राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव: पायलट समर्थक मंत्री की बेटी का NSUI से कटा टिकट, फूट-फूट कर रोई, बगावत पर उतरी | NSUI ने रितु बराला को तो ABVP ने नरेंद्र यादव को मैदान में उतारा

जयपुर 

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियों के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट समर्थक मंत्री मुरारी मीना की बेटी निहारिका जोरवाल का टिकट NSUI ने काट दिया। टिकट कटने से निहारिका फूट-फूट कर रोई (ऊपर चित्र में) और NSUI से बगावत कर छात्रसंघ चुनाव निर्दलीय लड़ने का ऐलान किया NSUI ने राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए निहारिका जोरवाल की जगह रितु बराला को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं ABVP ने नरेंद्र यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है राजस्थान में 2 साल बाद 26 अगस्त को छात्र संघ चुनाव होंगे।

टैक्सपेयर्स की रियायत खत्म कर मुक्त टैक्स सिस्टम लागू कर सकती है सरकार

रितु बराला, NSUI प्रत्याशी

टिकट कटने से नाराज निहारिका जोरवाल के समर्थकों ने NSUI के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी के खिलफ जमकर नारेबाजी की। अभिषेक चौधरी ने कहा कि छात्रों की मांग के आधार पर इस बार टिकट का ऐलान किया है। मुझे उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि आम छात्र रितु बराला को भारी वोटों से जीत दिलाएंगे। निहारिका के निर्दलीय चुनाव लड़ने पर भी अभिषेक ने कहा कि निहारिका हमारी बहन और एनएसयूआई परिवार की सदस्य हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि वह निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ेंगी।

ABVP प्रत्याशी नरेंद्र यादव

निहारिका बोलीं- जातिवाद फैला रखा है
आपको बता दें कि पायलट समर्थक दौसा के विधायक मुरारी मीना गहलोत सरकार में पर्यटन राज्यमंत्री  हैं। उनकी बेटी निहारिका कई सप्ताह से राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष पद के चुनाव लिए तैयारी कर रही थीं। मंत्री मुरारी मीना खुद बेटी के लिए कैम्पेन कर रहे थे। इसलिए सबको उम्मीद थी कि  निहारिका को NSUI की टिकट मिला जाएगी। लेकिन टिकट कटाने से मंत्री मुरारी मीना को भी तगड़ा झटका लगा है।

एनएसयूआई से टिकट लेने के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक नाम निहारिका जोरवाल का भी था। निहारिका भी पिछले 4 साल से एक्टिव होकर एनएसयूआई के लिए काम कर रहीं थीं। गुरुवार को जैसे ही रितु बराला के नाम की घोषणा हुई तो निहारिका जोरवाल रो पड़ीं।

टिकट कटने से गुस्साई मंत्री मुरारी मीना की बेटी निहारिका ने कहा कि काबिलियत किसी की गुलाम नहीं है। टिकट बांटने वाले बोलते हैं कि एससी/एसटी के वोट नहीं है। अब हम निर्दलीय चुनाव लड़कर दिखाएंगे कि कितने वोट हैं हमारे। जातिवाद फैला रखा है। कहते हैं जाट बाहुल्य क्षेत्र है, इसलिए आदिवासी महिला को टिकट नहीं दे सकते। आप ही बताइए पिछली बार पूजा वर्मा कैसी जीतीं। अब मैंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।

अब स्टेशन पर नहीं मिलेगा टिकट, रेलवे बंद करने जा रहा है टिकट काउंटर, जानिए क्या है पूरा प्लान

CBI अफसर बनकर रेड मारने बैंक में घुसे और दिनदहाड़े लूट ले गए 50 लाख कैश

दर्दनाक हादसा: ट्रक में घुसी कार, दंपती और बेटे सहित 4 की मौत, भीलवाड़ा अपने घर लौट रहा था परिवार

टैक्सपेयर्स की रियायत खत्म कर मुक्त टैक्स सिस्टम लागू कर सकती है सरकार

सेकंड ग्रेड टीचर्स की तबादला सूचियां तैयार, वेटिंग में लैक्चरर्स की सूचियां, जानिए कब जारी हो रही हैं सूचियां

राजस्थान के सात लाख कर्मचारियों ने बजाया आंदोलन का बिगुल, पहले चरण की बनाई ये रणनीति, जानिए क्यों बढ़ रही है नाराजगी

CM योगी ने तबादलों को लेकर दिया ये बड़ा आदेश, 25 लाख कर्मचारियों पर पड़ेगा सीधा असर

Good News: रेलवे के 13 लाख कर्मचारियों के लिए लागू हुआ नया ट्रान्सफर माड्यूल, यहां जानिए डिटेल