Indian Railways News: रेलवे अब खत्म करेगा पति-पत्नी की दूरियां, जारी किए ये आदेश

नई दिल्ली 

रेलवे अब पति-पत्नी की दूरियां खत्म करेगा। जी हां! सही पढ़ा आपने। ये दूरियां उन पति-पत्नी की दूर होंगी जो रेलवे में कर्मचारी हैं। लेकिन वे अलग-अलग स्थानों पर तैनात हैं और इस कारण वह अपने दाम्पत्य जीवन को खुशहाल नहीं बना पा रहे हैं। अब रेलवे ने इनके मिलन का बीड़ा हाथ में लिया है और इसकी डेडलाइन भी तय कर दी है।

रेलवे में मनमानी पर लगाम: पदोन्नति के लिए एक साथ परीक्षा देंगे देशभर के रेलकर्मी

दरअसल देशभर में बड़ी संख्या में रेलवे के ऐसे दम्पती हैं जिनमें पति-पत्नी की तैनाती लम्बे अरसे से अलग-अलग स्थानों पर है और और उनके एक ही जगह पर तबादले के लिए उनकी आसानी से सुनवाई नहीं होती। अब रेलवे की सेवा में लगे दंपती के मनोभावों को मंत्रालय ने गहराई से समझा है। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे में एक साथ काम कर रहे पति और पत्नी की एक स्थान पर तैनाती के लिए रेलवे अभियान चलाएगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनय कुमार त्रिपाठी ने महाप्रबंधकों को पत्र लिखकर दिशा निर्देश जारी किया है। बोर्ड ने इसके लिए 16 सितंबर तक का समय दिया है।

रेलवे के इस कदम से रेलवे में एक साथ काम कर रहे पति और पत्नी की दूरियां खत्म होंगी। अब वे पास रहकर अपने दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाने के साथ रेलवे का विकास करेंगे। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनय कुमार त्रिपाठी ने रेलवे के सभी जोनल महाप्रबंधकों को चिट्ठी लिखकर निर्देश दिए हैं  कि अभियान चलाकर उनकी एक स्थल (मुख्यालय, मंडल और कारखाना आदि) पर एक साथ तैनाती कर रेल मंत्रालय को अवगत कराएं।

7th Pay Commission: कर्मचारियों को DA बढ़ने का बेसब्री से इंतजार, सरकार का क्या है विचार; जानिए यहां

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने पत्र में यह भी कहा है कि बोर्ड को शिकायत मिल रही है कि आवेदन के बाद भी दंपती का एक स्थल पर तैनाती नहीं हो पा रही। लिहाजा महाप्रबंधक इस मामले में स्वयं रुचि लें और लंबित पड़े ट्रांसफर के आवेदनों पर विचार कर उसे हर हाल में निस्तारित करें।

मैटरनिटी लीव को लेकर नया आदेश, अब इन स्थितियों में भी मिल सकती है 60 दिन की छुट्टी, यहां जानिए डिटेल

लेनी पड़ती हैं लंबी छुट्टियां
आपको बता दें कि रेलवे कर्मचारियों की यह वर्षों पुरानी मांग रही है कि रेलवे में कार्य कर रहे दम्पती की तैनाती एक ही स्थल पर की जाए लेकिन दंपती की एक स्थल पर एक साथ कार्य करने की इच्छा दम तोड़ रही है। रेलवे में ऐसे भी अधिकारी और कर्मचारी हैं जो पति-पत्नी होते हुए भी एकसाथ नहीं रह पाते हैं। दूसरे मंडल या जोन में कार्य करने के चलते उन्हें एकसाथ रहने के लिए समय-समय पर लंबी छुट्टियां लेनी पड़ती हैं। रेलकर्मियों का दांपत्य जीवन के साथ रेलवे के कार्य भी प्रभावित होते हैं। अब रेलवे बोर्ड ने इस पीड़ा को गराई से समझा है और ऐसे दम्पती कर्मचारियों के तबादलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

सुखद खबर: वाल्मीकि समाज की बेटी के सिर से उठा पिता का साया तो गांवों वालों ने निभाई ब्याह की सारी रस्में

बेखौफ बदमाश: 33 लाख कैश से भरा ATM उखाड़ ले गए

रेलवे में मनमानी पर लगाम: पदोन्नति के लिए एक साथ परीक्षा देंगे देशभर के रेलकर्मी

पत्नी सुसाइड कर रही थी, पति बनाता रहा उसका वीडियो, बोला; फंस न जाऊं इसलिए बना रहा था | पुलिस धाराओं में उलझी

NPS पर सरकार का फरमान, राशि वापस जमा कराओ, वरना; OPS वापस | डिटेल में जानिए आदेश

FCI Recruitment 2022: जूनियर इंजीनियर सहित 5 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, यहां जानिए पूरी डिटेल

7th Pay Commission: कर्मचारियों को DA बढ़ने का बेसब्री से इंतजार, सरकार का क्या है विचार; जानिए यहां

आदर्श क्रेडिट सोसायटी: धन की हेराफेरी में फंस गए निवेशकों के 14 हजार करोड़

बिना परीक्षा होगी असिस्टेंट प्रोफेसर्स की भर्ती, नियमों को बदला, ऐसे निर्धारित होंगे अंक

मैटरनिटी लीव को लेकर नया आदेश, अब इन स्थितियों में भी मिल सकती है 60 दिन की छुट्टी, यहां जानिए डिटेल

सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां