NPS पर सरकार का फरमान, राशि वापस जमा कराओ, वरना; OPS वापस | डिटेल में जानिए आदेश

जयपुर 

NPS को लेकर गहलोत सरकार ने नया फरमा जारी किया सरकार ने साफ़ कहा है कि NPS से जिन कर्मचारियों ने राशि निकाल ली है और यदि उन्होंने उसे वापस जमा नहीं कराया तो ऐसे कर्मचारियों को OPS (ओल्ड पेंशन स्कीम) का लाभ नहीं दिया जाएगा

समायोजित शिक्षाकर्मियों को पुरानी पेंशन देने के मामले में नौ सितम्बर को आ सकता है सुप्रीम फैसला

वित्त विभाग की ओर से ये आदेश मंगलवार को जारी किए गए नए आदेश के अनुसार 2004 के बाद लगे कर्मचारियों की ओर से NPS (न्यू पेंशन स्कीम) में निकाली गई राशि 31 दिसंबर से पहले वापस जमा करानी होगी, नहीं तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा

सरकार ने कर्मचारियों से कहा है कि वह निकाली गई राशि को चार किस्तों में जमा करा सकते हैं नहीं तो उसके खिलाफ 28 अगस्त के आदेश के अनुसार कार्रवाई होगीआदेश में कहा गया है कि कर्मचारी को 1 अप्रेल से 28 अगस्त 2022 तक निकाली गई राशि को वापस जमा कराना होगा

आपको बता दें कि  28 अगस्त को वित्त विभाग की ओर से जारी परिपत्र में कहा गया था कि प्रदेश में 19 मई 2022 से एक बार फिर 2004 के बाद नियुक्त हुए कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए भी ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को लागू कर दिया गया है इसके लागू होने के साथ ही न्यू पेंशन स्कीम (NPS) का राजस्थान में अब कर्मचारियों के लिए कोई अस्तित्व नहीं रह गया है इसके बावजूद बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने NPS की अंशदान राशि को निकलवाने के लिए आवेदन कर दिया है जो 19 मई 2022 के आदेश का पूरी तरीके से उल्लंघन है

सरकार ने आदेश साफ़ किया है कि कोई भी कर्मचारी अगर NPS की अंशदान राशि के लिए आवेदन करता है या राशि निकलवाता है तो यह माना जाएगा कि वो OPS का लाभ नहीं लेना चाहता लिहाजा सरकार ऐसे कर्मचारियों को OPS का लाभ नहीं देगी ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा

इसलिए कर्मचारियों को  NPS से निकाली राशि को वापस जमा करानी होगी इसके लिए कर्मचारियों को 31 दिसम्बर तक का समय दिया गया है कर्मचारी 4 किश्तों में राशि वापस जमा कर सकते हैं सरकार ने यह भी चेतावनी दी है कि 28 अगस्त के बाद भी एनपीएस के तहत राशि निकाली गई है तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई होगी

आपको यहां यह भी बता दें कि राजस्थान सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम को पुनः लागू किया था , इसके बावजूद प्रदेश के कर्मचारी एनपीएस के तहत अंशदान निकालने की योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर रहे थे लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए सरकार ने इसके लिए चेतावनी पत्र जारी किया है 2004 के बाद नियुक्त होने वाले सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को केंद्र सरकार ने न्यू पेंशन स्कीम में शामिल किया था, जिसमें एक अनुदान कर्मचारी के हिस्से का तो दूसरा हिस्सा सरकार की ओर से शामिल किया जाता था एनपीएस के तहत जमा हुई राशि में कर्मचारियों के लिए प्रावधान था कि वो आवश्यकता के अनुसार अंशदान की कुछ राशि को निकलवा सकता था

गहलोत के करीबी मंत्री और उनके रिश्तेदारों पर इनकम की टैक्स रेड

समायोजित शिक्षाकर्मियों को पुरानी पेंशन देने के मामले में नौ सितम्बर को आ सकता है सुप्रीम फैसला

लालू यादव को चारा घोटाला में सजा सुनाने वाले जज ने 50 साल की प्रेमिका से फ‍िर रचाया ब्याह, जानिए दोनों की लव स्टोरी

FCI Recruitment 2022: जूनियर इंजीनियर सहित 5 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, यहां जानिए पूरी डिटेल

7th Pay Commission: कर्मचारियों को DA बढ़ने का बेसब्री से इंतजार, सरकार का क्या है विचार; जानिए यहां

रेलवे कर्मचारियों के भत्तों में हो सकती है कटौती, बोर्ड बोला; खर्चे कम करो|जानिए क्या चल रही है तैयारी

आदर्श क्रेडिट सोसायटी: धन की हेराफेरी में फंस गए निवेशकों के 14 हजार करोड़

बिना परीक्षा होगी असिस्टेंट प्रोफेसर्स की भर्ती, नियमों को बदला, ऐसे निर्धारित होंगे अंक

मैटरनिटी लीव को लेकर नया आदेश, अब इन स्थितियों में भी मिल सकती है 60 दिन की छुट्टी, यहां जानिए डिटेल

21 विश्वविद्यालय फर्जी घोषित, UGC ने जारी की सूची, जानें आपके शहर में कौन सी है?

सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां