पटना में आठ लाख की घूस लेते हुए रंगे हाथों दबोचा हाईकोर्ट का एग्‍जीक्‍यूटिव इंजीनियर

पटना 

बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को सुबह-सुबह निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने एक हाईकोर्ट के एक घूसखोर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को आठ लाख रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। उसने यह रिश्वत बिल पास करने के नाम पर मांगी थी।

गिरफ्तार एग्जीक्यूटिव इंजीनियर का नाम राजेश कुमार है। वह  भवन निर्माण विभाग में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर हैऔर वर्तमान में उसकी पोस्टिंग पटना हाई कोर्ट में है। इंजीनियर को पटना की कंकड़बाग कालोनी के पास नूतन अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया। कंकड़बाग के नूतन टावर में उसके 2 फ्लैट बताए गए। पहले फ्लोर पर 109 और 4th फ्लोर पर 410 नं. इनका फ्लैट है। यहीं से इन्हें एक ठेकेदार से 8 लाख रुपए का घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। इंजीनियर के खिलाफ  निगरानी मुख्यालय में एक ठेकेदार ने एक परिवाद दिया था कि ‘ठेके पर सरकारी काम पूरा करने के बाद भी उसका बिल क्लियर नहीं हो रहा था। इसके लिए एग्जीक्यूटिव इंजीनियर रिश्वत मांग रहे हैं।’

इसके बाद निगरानी मुख्यालय ने DSP सुरेंद्र कुमार महुआर को जांच कर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर निगरानी की टीम ने राजेश कुमार  को घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी की टीम इनके फ्लैट को खंगाल रही है। अब तक इनके फ्लैट से काफी ज्वेलरी और बहुत कुछ मिला है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?