एक्साइज पॉलिसी केस में दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के घर CBI की रेड, परिवार के सभी सदस्यों के फोन जब्त, 7 राज्यों में भी पड़े छापे | यहां डिटेल में समझिए एक्साइज पॉलिसी में कैसे हुआ घपला

नई दिल्ली 

दिल्ली में एक्साइज पॉलिसी की जांच की सिफारिश के बाद CBI ने शुक्रवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के सरकारी आवास (ए विंग दिल्ली सचिवालय)  पर रेड मारी और सिसोदिया सहित परिवार के सभी सदस्यों के फोन जब्त कर लिए। इसी सिलसिले में दिल्ली समेत 7 राज्यों में 21 जगहों पर भी तलाशी की जा रही है। CBI ने सिसोदिया के साथ ही एक्साइज पॉलिसी को तैयार करने वाले आईएएस अफसर अरवा गोपी कृष्णा के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है।

टैक्सपेयर्स की रियायत खत्म कर मुक्त टैक्स सिस्टम लागू कर सकती है सरकार

दमन और दीव में भी सीबीआई का छापा चल रहा है। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि मनीष सिसोदिया समेत 4 लोकसेवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सीबीआई की टीम दिल्ली-एनसीआर समेत 7 राज्यों के 21 ठिकानों पर दस्तावेज खंगाल रही है। इनमें सिसोदिया का सरकारी आवास और आईएएस अफसर अरवा गोपी कृष्णा के ठिकाने शामिल हैं। गोपी कृष्णा ने ही एक्साइज पॉलिसी को तैयार किया था। इसके अलावा पॉलिसी से जुड़े रहे एक्साइज के डिप्टी कमिश्नर रहे आनंद तिवारी, कुलजीत सिंह, सुभाष रंजन के घर पर भी CBI की टीम ने छापा मारा है।

आपको बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक्साइज पॉलिसी 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की थी। दिल्ली के मुख्य सचिव की जुलाई में दी गई रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई जांच की सिफारिश की गई थी, जिसमें जीएनसीटीडी अधिनियम 1991, कार्यकरण नियम (टीओबीआर)-1993, दिल्ली उत्पाद शुल्क अधिनियम-2009 और दिल्ली उत्पाद शुल्क नियम-2010 का प्रथम दृष्टया उल्लंघन पाए जाने की बात कही गई थी।

मुख्य सचिव की रिपोर्ट में सिसोदिया का नाम
मुख्य सचिव नरेश कुमार की रिपोर्ट में कहा गया था कि नई नीति के जरिए शराब लाइसेंसधारियों को फायदा पहुंचाया गया। रिपोर्ट में सीधे मनीष सिसोदिया का नाम लिया गया था। यह रिपोर्ट LG को सौंपी गई थी।

ऐसे घेरे में आए सिसोदिया
मुख्य सचिव नरेश कुमार की रिपोर्ट के आधार पर एलजी ने पाया कि एक्साइज डिपार्टमेंट के प्रभारी होने के नाते मनीष सिसोदिया ने ऐसे फैसले लिए, जिससे वित्तीय गड़बड़ियां हुईं उन पर एक्साइज पॉलिसी के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है मुख्य सचिव की रिपोर्ट में कहा गया था कि सिसोदिया ने कथित तौर पर टेंडर दिए जाने के बाद भी शराब लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ पहुंचाया, जिससे सरकारी खजाने को नुकसान हुआ

कोरोना के बहाने शराब ठेकेदारों के माफ़ किए 144.36 करोड़
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मनीष सिसोदिया के आदेश पर एक्साइज पॉलिसी के जरिए कोरोना के बहाने शराब ठेकेदारों के 144.36 करोड़ रुपए माफ किए गए
इससे शराब कारोबारियों को लाभ पहुंचा एलजी का कहना है कि इससे कमीशन मिला होगाइसी तरह एयरपोर्ट पर शराब ठेकेदारों के लाइसेंस जब्त करने की बजाय उन्हें 30 करोड़ रुपए की छूट दी वहीं विदेश से आने वाली बीयर की कीमतें कम कीं

आरोप है कि जब शराब कारोबारियों को एकमुश्त छूट दी गई, तो उस दौरान कैबिनेट को लूप में नहीं रखा गया सिसोदिया ने तब कैबिनेट से कहा था कि वो शराब नीति में बदलाव के लिए उन्हें ऑथराइज करें, ताकि लाइसेंस फीस में छूट के फैसले को लागू किया जा सके

कैबिनेट और एलजी से नहीं ली गई मंजूरी 
ऐसा भी आरोप लगा है कि 14 जुलाई को दोपहर 2 बजे कैबिनेट मीटिंग के लिए मुख्य सचिव को सुबह 9:30 बजे कैबिनेट नोट भेजा गया था
जबकि, ये नोट 48 घंटे पहले एलजी को भेजा जाना चाहिए था, लेकिन ये एलजी ऑफिस में शाम 5 बजे पहुंचा आरोप है कि ये सब अवैध फैसलों को वैध बनाने की कोशिश थीइससे पता चलता है कि एक्साइज डिपार्टमेंट के फैसले मंत्री के स्तर पर लिए गए जबकि कैबिनेट और एलजी से इसकी मंजूरी ली नहीं गई

30 करोड़ रुपए जब्त करने थे लेकिन कर दिए वापस 
सिसोदिया के निर्देश पर एक्साइज डिपार्टमेंट ने एयरपोर्ट जोन में L1 लाइसेंसधारी को 30 करोड़ रुपए  वापस कर दिए थे, क्योंकि उसे एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से दुकान खोलने की अनुमति नहीं मिली थी जबकि, ये रकम जब्त की जानी थी

लेकिन इधर सिसोदिया का ट्वीट- हम कट्टर ईमानदार
इस बीच, सिसोदिया ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि वह सीबीआई का स्वागत करते हैं। उन्होंने ट्वीट किया,” सीबीआई आई है। उनका स्वागत है। हम कट्टर ईमानदार हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है। इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-एक नहीं बन पाया।” उन्होंने कहा, ” हम सीबीआई का स्वागत करते हैं। जांच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके। अभी तक मेरे खिलाफ कई मामले किए गए लेकिन कुछ नहीं निकला। इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा। देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता।”

CM अरविंद केजरीवाल बोले- पहले भी कुछ नहीं निकला
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया- जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अखबार NYT के फ्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने CBI भेजी। CBI का स्वागत है। पूरा सहयोग करेंगे। पहले भी कई जांच और रेड हुईं। कुछ नहीं निकला। अब भी कुछ नहीं निकलेगा।

राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव: पायलट समर्थक मंत्री की बेटी का NSUI से कटा टिकट, फूट-फूट कर रोई, बगावत पर उतरी | NSUI ने रितु बराला को तो ABVP ने नरेंद्र यादव को मैदान में उतारा

अब स्टेशन पर नहीं मिलेगा टिकट, रेलवे बंद करने जा रहा है टिकट काउंटर, जानिए क्या है पूरा प्लान

टैक्सपेयर्स की रियायत खत्म कर मुक्त टैक्स सिस्टम लागू कर सकती है सरकार

सेकंड ग्रेड टीचर्स की तबादला सूचियां तैयार, वेटिंग में लैक्चरर्स की सूचियां, जानिए कब जारी हो रही हैं सूचियां

राजस्थान के सात लाख कर्मचारियों ने बजाया आंदोलन का बिगुल, पहले चरण की बनाई ये रणनीति, जानिए क्यों बढ़ रही है नाराजगी

Good News: रेलवे के 13 लाख कर्मचारियों के लिए लागू हुआ नया ट्रान्सफर माड्यूल, यहां जानिए डिटेल