लीगल ऑफिसर के 236 पदों के लिए निकली भर्ती, यहां जानिए आवेदन का पूरा प्रोसेस

Legal Officer Recruitment

यदि आपने कानून की पढ़ाई की है और लीगल ऑफिसर का सपना है तो ये खबर आपके लिए है। लीगल ऑफिसर के 236 के लिए भर्ती घोषित की गई है जिसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। आवेदकों को 6 दिसम्बर तक  सारी प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

लीगल ऑफिसर के 236 के लिए यह भर्ती पंजाब सरकार ने निकाली है। इसमें से 58 पद आरक्षित श्रेणी के लिए होंगे। इन अफसरों की नियुक्ति एडवोकेट जनरल पंजाब के चंडीगढ़ स्थित कार्यालय व लीगल सेल न्यू दिल्ली में की जाएगी।

इन पदों के लिए आवेदन संबंधित दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन व डाक के माध्यम से भी किया जा सकता है। आवेदकों को 6 दिसंबर तक सारी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद विभाग की कमेटी इस संबंधी फैसला लेगी। पंजाब के गृह मंत्रालय ने इस संबंधी सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। राज्य सरकार के विभिन्न अदालतों में चल रहे केस कमजोर न पड़ें और युवाओं को रोजगार के अच्छे अवसर मिलें इसी को ध्यान में रखकर यह सारी प्रक्रिया शुरू की गई है।

जनवरी तक भर्ती की प्रक्रिया को पूरा होने की उम्मीद है। इसे लेकर नियम व शर्तें तय कर ली गई हैं। आवेदकों को सरकार की वेबसाइट से फार्म डाउनलोड करना होगा। इन पदों के लिए नियुक्ति के लिए सामान्य वर्ग के लिए 37 व आरक्षित वर्ग के लिए 42 साल आयु तय है।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

डीग में बवाल; उपद्रवियों ने गांव में घुसकर मचाया जमकर उत्पात, हनुमान मंदिर में मूर्तियों को खंडित किया | फायरिंग और पथराव में कई घायल

मथुरा के MBBS स्टूडेंट का कानपुर में मर्डर, बेसमेंट में मिला खून से सना शव

PNB मैनेजर ने सीबीएस सिस्टम से छेड़छाड़ कर किया सवा करोड़ का गबन | मां-पत्नी के नाम से बना डाली फर्जी FD

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें