DRM आफिस में आखिर कौन ले गया घूस का वह लिफाफा? CBI ने कराई शिनाख्त परेड 

आगरा 

CBI की टीम रेलवे के एक DRM ऑफिस में दिए गए घूस के एक लिफाफे की गुत्थी सुलझाने में लगी है। वह उस शख्स को ढूंढ़ रही है जो DRM ऑफिस से घूस का यह लिफाफा लेकर लेकर भाग गया था। उस शख्स की खोज के लिए CBI टीम ने शिनाख्त परेड कराई है।

जानिए भारत के राष्ट्रपति की ताकत, सैलरी और सुविधाएं


सूचना: कल यानी 23 जुलाई के अंक में  में पढ़िए ‘रेलवे में अंधेर नगरी चौपट राजा’ देखते रहिए-  www.NaiHawa.com


दरअसल आगरा रेल मंडल में रेलवे के सीनियर डिवीजनल पर्सनल आफीसर (डीपीओ) मानसी वर्मा के मुख्य कार्यालय अधीक्षक एसके सोनी को पिछले हफ्ते CBI ने कार्यालय परिसर में पेड़ के नीचे लिफाफा लेते पकड़ा था। इलेक्ट्रिकल विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई थी। टीम को देख कर्मचारी ने लिफाफा फेंक दिया था। कर्मचारी को पकड़ने की हड़बड़ी में टीम जुटी रही और नोटों से भरा  लिफाफा कोई अन्य ले भगा। इसके बाद डीआरएम आनंद स्वरूप ने अधीक्षक सोनी को सस्पेंड कर दिया था। उनके विरुद्ध विभागीय जांच के निर्देश भी दिए हैं। टीम ने उस दिन 11 घंटे की पूछताछ में कई तथ्य खंगाले तो कुछ दस्तावेज, सीसीटीवी फुटेज का डाटा भी लिया था। इसके बाद रेलवे में बड़े स्तर पर तबादले भी हुए और पटल बदले गए।

CBI टीम अब कड़ियां जोड़ने में जुटी है। उसने DRM ऑफिस में कर्मचारियों की शिनाख्त परेड कराई जिसमें विभागीय कर्मचारियों ने घूस का लिफाफा ले जाने वाले अपने साथी को पहचान लिया है। सीसीटीवी फुटेज में वह कर्मचारी नजर आ रहा है। जब CBI शिनाख्त परेड में लगी थी तो  विभाग में दहशत से सन्नाटा रहा और कर्मचारी एक दूसरे से भी बात करने में कतरा रहे थे। वाणिज्य कार्यालय में वीडियो फुटेज दिखाकर कार्यरत एक-एक कर्मचारी को पहचान के लिए कमरे में बुलाया गया। यह प्रक्रिया करीब दो घंटे तक चली।

CBI की टीम ने शिनाख्त परेड के बाद जांच की तो पता चला  कि जिस कर्चारी की उसने पहचान की  वह चिकित्सकीय अवकाश पर था। कर्मचारी को तलाशते हुए टीम रेलवे अस्पताल पहुंची, लेकिन वह डिस्चार्ज हो चुका था। टीम रेलवे अस्पताल के बाद कर्मचारी के घर भी गई

टीम को दे दी पूरी जानकारी
रेलवे की वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में वाणिज्य विभाग के एक कर्मचारी से पूछताछ के लिए सीबीआई टीम पहुंची थी। फुटेज में नजर आया संदिग्ध कर्मचारी मेडिकल अवकाश पर है। टीम को कर्मचारी की पूरी जानकारी मुहैया करा दी गई है।

UP: महंगाई ने बिगाड़ा स्कूलों में मध्याह्न भोजन का जायका, रसोई चलाना हुआ मुश्किल, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सांसद के सामने उठाई समस्या

AAP सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी की होगी CBI जांच, शराब माफियाओं को पहुंचाया 144 करोड़ का लाभ, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की भूमिका पर उठी अंगुली

जारी हुआ CBSE 12वीं का रिजल्ट, 92.71% स्टूडेंट पास, बेटियां ने बाजी मारी, 10वीं का रिजल्ट कभी भी हो सकता है जारी

जानिए भारत के राष्ट्रपति की ताकत, सैलरी और सुविधाएं

Story in Depth: गहलोत सरकार ने खोले हायर एजूकेशन को रसातल में पहुंचाने के द्वार, राजस्थान के हजारों युवाओं का स्थाई प्रोफ़ेसर बनने का सपना टूटा

RGHS का मामला: बैकफुट पर आई गहलोत सरकार, आदेश लिया वापस

EMM Negative: भारत में मिला पहला दुर्लभ ब्लड ग्रुप और दुनिया का 10वां, जानिए किसे दे सकता है खून

Good News: मथुरा से वृंदावन के बीच चलेगी लाइट मेट्रो, रेल मंत्रालय से मिली मंजूरी

जेल की रोटी लेकर कोर्ट पहुंचा कैदी, बोला; जज साहब! इसे जानवर भी नहीं खाएगा