गहलोत सरकार के RAS अफसर के वॉट्‌सऐप मैसेज से मचा बवाल, हिन्दू देवताओं को बताया रेपिस्ट और हनुमानजी को बन्दर, ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी | विप्र सेना बोली कानूनी एक्शन लेंगे

जयपुर 

गहलोत सरकार के एक RAS अफसर द्वारा एक ग्रुप में किए गए वॉट्‌सऐप मैसेज ने शनिवार को बवाल मचा दिया।  इस RAS अफसर ने हिन्दू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की और ब्राह्मण समाज को भी जी भर कर कोसा। RAS अफसर ने हिन्दू देवी देवताओं को रेपिस्ट तक कह डाला। हनुमानजी को बन्दर कहा दिया। बवाल बढ़ा तो इस RAS अफसर ने ग्रुप में किए गए मैसेज डिलीट कर दिए और माफी मांगी। विप्रा सेना ने इस मामले में लीगल एक्शन लेने की बात कही तो RAS अफसर विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवारी के आवास पर भी माफी मांगने पहुंच गए

हिन्दू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने वाले इस अफसर का नाम है केसरलाल मीणा और ये वर्तमान में  इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर तैनात हैं। हिन्दू देवी देवताओं पर टिप्पणी करने वाले ये महाशय राजस्थान में देवस्थान विभाग तक की कमान संभल चुके हैं। राजस्थान विश्व विद्यालय के रजिस्ट्रार भी रह चुके हैं। ये दौसा, अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बाड़मेर, झुंझुनू, बूंदी आदि जिलों में अहम पदों पर रह चुके हैं। केसरलाल मीणा RAS एसोसिएशन के ऑफिशियल वॉट्सऐप ग्रुप RAS OFFICIALS GROUP से जुड़े हुए हैं।  इस ग्रुप से प्रदेश के 511 RAS जुड़े हुए हैं।

इसी व्हाट्स एप ग्रुप में RAS अफसर  केसरलाल मीणा ने हिन्दू देवी देवताओं का मजाक बनाया और ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी की। इनके मैसेज फारवर्ड होते ही बवाल मच गया। पहले तो ग्रुप से जुड़े अन्य RAS अफसरों ने आपत्ति जताई और फिर मामला ग्रुप से बाहर आते ही तहलका मच गया। आपत्ति जताने वाले RAS अफसरों ने केसरमीना को नसीहत दी कि प्रशासनिक सेवा से जुड़े अफसर को ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए।  एक अफसर ने लिखा- ‘माननीय केसरलाल जी, हमें पता है आपके मन में विभिन्न जातियों के लिए जहर भरा पड़ा है…’

फिर क्या था विवादित मैसेज भेजने वाले RAS केसरलाल मीणा ने सारे मैसेज डिलीट किए और फिर ग्रुप ही छोड़ दिया। केसरलाल मीणा ने मैसेज डिलीट कर ग्रुप पर लिखा, ‘सॉरी, गलती से फारवर्ड हो गया’। RAS केसरलाल मीणा ने गुरुवार रात को विवादित मैसेज किए थे।  इनके स्क्रीन शॉट भी, मैसेज डिलीट हों उससे पहले ही बाहर आ गए। एक मैसेज में उन्होंने हिन्दू देवी देवताओं को रेपिस्ट तो हनुमान जी को बन्दर कहा।  भगवान कृष्ण, विष्णु और सीताजी पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।

ब्राह्मण समाज के बारे में ये कहा केसरलाल मीना ने

ऐसे और भी हजारों तथ्य हैं जिन्हें ब्राह्मणों ने हमें मानने पर मजबूर किया और हमने चाहे न चाहे मान लिया…..आखिर क्यों …?

क्योंकि तुमने हमारे सोचने समझने जानने की ताकत (शिक्षा) तर्क, बुद्धि और विज्ञान छीन कर हमें अंधा बनाकर अपाहिज बना दिया था….

पर आज हमारी आंखें खुल चुकी हैं, हमारे पास आज ताकत है फुले ,साहू, पेरियार अम्बेडकरी विचारधारा और सिद्धांतों के कलम की ताकत की, जिसमें स्याही भरी है, इन्हीं महापुरुषों के तर्क, बुद्धि, विवेक और विज्ञान की और आज हमारे पास ताकत है महामानव बोधिसत्व बाबासाहब डा.भीमराव अंबेडकर के संविधान की, जिसमें अपार क्षमता है महाकारुणिक तथागत बुद्ध के प्राकृतिक विज्ञान की।

इसलिए आज मैं इन काल्पनिकताओं को मानने के बजाय जानना चाहता हूं इन सभी का सच और पूछना चाहता हूं एक मात्र तार्किक सवाल….कि आज तक जो ब्राह्मणों ने हमें बताया, आखिर वह सब होता कैसे था…और वह सब आज क्यों नहीं कर पा रहे हो।

अन्यथा अपनी धूर्तता का बोरिया बिस्तर समेटिए और दफा हो जाइए…
क्योंकि आज तो हर क्षेत्र में ऐसे शक्तिशाली पाखंडी विज्ञान की जरूरत है तो फिर करिए न मंत्र जाप और दिखाइए न ऐसे चमत्कार जो बड़े-बड़े ग्रंथों में ठूंस ठूंस कर भरे हुए हैं। हिम्मत है तो निकालिए न उन्हें बाहर…

सटीक और सार्थक जवाब दीजिए अन्यथा अपनी धूर्तता का बोरिया बिस्तर समेटिए और दफा हो जाइए यहां से….

केसर लाल मीना ने लिखा कि ब्राह्मणों ने कहा बंदर बिना पंख के उड़ गया हमने मान लिया ब्राह्मणों ने कहा बंदर ने आग का विशाल गोला खा लियाहमने कहा हां ठीक है मीणा यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने देवी देवताओं को बलात्कारी तक बता डाली आखिर में लिखा- ऐसे और भी हजारों तथ्य हैं जिन्हें ब्राह्मणों ने हमें मानने पर मजबूर किया और हमने चाहे न चाहे मान लिया…..आखिर क्यों …?

अब विप्रसेना से माफी
मामला ज्यादा बढ़ गया तो केसर मीना विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवारी के आवास पर माफी मांगने पहुंच गए और कहा कि  मेरी भगवान में पूरी आस्था है उन्होंने अपने पोस्ट के लिए माफी मांगी  विप्र सेना ने केसर मीना के खिलाफ लीगल लीगल एक्शन लेने की बात कही  थीनीचे देखिए वे सब स्क्रीन शॉट जिनकी वजह से मचा बवाल :

केंद्र के अब सभी विभागों में मिलेगा यह अलाउंस, पूरी करनी होगी यह शर्त

OMG! जब बैंक में लोन लेने पहुंच गया रोबोट, फिर क्या हुआ; देखिए यह वीडियो

Indian Railways News: रेलवे अब खत्म करेगा पति-पत्नी की दूरियां, जारी किए ये आदेश

सुखद खबर: वाल्मीकि समाज की बेटी के सिर से उठा पिता का साया तो गांवों वालों ने निभाई ब्याह की सारी रस्में

रेलवे में मनमानी पर लगाम: पदोन्नति के लिए एक साथ परीक्षा देंगे देशभर के रेलकर्मी

पत्नी सुसाइड कर रही थी, पति बनाता रहा उसका वीडियो, बोला; फंस न जाऊं इसलिए बना रहा था | पुलिस धाराओं में उलझी

NPS पर सरकार का फरमान, राशि वापस जमा कराओ, वरना; OPS वापस | डिटेल में जानिए आदेश

FCI Recruitment 2022: जूनियर इंजीनियर सहित 5 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, यहां जानिए पूरी डिटेल

7th Pay Commission: कर्मचारियों को DA बढ़ने का बेसब्री से इंतजार, सरकार का क्या है विचार; जानिए यहां

आदर्श क्रेडिट सोसायटी: धन की हेराफेरी में फंस गए निवेशकों के 14 हजार करोड़

बिना परीक्षा होगी असिस्टेंट प्रोफेसर्स की भर्ती, नियमों को बदला, ऐसे निर्धारित होंगे अंक

मैटरनिटी लीव को लेकर नया आदेश, अब इन स्थितियों में भी मिल सकती है 60 दिन की छुट्टी, यहां जानिए डिटेल

सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां