क्रिकेट में ‘पॉलिटिक्स; RCA में बवाल, अध्यक्ष वैभव गहलोत ने दिया इस्तीफा | जानिए वजह

जयपुर 

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) में बवाल खड़ा हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे और एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही RCA नए अध्यक्ष को लेकर हलचल तेज हो गई। मन जा रहा है कि अब चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह आरसीए के नए अध्यक्ष हो सकते हैं।

Gyanvapi Case: HC ने खारिज की मुस्लिम पक्ष की याचिका, ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में पूजा पर नहीं लगाई रोक | जानिए पूरा मामला

वैभव गहलोत ने अविश्वास प्रस्ताव आने पर RCA केअध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है। गहलोत ने कहा कि, ‘अब मुझे निशाना बनाकर आरसीए में अविश्वास का माहौल बनाने की कोशिश शुरू कर दी गई है। इससे राज्य में क्रिकेट का सकारात्मक माहौल खराब होने की आशंका है। ऐसे में यह मेरे लिए असहनीय है कि राज्य में आईपीएल मैचों पर कोई संकट आए या क्रिकेट को नुकसान हो, इसलिए राज्य के क्रिकेट और क्रिकेट खिलाड़ियों को इस स्थिति से बचाने के लिए मैं स्वेच्छा से आरसीए के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं।’

बताया जा रहा है कि वैभव गहलोत के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 29 जिला सचिव ने हस्ताक्षर किए हैं। वैभव गहलोत के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने में धनंजय सिंह की अहम भूमिका सामने आ रही है। वैभव गहलोत ने कहा कि उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। वह क्रिकेट हित में हमेशा काम करते रहेंगे। उन्होंने आरसीए की बेहतरी के लिए हमेशा काम किया है।

माना जा रहा है कि नागौर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष धनंजय सिंह या फिर मुकेश शाह कार्यवाहक अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के बेटे हैं

आपको बता दें कि 22 फरवरी को ही आरसीए और खेल परिषद के बीच का एमओयू समाप्त हो गया था जिसके बाद 23 फरवरी को खेल परिषद ने एसएमएस स्टेडियम से आरसीए को बेदखल कर दिया। आरसीए के ऑफिस को सील कर दिया। साथ ही एसएमएस स्टेडियम के हिस्से से आरसीए का कब्जा भी हटा दिया। साथ ही आरसीए की ओर से संचालित होटल भी छीन लिया था। इस कार्रवाई के दौरान आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत, उनकी पत्नी और बेटी भी आरसीए दफ्तर में मौजूद थे। खेल परिषद की कार्रवाई के दौरान तीनों को दफ्तर छोड़कर घर लौटना पड़ा था।

इसके बाद पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने खेल परिषद की इस कार्रवाई को राजनैतिक द्वैषता से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि अगर एमओयू समाप्त होना ही वजह थी। तब भी यह यकायक तालेबंदी के बजाय कानूनी कार्रवाई की जा सकती थी। गहलोत ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से राजस्थान के खेल संघों पर राष्ट्रीय संस्थाओं का भरोसा कम होगा।

नई हवा’ की  खबरें अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप इस नंबर पर ख़बरें भी भेज सकते हैं। 

Gyanvapi Case: HC ने खारिज की मुस्लिम पक्ष की याचिका, ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में पूजा पर नहीं लगाई रोक | जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश में बन गई बात  कांग्रेस-सपा गठबंधन पर लगी मुहर | जानें किन सीटों पर हुआ समझौता

30 दिनों के अंदर 26 फीसदी तक मिल सकता है रिटर्न, ये 4 शेयर दिखाएंगे अपना जलवा

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें