Indian Railways: रेलवे में हर 3 दिन में 1 कर्मचारी की नौकरी से छुट्टी, सीनियर ग्रेड के दो और भ्रष्ट अफसर बर्खास्त, अब तक 38 ‘निकम्मे’ अफसरों को घर भेजा

नई दिल्ली 

भारतीय रेलवे ने भ्रष्ट और निकम्मे अफसरों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा एक्शन लिया है। रेलवे ने सीनियर ग्रेड के दो और भ्रष्ट अफसरओं को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। रेलवे ने प‍िछले 16 महीने के दौरान हर तीन दिन में एक ‘निकम्मे या भ्रष्ट अधिकारी’ को बर्खास्त किया है। इसके अलावा 139 अधिकारियों पर VRS के लिए दबाव डाला जा रहा है जबकि 38 को हटा दिया गया है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw)  ने निकम्मे और भ्रष्ट अफसरों से साफ़ कहा है कि या तो काम करो या घर बैठो।

सूत्रों के अनुसार एक द‍िन पहले हीसीनियर ग्रेड के दो अधिकारियों को नौकसरी से बर्खास्त किया गया है इनमें से एक को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने हैदराबाद में 5 लाख रुपए  की रिश्वत के साथ जबकि दूसरे को रांची में 3 लाख रुपए के साथ पकड़ा गया था। रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार हमने जुलाई 2021 से हर तीन दिन में रेलवे के एक भ्रष्ट अधिकारी को बाहर किया हैअधिकारियों ने बताया कि 139 अधिकारियों को इस दौरान स्वैच्छिक रिटायरमेंट (VRS) लेने के लिए मजबूर किया गया था रेलवे के इस फैसले के बाद कर्मचार‍ियों के बीच खल-बली मची हुई है

इनको VRS के लिए किया गया मजबूर
सूत्रों के अनुसार जिन लोगों को VRS लेने के लिए मजबूर किया गया या बर्खास्त किया गया है, उनमें इलेक्ट्रिकल और सिग्नलिंग, चिकित्सा और सिविल सेवाओं के अधिकारी और स्टोर, यातायात और यांत्रिक विभागों के कर्मचारी शामिल हैं VRS के तहत एक कर्मचारी को बचे हुए सेवा के हर साल के लिए 2 महीने के बराबर सैलरी दी जाती हैलेकिन अनिवार्य रिटायरमेंट के साथ ये सुविधा नहीं मिलती है

काम नहीं करना तो घर बैठें
कार्मिक और प्रशिक्षण सेवा नियमों के नियम 56 (जे) के मुताबिक, एक सरकारी कर्मचारी को कम से कम तीन महीने का नोटिस या समान अवधि के लिए भुगतान करने के बाद रियाटर या बर्खास्त किया जा सकता है यह कदम काम नहीं करने वालों को बाहर निकालने के केंद्र सरकार के प्रयासों का हिस्सा है रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने, जुलाई 2021 में रेल मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद, अधिकारियों को बार-बार चेतावनी दी है कि अगर वे प्रदर्शन नहीं करते हैं तो वीआरएस लें और घर बैठें

नोट :अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और सिटी का नाम लिखकर मैसेज करें

विश्वास को ढूढ़ें…

यदि आप 55+ हैं तो ये जरूर पढ़ें, बहुत काम की हैं ये टिप्स

अब जयपुर में पूरा होगा इंडिपेंडेंट मकान लेने का सपना पूरा, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ला रहा है यह योजना, जानिए कब होगी लांच

Budget 2023 को लेकर शुरू हुआ मंथन,  Income Tax की दरें घटाने के सरकार को मिले ये  सुझाव, क्या अब मिलेगी राहत?

सरकार ने जारी किया साल 2023 का कैलेंडर, होली पर 3 और दीवाली पर मिलेगी एक दिन की छुट्टी, यहां देखिए अवकाश की पूरी लिस्ट

UGC ने PhD दाखिले के लिए रिवाइज्ड किए नियम, महिलाओं को मिली यह छूट

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला, जानिए क्या है प्लान