रेलवे महिला हाकी चैंपियनशिप पर उत्तर रेलवे नई दिल्ली का कब्जा, मध्य रेलवे मुंबई को 2-1 से हराया

कपूरथला 

पंजाब की  रेल कोच फैक्ट्री (RCF) कपूरथला के सिथेटिक हाकी स्टेडियम में सम्पन्न 42वीं आल इंडिया इंटर रेलवे महिला हाकी चैपियनशिप पर उत्तर रेलवे नई दिल्ली ने कब्जा कर लिया। उसने फ़ाइनल में पिछली विजेता रेलवे मुंबई को 2-1 से हरा कर यह चैपियनशिप जीती। वहीं मेजबान RCF कपूरथला ने उत्तर मध्य रेलवे प्रयाग को 5- 2 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

फाइनल में बेहद कड़ा मुकाबला देखने को मिला। दूसरे क्वार्टर के समाप्त होने से पांच मिनट पहले उत्तर रेलवे की कप्तान प्रियंका वानखेडे ने फील्ड गोल कर टीम का खाता खोला। तीसरे क्वार्टर में मध्य रेलवे की कप्तान मोनिका ने फील्ड गोल करके स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद दोनों टीमों ने गोल करने के कई प्रयास किए, मगर सफल न हो सके। मैच समाप्त होने से सिर्फ तीन मिनट पहले उत्तर रेलवे की कप्तान प्रियंका वानखेड़े ने एक और गोल करके स्कोर को 2-1 कर अपनी टीम को चैंपियन बना दिया। उत्तर रेलवे की मनीषा को प्लेयर आफ दी मैच से नवाजा गया।

प्रयाग की टीम को हरा आरसीएफ तीसरे स्थान पर रही
इससे पहले तीसरे और चौथे स्थान के लिए हुए मैच में RCF कपूरथला ने उत्तर मध्य रेलवे प्रयाग की टीम को 5-2 से हराया। पहले क्वार्टर के 12 मिनट में RCF की तरफ से ओलंपियन लालरे सियामी ने फील्ड गोल कर खाता खोला। दूसरे क्वार्टर के आखिरी मिनट में RCF की फारवर्ड खिलाड़ी अनु ने बढ़त को 2-0 कर दिया। तीसरे क्वार्टर में RCF की तरफ से किरणदीप कौर और अनु ने एक-एक गोल किया जबकि प्रयाग की टीम की तरफ से ओलंपियन गुरजीत कौर और करिश्मा यादव ने एक-एक गोल किया। RCF की अनु ने 53वें मिनट में एक और फील्ड गोल करके स्कोर को 5-2 कर मैच को जीत लिया।

इस अवसर पर आरसीएफ खेल संघ के सभी पदाधिकारी, आरसीएफ महिला कल्याण संगठन की सदस्य, आरसीएफ के अधिकारी, आरसीएफ खेल संघ के सभी सदस्य, यूनियन और संगठनों के सदस्य, टूर्नामेंट डायरेक्टर और सभी आयोजक, सभी खेलों से जुड़े भूतपूर्व और वर्तमान खिलाड़ी, आरसीएफ परिवार के सदस्य मौजूद थे।

RCF के महाप्रबंधक ने किया सम्मानित
RCF के महाप्रबंधक अशेष अग्रवाल ने टीमों को पुरस्कार दिए। आरसीएफ की खिलाडी अन्नू को चैंपियनशिप का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी घोषित गया। इस अवसर पर  अग्रवाल ने कहा कि आरसीएफ की भूमि में रियो ओलंपिक्स और टोक्यो ओलंपिक्स के सितारों को खेलते हुए देखने का अवसर मिला है।

सिक्स साइड हाकी के लिए सिथेटिक टर्फ
अग्रवाल ने बताया कि बीते कुछ वर्षों से आल इंडिया रेलवे पुरुष और महिला हाकी चैंपियनशिप रेल कोच फैक्ट्री में करवाई जा रही है। यह सब आरसीएफ की ओर से बेहतरीन और सर्वोत्तम खेल सुविधा प्रदान करने के कारण है। अब स्टेडियम में सिक्स साइड हाकी के लिए सिथेटिक टर्फ बिछाई जा रही है और फ्लड लाइट्स लगने का काम भी जल्द शुरू होगा।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?