नकली दवाओं के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, करोड़ों की दवाएं बरामद, ब्रांडेड नाम से कर रहे थे यूज; देशभर में अलर्ट जारी

नई दिल्ली / आगरा 

देश में नकली दवाओं के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। अब तक सवा करोड़ रुपए से ज्यादा की नकली दवाएं बरामद कर ली गईं हैं। देश भर में इस रैकेट ने भारी मात्रा में ये नकली दवाएं खपाई हैं। यह नकली दवाएं नामी कंपनियों के ब्रांड नाम से तैयार की गई थीं। इसे देखते हुए केंद्रीय औषधि एजेंसी ने देशभर की दवा लाइसेंसिंग अथॉरिटीज को इस बारे में अलर्ट जारी किया है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) के मुताबिक बद्दी स्थित त्रिजल फॉर्मूलेशन में यह नकली दवाएं तैयार की गई हैं।

पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए गैंगस्टर राजू ठेठ की हत्या करने वाले सभी 5 शूटर, 2 के पैर में लगी गोली, हथियार भी बरामद

CDSCO की इस कवायद का मकसद बद्दी में निर्मित नकली दवाओं के प्रसार व बिक्री पर अंकुश लगाना है। इसी संदर्भ में CDSCO ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ड्रग लाइसेंसिंग प्राधिकरणों को पत्र लिखकर अपने-अपने राज्योंं में नकली दवाओं के प्रसार को रोक ने सहित निगरानी बढ़ाने और नकली दवाओं के मामले में जांच कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने सभी राज्य दवा नियंत्रकों को नकली दवा गिरोह के हवाले से बरामद नकली दवाओं की सूची मुहैया करवाते हुए पूरी सतर्कता के साथ कड़ी कार्रवाई की हिदायतें जारी की हैं।

अभी तक इस मामले में सवा करोड़ से ज़्यादा कीमत की नकली दवाएं बरामद की जा चुकी हैं, जबकि चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच में बद्दी में एक फैक्टरी, दो गोदाम, आगरा में मेडिकल स्टोर व बद्दी में एक घर से भारी तादाद में नामी कंपनियों के नाम से निर्मित नकली दवाएं, दवा निर्माण में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल (एपीआई) बरामद किया जा चुका है।

भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) वीजी सोमानी ने देशभर के लिए जारी अलर्ट में कहा है कि बद्दी में मैसर्स ट्राइजल फार्मूलेशन के कारखाने व गोदाम से नामी दवा कंपनियों के ब्रांड नाम की नकली दवाएं बरामद की गई हैं, जिन्हें बिना किसी अनुमति और प्राधिकरण/लाइसेंस के निर्मित किया गया है। जांच में सामने आया है कि बाजार में नकली दवाओं का स्टॉक मैसर्स ट्राइजल फार्मूलेशन और उसकी थोक फर्म मैसर्स एमएच फार्मा कोतवाली आगरा यूपी के माध्यम से बेचा जा रहा था।

इसके अलावा बरामद की गई दवाओं, यूपी के आगरा, अलीगढ़, इगलास में मेडिकल स्टोरों की पड़ताल और अभियुक्तों से पूछताछ में मिली जानकारी में खुलासा हुआ है कि इस गिरोह द्वारा बाजार में भारी मात्रा में दवाओं की आपूर्ति की जा चुकी है। राज्य दवा प्राधिकरण ने इस मामले में अब तक चार लोगों मोहित बंसल, अतुल गुप्ता, विजय कौशल और नरेश कुमार को नकली दवाएं बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जिन्हें कोर्ट से 9 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

रैकेट का ऐसे हुआ भंडाफोड़
22 नबंवर को फार्मा हब बद्दी में राज्य दवा नियंत्रक प्राधिकरण ने गुप्त सूचना के आधार पर नकली दवा के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए नामी कंपनियों के नाम से निर्मित नकली दवाओं की बडी खेप एक कार से बरामद की थी। उस दौरान हत्थे चढ़े आरोपियों ने पूछताछ में सिक्का होटल बद्दी के पास गोदाम और हनुमान चौक के पास फैक्टरी के बारे में खुलासा किया। दोनों जगह छापेमारी की गई और करोड़ों की कीमत की नकली दवाएं, कच्चा माल, मशीनरी, नामी कंपनियों के ब्रांड नाम से प्रिटेंड फायल पेपर, कार्टन व स्टीकर भी कब्जे में लिए गए हैं।

इन कंपनियों के नाम नकली दवाएं
जब्त की गई दवाओं में सिप्ला, जायडस कैडिला, यूएसवी प्राइवेट लिमिटेड, आईपीसीए लैबोरेट्रीज, मैकलियोड्स फार्मास्यूटिकल्स, सिग्नोवा हैल्थकेयर, राइन लाइफ साइंसेस, हिमार इंडिया, मार्टिन एंड हैरिस और टोरेंट फार्मास्युटिकल्स जैसी प्रसिद्ध कंपनियों के नाम से निर्मित प्रमुख दवा ब्रांड शामिल हैं।

बाजार में ये हो सकती हैं नकली दवाएं
आशंका व्यक्त की जा रही है कि जिस हिसाब से बाजार में नकली दवाएं बरामद हुई हैं उनकी बहुत बड़ी तादाद अभी भी मार्केट में मौजूद है। इन नकली दवाओं में मोंटेयर 10 टैबलेट (अस्थमा से बचाव में इस्तेमाल) की 2.89 लाख टैबलेट छापेमारी के दौरान बरामद की गई। इसके अलावा 1.90 लाख टैबलेट जीरोडॉल टीएस4 की है, जो मसल संबंधी इलाज में इस्तेमाल होती है। 32,500 टैबलेट अटोर्वा 10 और 1.63 लाख टैलबेट रोजडे -10 की हैं। इन दोनों को कोलेस्ट्राल के लिए दिया जाता है। साथ ही 1300 से ज्यादा कैप्सूल बायोडी-3 प्लस बरामद हुआ है जो कि एक विटामिन डी सप्लीमेंट है।

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  लिखकर मैसेज करें

अपनी सिक्योरिटी को लेकर टेंशन में हैं RAS अफसर, सरकार से मांगे गनमैन | पदोन्नति, कैडर भी रिव्यू करने की मांग उठाई

ट्रेन में खिड़की के रास्ते ऐसे आई मौत, पटरी से उछला सब्बल कांच फोड़कर डिब्बे में घुसा, यात्री की गर्दन से हुआ आर-पार, ऑन द स्पॉट मौत

चूहे का कत्ल हुआ या फिर उसके फेफड़े-लीवर हो गए थे खराब, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये हुआ खुलासा

शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान का रुतबा: व्याख्याताओं की निकली एकमात्र तबादला सूची, सभी भरतपुर में खपाए

अब हर जगह अनिवार्य होगा Birth Certificate, जानिए क्या है सरकार का नया प्लान

सरकार ने जारी किया साल 2023 का कैलेंडर, होली पर 3 और दीवाली पर मिलेगी एक दिन की छुट्टी, यहां देखिए अवकाश की पूरी लिस्ट

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला, जानिए क्या है प्लान