सेकंड ग्रेड टीचर्स की तबादला सूचियां तैयार, वेटिंग में लैक्चरर्स की सूचियां, जानिए कब जारी हो रही हैं सूचियां

जयपुर 

राजस्थान में शिक्षा विभाग इस बार बड़े स्तर पर सेकंड ग्रेड टीचर्स के तबादले करने जा रहा है। सूचना मिल रही है कि लम्बी  चौड़ी सूचियां तैयार हो चुकी हैं। इस सप्ताह  के अंत तक या अगले सप्ताह के प्रारंभ में ये सूचियां जारी हो सकती हैं। लैक्चरर्स की सूचियां भी जारी होने की सूचनाएं मिल रही हैं

राजस्थान के सात लाख कर्मचारियों ने बजाया आंदोलन का बिगुल, पहले चरण की बनाई ये रणनीति, जानिए क्यों बढ़ रही है नाराजगी

सूत्रों के अनुसार  शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारियों को तत्काल जयपुर के तबादला कैम्प पहुंचने को कहा गया है। जानकारी मिली है कि आगामी विधान सभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए ज्यादातर तबादलों  में कांग्रेस विधायकों और नेताओं की सिफारिशों को विशेष तवज्जो दी गई है। जहां कांग्रेस के विधायक नहीं है, वहां अन्य बड़े नेताओं की सिफारिश को तवज्जो दी जा रही है। अधिकारियों को भी इस बात के साफ़ निर्देश दिए गए हैं कि वह कांग्रेस नेताओं की सिफारिशों का खास ध्यान रखें। प्रदेश में करीब 70 हजार से ज्यादा सेकंड ग्रेड टीचर्स हैं जिन पर इन तबादलों का असर पड़ने वाला है।

दो-तीन दिन बाद आ सकती है लेक्चरर की सूची
इधर स्कूल व्याख्याताओं के तबादलों की सूचियों को लगभग फ़ाइनल रूप दे दिया गया है। उनकी तबादला लिस्ट दो तीन दिन बाद जारी हो सकती है। लेक्चरर की तबादला सूची में विलम्ब की वजह उनमें भारी फेरबदल बताई जा रही है। इनकी सूचियां तो बहुत पहले ही तैयार कर ली गई थीं, लेकिन कुछ विवाद सामने आने के बाद उनमें भारी फेरबदल कर देने से इन्हें जारी करने में विलम्ब हो गया है।

अभी तक जीव विज्ञान, गणित, वाणिज्य, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान विषय के 371 व्याख्याताओं के तबादले किए गए हैं। साथ ही प्राचार्य 1750 और 375 उप प्राचार्य के तबादले किए जा चुके हैं। अभी हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, रसायन विज्ञान, भूगोल, इतिहास, राजनीति विज्ञान, वाणिज्य, गृह विज्ञान, गणित के व्याख्याताओं के तबादले होने हैं।

शिक्षा विभाग में मंत्रालयिक संवर्ग के भी ज्यादा तबादले नहीं हुए हैं। हर साल इस संवर्गों के भी बड़ी संख्या में तबादले होते हैं। इस बार अभी तक गिने-चुने कार्मिकों को ही इधर-उधर किया गया है। साथ ही शारीरिक शिक्षकों, पुस्तकालय अध्यक्षों आदि को भी तबादलों का इंतजार है।

राजस्थान के सात लाख कर्मचारियों ने बजाया आंदोलन का बिगुल, पहले चरण की बनाई ये रणनीति, जानिए क्यों बढ़ रही है नाराजगी

CM योगी ने तबादलों को लेकर दिया ये बड़ा आदेश, 25 लाख कर्मचारियों पर पड़ेगा सीधा असर

जयपुर में रोंगटे खड़ा कर देने वाली घटना: खून से लथपथ हाथ कटा युवक रेलवे स्टेशन पर दौड़ा, बुकिंग काउंटर के आगे तोड़ा दम, एक घंटे तक नहीं मिली मदद

प्रदेश के सहायक अभियोजन अधिकारियों के पदोन्नति के आदेश जारी, यहां देखिए सूची

Good News: रेलवे के 13 लाख कर्मचारियों के लिए लागू हुआ नया ट्रान्सफर माड्यूल, यहां जानिए डिटेल

देर रात शिक्षिका के घर से निकला SDM निलंबित, महिला टीचर भी सस्पेंड, आचरण का माना दोषी

महिला लेक्चरर के ट्रांसफर पर बवाल, प्रिंसिपल ने लिखित में की टिप्पणी; मंत्री सुभाष गर्ग के कहने पर नहीं कराया ज्वॉइन