रेलवे में मनमानी पर लगाम: पदोन्नति के लिए एक साथ परीक्षा देंगे देशभर के रेलकर्मी

नई दिल्ली 

रेलवे कर्मचारियों को यदि पदोन्नति लेनी है तो उनको अब विभागीय प्रतियोगी परीक्षा की प्रक्रिया से गुजरना होगा। यानी सामान्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह पदोन्नति के लिए भी देशभर में विभागीय प्रतियोगी परीक्षा भी होगी।

माना जा रहा है कि इस नई व्यवस्था से रेलवे में ग्रुप सी कर्मचारियों को बी में पदोन्नति पाना आसान होगा। किसी की मनमानी नहीं चलेगी। अब सामान्य भर्ती परीक्षा की तरह ही विभागीय पदोन्नति के लिए रेलवे का लिमिटेड डिपार्टमेंटल कंपेटेटिव इक्जामिनेशन (विभागीय प्रतियोगी परीक्षा) होगा। इसके तहत भारतीय रेलवे (Indian Railway) के सभी विभागों के हजारों रेलकर्मी एक साथ ऑनलाइन परीक्षा देंगे। ग्रुप बी में पदोन्नति के लिए होने वाले लिमिटेड डिपार्टमेंटल कंपेटेंसी इग्जामिनेशन (एलडीसीई) को सम्पूर्ण भारतीय रेल स्तर पर केंद्रित कंप्यूटर आधारित परीक्षा के माध्यम से कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

परीक्षा को पारदर्शी व सेंट्रलाइज्ड (केंद्रीयकृत) बनाने के लिए रेलवे बोर्ड ने नेशनल एकेडमी ऑफ इंडियन रेलवे वड़ोदरा को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) की जिम्मेदारी सौंपी है। नई व्यवस्था के तहत रेलवे की विभागीय पदोन्नति परीक्षा भी निजी संस्थाएं कराएंगी। नेशनल एकेडमी आफ इंडियन रेलवे वड़ोदरा ही परीक्षा कराने वाली संस्था का निर्धारण करेगी। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 16 सितंबर को परीक्षा कराने वाली संस्था निर्धारित कर ली जाएगी। परीक्षा के लिए पेपर तैयार करने से लेकर केंद्र का निर्धारण तक निजी संस्था करेगी।

सवाल बहुविकल्पीय
इस प्रतियोगी परीक्षा में सभी सवाल बहुविकल्पीय होंगे। कुल 175 प्रश्न होंगे जिनमें 150 हल करने होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक होगा। गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे। परीक्षा अवधि तीन घंटे की होगी। निगरानी नेशनल एकेडमी आफ इंडियन रेलवे वड़ोदरा की ही होगी। जोन स्तर के अधिकारियों का कोई हस्तक्षेप नहीं रहेगा।  आपको बता दें कि भारतीय रेलवे में पदोन्नति के लिए होने वाली 30 प्रतिशत सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा (एलडीसीई) और 70 फीसद वरिष्ठता कम पदोन्नति परीक्षा होती है।

पत्नी सुसाइड कर रही थी, पति बनाता रहा उसका वीडियो, बोला; फंस न जाऊं इसलिए बना रहा था | पुलिस धाराओं में उलझी

NPS पर सरकार का फरमान, राशि वापस जमा कराओ, वरना; OPS वापस | डिटेल में जानिए आदेश

FCI Recruitment 2022: जूनियर इंजीनियर सहित 5 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, यहां जानिए पूरी डिटेल

7th Pay Commission: कर्मचारियों को DA बढ़ने का बेसब्री से इंतजार, सरकार का क्या है विचार; जानिए यहां

रेलवे कर्मचारियों के भत्तों में हो सकती है कटौती, बोर्ड बोला; खर्चे कम करो|जानिए क्या चल रही है तैयारी

आदर्श क्रेडिट सोसायटी: धन की हेराफेरी में फंस गए निवेशकों के 14 हजार करोड़

बिना परीक्षा होगी असिस्टेंट प्रोफेसर्स की भर्ती, नियमों को बदला, ऐसे निर्धारित होंगे अंक

मैटरनिटी लीव को लेकर नया आदेश, अब इन स्थितियों में भी मिल सकती है 60 दिन की छुट्टी, यहां जानिए डिटेल

सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां