागू किए जाएंगे

एक रिपोर्ट्स के अनुसार सप्ताह में कामकाज के घंटे जल्दी शरू होंगे। पांच दिवसीय कार्य सप्ताह में वीकेंड पर बैंक बंद रहेंगे। लिहाज इसकी भरपाई के लिए मौजूदा कामकाजी घंटों की तुलना में 35 से 40 मिनट देरी से बंद होंगे। इससे यात्रा और बिजली के इस्तेमाल में होने वाले ईंधन की भी बचत होगी। सूत्रों का मानना है कि यह ग्राहकों को होने वाली असुविधा बचत और अन्य कारकों से कहीं अधिक है। कर्मचारियों को भी अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने की जरूरत है।

ग्राहकों को ये हो सकती है परेशानी
पांच दिवसीय कार्य सप्ताह  के कारण एक बड़ी परेशानी चेक जमा करने की आ सकती है। क्योंकि चेक का कलेक्शन इन दो दिनों तक प्रभावित रहेगा। हालांकि कैश निकासी या ट्रांसफर करने में परेशानी नहीं होगी क्योंकि ग्राहक ये काम ATM के जरिए कर सकते हैं। बीमा कंपनियों और राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों के पास पांच दिवसीय कार्यसाप्ताह है। इसलिए बैंकरों को भी यह सुविधा देना सही कदम है।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

चट्टानों का सीना चीर कर 17 दिन बाद बाहर निकाल लाए 41 जिंदगियां | इन तस्वीरों में देखिए कैसे पूरा हुआ यह रेस्क्यू ऑपरेशन

राजस्थान में अब एक ही दिन में होंगे सभी बार एसोसिएशन के चुनाव, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा  फैसला | जानिए पूरा मामला

मुस्लिमों को खुश करने के लिए सरकार ने लिया ये फैसला, हिंदू त्योहारों की छुट्टियां घटाई, मुस्लिम की बढ़ाई | भाजपा बोली ये स्टेट बन गया अब ‘इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ…’

लीगल ऑफिसर के 236 पदों के लिए निकली भर्ती, यहां जानिए आवेदन का पूरा प्रोसेस

PNB मैनेजर ने सीबीएस सिस्टम से छेड़छाड़ कर किया सवा करोड़ का गबन | मां-पत्नी के नाम से बना डाली फर्जी FD

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें