कांग्रेस नेता की गायब बेटी अभिलाषा का सच आया सामने, कोर्ट में बोली- किडनैप नहीं हुआ मेरा; अपने दोस्त वसीम अकरम से मिलने अहमदाबाद गई थी

जयपुर 

राजस्थान की राजधानी जयपुर से पिछले दिनों कांग्रेस नेता की गायब हुई बेटी अभिलाषा का सच अब सामने आ गया है। राजस्थान पुलिस ने उसे गुजरात के अहमदाबाद से ढूंढ़ निकाला है और शुक्रवार को अपने साथ उसे जयपुर ले आई। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो चौंकाने वाली बात सामने आई। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां उसने बयान दिए हैं कि उसका किडनैप नहीं हुआ है; बल्कि वह अपनी मर्जी से अपने दोस्त वसीम अकरम से मिलने अहमदाबाद गई थी। वह अपने पिता के साथ नहीं रहना चाहती। कोर्ट में  अभिलाषा के इस बयान के बाद बालिग होने पर उसे पुलिस ने मुक्त  कर दिया।

दिल्ली के स्कूलों में 1300 करोड़ का क्लासरूम घोटाला, विजिलेंस जांच में सामने आई  हेराफेरी, सेंट्रल एजेंसी से जांच कराने की सिफारिश

पुलिस अहमदाबाद में ठहरने वाले अभिलाषा के दोस्त वसीम अकरम को भी अपने साथ जयपुर लाई। वसीम अकरम टोंक के राजमहल का रहने वाला है। दोनों से पूछताछ के बाद बयान दर्ज किए गए। इसके बाद दोनों को कोर्ट ने बालिग़ होने की वजह से फ्री कर दिया। कोर्ट में दिए बयान में लड़की ने कहा कि अपनी मर्जी से घर छोड़कर गई थी और पिता के पास नहीं जाउंगी। लड़की ने कहा कि दोस्त की कोई गलती नहीं है। मैं झूठ बोलकर अहमदाबाद गई थी। अब दिल्ली जाकर पढ़ाई पूरी करूंगी। कोर्ट ने बयान के बाद बालिग होने पर उन्हें फ्री कर दिया है।

DCP (ईस्ट) करण शर्मा ने बताया कि कांग्रेस नेता गोपाल केसावत की लापता बेटी अभिलाषा(22) अहमदाबाद के बोपल में मिली थी। गुरुवार दोपहर लोकेशन के आधार पर लापता अभिलाषा को एक सैलून से ढूंढ़ निकाला गया। अहमदाबाद के उस सैलून में टोंक के राजमहल का रहने वाला दोस्त वसीम अकरम (24) जॉब करता है। वह सैलून में ही बने कमरे में अपने दोस्त वसीम के साथ रुकी हुई थी। शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे अभिलाषा और उसके दोस्त वसीम को अहमदाबाद से पुलिस टीम जयपुर लेकर पहुंची।

दोस्त की गलती नहीं 
अभिलाषा ने बयानों में बताया कि मैंने घरवालों को झूठ बोला था कि कोई लड़के मेरे पीछे पड़े हुए हैं। घर से एक किलोमीटर दूर स्कूटी एयरपोर्ट रोड पर खड़ी की। ऑटो करके 200 फीट बाइपास पहुंची। वहां से बस में बैठकर अहमदाबाद अपने दोस्त वसीम अकरम के पास पहुंच गई। मैं अपनी मर्जी से गई थी। इसमें दोस्त वसीम का कोई दोष नहीं है। उसका कहना था कि वसीम से करीब 4 साल पहले जयपुर में उसकी दोस्ती हुई थी। इसके बाद वसीम अहमदाबाद के सैलून में जॉब करने लगा। घर छोड़ने से पहले ही उसने दोस्त वसीम के पास अहमदाबाद जाने का प्लान बना लिया था।

अपने परिवार के साथ अभिलाषा

कोर्ट में कहा- घर नहीं जाना चाहती
शुक्रवार दोपहर को अभिलाषा को कोर्ट में बयान हुए थे। अभिलाषा ने बयानों में कहा कि मैं अपनी मर्जी से गई हूं। अब मैं अपने घर नहीं जाना चाहती। अपने पिता के पास नहीं जाना चाहती। मैं बालिग हूं। मैं अपने स्तर पर जीना चाहती हूं। अलग रहना चाहती हूं। लड़के का कोई दोष नहीं है, वह मेरा दोस्त है। इस पर कोर्ट ने कहा कि लड़की की उम्र 22 साल है। वह अपने निर्णय लेने में स्वयं सक्षम है। इसको फ्री किया जाता है।

अभिलाषा दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में बीए कर रही है। वह छुट्टियां बिताने के लिए अपने घर आई हुई थी। वह दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट यूनियन का हिस्सा भी है और गार्गी कॉलेज के स्टूडेंट स्पोट्‌र्स काउंसिल की कोषाध्यक्ष है। उसने बताया कि वह अपने स्तर पर दिल्ली जाकर रहना चाहती है। दिल्ली जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करेगी।

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता गोपाल केसावत की बेटी अभिलाषा केसावत 20 नवंबर की शाम को  घर से गायब थी। उस समय लड़की ने पिता को फोन कर कहा था कि कुछ लड़के पीछा कर रहे हैं। पापा, जल्दी आ जाओ। इसके बाद केसावत ने सोमवार देर रात प्रताप नगर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ बेटी के किडनैपिंग का मामला दर्ज कराया था। सीएसटी और पुलिस टीमें​​​​ युवती की तलाश में जुट गई थी। अभिलाषा जब भी जयपुर में होती आम तौर पर हर दो-तीन दिन में सब्जी लेने एनआरआई सर्किल स्थित सब्जी मंडी जाया करती थी। अभिलाषा की नानी सज्जन देवी भी उसके साथ जाती थी। 20 नवम्बर को सज्जन देवी घर पर नहीं होने के कारण उसके साथ नहीं जा पाई। नानी बोली…जब से खबर आई, तब से घर में चूल्हा नहीं जला। मैं अभिलाषा के साथ रहती और मैं ही साथ में सब्जी लेने जाती थी। जब घटना हुई मैं घर पर नहीं थी, यदि मुझे कुछ भी आशंका होती तो मैं जरूर साथ जाती।

नोट :अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और सिटी का नाम लिखकर मैसेज करें

PNB के PO ने फंदे से लटक कर किया सुसाइड, ये वजह आई सामने

दिल्ली के स्कूलों में 1300 करोड़ का क्लासरूम घोटाला, विजिलेंस जांच में सामने आई  हेराफेरी, सेंट्रल एजेंसी से जांच कराने की सिफारिश

RAS अफसर के खिलाफ जांच के आदेश, जानिए क्या है पूरा मामला

प्रयागराज, गाजियाबाद, आगरा में भी अब कमिश्नरेट सिस्टम, UP के सात शहर आ गए इस दायरे में

राजस्थान हाई कोर्ट को मिलेंगे जल्द आठ नए न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र को भेजी सिफारिश

कांग्रेस में घमासान पार्ट-3: गहलोत का सचिन पायलट पर अब तक सबसे बड़ा हमला, पायलट को बताया गद्दार, बोले- ऐसे व्यक्ति को कैसे बना दें सीएम

Indian Railways: रेलवे में हर 3 दिन में 1 कर्मचारी की नौकरी से छुट्टी, सीनियर ग्रेड के दो और भ्रष्ट अफसर बर्खास्त, अब तक 38 ‘निकम्मे’ अफसरों को घर भेजा

विश्वास को ढूढ़ें…

यदि आप 55+ हैं तो ये जरूर पढ़ें, बहुत काम की हैं ये टिप्स

सरकार ने जारी किया साल 2023 का कैलेंडर, होली पर 3 और दीवाली पर मिलेगी एक दिन की छुट्टी, यहां देखिए अवकाश की पूरी लिस्ट

UGC ने PhD दाखिले के लिए रिवाइज्ड किए नियम, महिलाओं को मिली यह छूट

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला, जानिए क्या है प्लान