Good News: मथुरा से वृंदावन के बीच चलेगी लाइट मेट्रो, रेल मंत्रालय से मिली मंजूरी

मथुरा 

धार्मिक नगरी मथुरा-वृंदावन की यात्रा करने वालों के लिए  खुश खबर। अब मथुरा से वृंदावन के बीच लाइट मेट्रो (Mathura Vrindavan Light Metro) चलाई जाएगी। इसके बाद मथुरा आने वाले लाखों श्रद्धालु जाम में बिना फंसे बांके बिहारी के दर्शन कर पाएंगे। इस परियोजना को रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। मथुरा से वृंदावन के बीच लाइट मेट्रो पर करीब एक हजार करोड़ की लागत आएगी।

केरल में शर्मसार कर देने वाली घटना: NEET देने गई छात्राओं से ब्रा उतरवाई, FIR दर्ज

आपको बता दें कि पिछले दिनों  यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ (yogi adityanath) ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों व अधिकारियों के साथ मथुरा ब्रज क्षेत्र के विकास की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की थी। इसके बाद मथुरा-वृंदावन के बीच 1000 करोड़ रुपए की लागत से लाइट मेट्रो चलाने की योजना को मंजूरी दी गई।

लाइट मेट्रो चलाने की योजना को मंजूरी मिलने के बाद अब रेलवे ने आपने काम की गति बढ़ाते हुए मंडल रेल प्रबंधक आगरा के यहां गतिशक्ति यूनिट भी स्थापित कर दी है।  इस परियोजना पर कार्य रेल मंडल रेल प्रबंधक आगरा देखेंगे। उन्हें इस परियोजना का नोडल अधिकारी बनाया गया है। अब जल्‍दी ही इस लाइट रेल योजना शुरू करने के लिए डीपीआर बनाने का काम शुरू हो जाएगा। लाइट मेट्रो परियोजना से लाखों श्रद्धालुओं को मथुरा से वृंदावन आने-जाने में सहूलियत होगी, वे बिना ट्रैफिक जाम में फंसे अपनी यात्रा कर सकेंगे। धार्मिक नगरी वाराणसी और संगम नगरी प्रयागराज के बाद  मथुरा-वृंदावन तीसरी धार्मिक नगरी होगी, जहां मेट्रो के लिए काम शुरू होगा।

कम समय में तय होगी दूरी
बृज तीर्थ विकास परिषद का मानना है कि 12 किलो मीटर मेट्रो रेल सेवा शुरू होने के बाद यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों को मथुरा और वृंदावन घूमने और मंदिरों का दर्शन करने में कम समय लगेगा। इसके साथ ही मेट्रो रेलवे स्टेशन के आसपास रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

मेट्रो के लिए दो ट्रैक होंगे, जिसमें से एक पर वृंदावन जाना और दूसरे पर मेट्रो का वृंदावन से मथुरा आना होगा। रास्ते में जहां भी मेट्रो के स्टेशन बनेंगे, वहां कॉमर्शियल कॉप्लेक्स बनाए  जाएंगे। यह ट्रैक खूबसूरत बनाया जाएगा, ताकि मेट्रो से सफर करने वालों को एक सुखद अनुभूति हो।

केरल में शर्मसार कर देने वाली घटना: NEET देने गई छात्राओं से ब्रा उतरवाई, FIR दर्ज

Good News: पेंशन योजना के बाद गहलोत सरकार का कर्मचारियों के लिए एक और तोहफा, ये किया ऐलान

हाउसिंग बोर्ड ने मकान खरीदारों को दिया झटका, जमीन की कीमत में किया 66 फीसदी तक इजाफा

हाईटेक बनाए जाएंगे RSS के 25 हजार स्कूल, 1.25 लाख आचार्यों और 32 लाख विद्यार्थियों को किया जाएगा ट्रेंड, जानिए पूरी योजना

EMM Negative: भारत में मिला पहला दुर्लभ ब्लड ग्रुप और दुनिया का 10वां, जानिए किसे दे सकता है खून

सावन लागौ चले पुरवैया उड़जा काग लिवा ला भईया. . .