जिस किशोरी के रेप और हत्या के मामले में युवक सात साल से सलाखों में था बंद, वह किशोरी जिन्दा मिली | बड़ा सवाल- जिसकी लाश मिली आखिर वो कौन थी?

अलीगढ़ 

एक युवक जिस किशोरी के रेप और हत्या के जुर्म में करीब सात साल से जेल की सलाखों के भीतर बंद था, वह किशोरी जिन्दा मिली है। पुलिस ने बालिग़ हो चुकी इस किशोरी (अब युवती ) को गिरफ्तार कर लिया है। यह युवती किसी और नाम से अपने पति और दो बच्चों के साथ रह रही थी। वहीं युवक जेल में बंद है। कोर्ट में यह मामला विचाराधीन है। पुलिस के लिए अब यह माथापच्ची हो गई है कि आखिर जिसकी लाश मिली वह कौन थी?

आम आदमी को बड़ा झटका: फिर महंगा हुआ कर्ज, RBI ने रेपो रेट में इतना किया इजाफा, तीस लाख के लोन पर अब इतना पड़ेगा बोझ

मामला उत्तरप्रदेश के अलीगढ जिले में  गोंडा थाना क्षेत्र का है। अलीगढ़ के गांव ढांठौली में में 7 साल पहले 17 फरवरी, 2015 को 10वीं में पढ़ने वाली एक किशोरी लापता हो गई थी जो अब हाथरस से जिंदा मिल गई है। वह सासनी में नाम बदलकर रह रही थी। गायब होने के बाद उसने शादी भी कर ली थी। जिसके बाद से उसके दो बच्चे भी हैं। जबकि इस किशोरी की हत्या, अपहरण और रेप के आरोप में एक युवक 7 साल से जेल काट रहा है। किशोरी के परिजनों ने गांव में रहने वाले एक युवक विष्णु पर अपहरण के आरोप लगाए थे।  इस युवक की मां का कहना है कि उसके बेटे को फंसाया गया है।

दरअसल अलीगढ़ के गांव ढांठौली में 17 फरवरी, 2015 को 10वीं में पढ़ने वाली यह किशोरी जब लापता हो गई थी तो उसके कुछ दिन बाद आगरा में एक किशोरी का शव मिला था। परिजनों ने शव की शिनाख्त अपनी बेटी के रूप में की थी। और विष्णु पर उसके अपहरण और रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था। मामला अभी भी कोर्ट में विचाराधीन है, लेकिन इस मामले में विष्णु 4 साल तक जेल में रहा। जिसके बाद उसे जमानत मिली। लेकिन पिछले दिनों तारीख पर हाजिर न होने के कारण उसे फिर से जेल भेज दिया गया है।

ऐसे पकड़ में आई लापता किशोरी
अपनी पहचान छुपा कर रही यह किशोरी पकड़ में नहीं आती यदि एक कथा वाचक की निगाह उसपर नहीं पड़ती। हुआ ये कि अलीगढ़ के एक कथावाचक उदय कृष्ण शास्त्री हाथरस में नवंबर में कथा करने के लिए गए थे। कथा स्थल पर 7 साल पहले गायब हुई किशोरी जो अब युवती बन चुकी है। वह भी आई थी। कथावाचक ने उसे देखकर पहचान लिया और संदेह भी हुआ। जिसके बाद उन्होंने एसएसपी कलानिधि से 1दिसंबर को मिलकर मामले की शिकायत की।

कथावाचक ने बताया कि आरोपी युवक की मां सुनीता देवी उनकी शिष्या है। वह कई साल से उनके आश्रम में आ रही है। वह इस परिवार को अच्छी तरह से जानते हैं। कथा के दौरान युवती को देखकर उन्हें संदेह हुआ तो उन्होंने उसके बारे में पता किया। जिसके बाद गांव के लोगों ने उन्हें बताया कि वह कुछ साल पहले कहीं से आई है।

लोगों ने बताया कि युवती गांव में अपने पति राजकुमार और दो बच्चों के साथ रहती थी। जिसके बाद कथावाचक ने आरोपी की मां के साथ एसएसपी को सारी बात बताई और मामले की जांच करने की मांग की। पिछले दिनों जब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अलीगढ़ आए तो उन्हें भी सारी कहानी बताई। जिसके बाद युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

कोर्ट में युवती के बयान दर्ज
एसएसपी के निर्देश पर सीओ राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने युवती को सासनी (हाथरस) के गांव नगला चोखा में जाकर गिरफ्तार किया है। युवती यहां नाम बदलकर अपने पति राजकुमार व दो बच्चों के साथ रह रही थी। युवती को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया।

एडीजे थर्ड एवं पॉस्को वीरेंद्र नाथ पांडे की न्यायालय में नए तथ्यों के आधार पर सुनवाई शुरू की गई है। इसके साथ ही एडीजे थर्ड के आदेश पर सिविल जज हवाली के न्यायालय में युवती के 164 सीआरपीसी के बयान दर्ज कराए गए हैं।

डीएनए टेस्ट से सारी स्थिति होगी साफ
पुलिस ने युवती का डीएनए टेस्ट कराने की अपील भी की है, जो न्यायालय में विचाराधीन है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि मामला काफी पेचीदा है। हाथरस से बरामद की गई युवती और गोंडा से 7 साल पहले गायब हुई किशोरी के परिजनों का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। इसके लिए न्यायालय में अर्जी लगाई गई है। डीएनए टेस्ट के आधार पर ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह वही युवती है जो 2015 में गायब हो गई थी। उन्होंने बताया कि सीओ इगलास की देखरेख में मामले की जांच जारी है।

मां ने बेटे को जल्दी रिहा करने की मांग की
युवती की गिरफ्तारी के बाद जेल में सजा काट रहे विष्णु की मां सुनीता देवी ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को झूठे मुकदमे में फंसाया गया था। उनके बेटे ने कुछ नहीं किया था। फिर भी उसके ऊपर अपहरण, रेप और हत्या के आरोप लगाकर जेल भेज दिया गया। पीड़िता ने मांग की है कि उनके बेटे को जल्द से जल्द रिहा किया जाए और उसके ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज कराने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  लिखकर मैसेज करें

ट्रेन हादसे में इंजीनियर-ठेकेदार समेत 3 गिरफ्तार, यात्री की गर्दन से सब्बल हो गया था आर-पार, जांच में लापरवाही सामने आई

रेलवे के घूसखोर इंजीनियर के ठिकानों से CBI ने बरामद किया 1.38 करोड़ कैश, खातों में भी मिले 1.13 करोड़ रुपए

दो अफसरों के ठिकानों पर ACB की रेड, अकूत दौलत के निकले मालिक, लाखों का कैश, दो  किलो गोल्ड और 34 किलो चांदी बरामद, और भी मिले लक्जरी आइटम, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

जुड़वां बहनों की एक ही मंडप में एक ही लड़के से शादी, IT इंजीनियर हैं दोनों दुल्हन, यहां देखिए इसका वीडियो

नकली दवाओं के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, करोड़ों की दवाएं बरामद, ब्रांडेड नाम से कर रहे थे यूज; देशभर में अलर्ट जारी

ट्रेन में खिड़की के रास्ते ऐसे आई मौत, पटरी से उछला सब्बल कांच फोड़कर डिब्बे में घुसा, यात्री की गर्दन से हुआ आर-पार, ऑन द स्पॉट मौत

चूहे का कत्ल हुआ या फिर उसके फेफड़े-लीवर हो गए थे खराब, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये हुआ खुलासा

अब हर जगह अनिवार्य होगा Birth Certificate, जानिए क्या है सरकार का नया प्लान

सरकार ने जारी किया साल 2023 का कैलेंडर, होली पर 3 और दीवाली पर मिलेगी एक दिन की छुट्टी, यहां देखिए अवकाश की पूरी लिस्ट

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला, जानिए क्या है प्लान